भारत के Top 10 Tech YouTube Channel (2022)

अन्य देशो के साथ इंडिया में भी विडियो ब्लॉग्गिंग का चलन बढता जा रहा है, इंडिया में 2015 में YouTube विडियो देखने वालो की संख्या बहुत कम थी, पर अब You Tube विडियो देखने वालो की संख्या में काफी ज्यादा बढोतरी हुई है। YouTube पर आप जो चाहे वो देख सकते है।

top 10 tech youtube channel

YouTube पर बहुत सरे YouTuber है तो एसे में आपका यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है की आप You Tube पर किसको फॉलो करे| इसके साथ ही अगर आपने YouTube की दुनिया मे अभी कदम ही रखा है तो आपको यह जानने में बहुत ज्यादा दिक्कत होगी की आपको किन You Tuber को फॉलो करना चाहिए।

इसी बात को धयान में रखकर मेने आपको इस पोस्ट में Top 10 Indian Tech YouTube Channel के बारे में बयाता है, जिससे आपको ये जानने में बहुत ज्यादा हेल्प होगी की आपको You tube पर किसकी विडियो देखनी चाहिए| यहाँ मेने Top 10 Indian Tech YouTube Channel को उनके subscribers के आधार पर नही बल्कि वो कितने पोपुलर है और अपने Content में कितनी वैल्यू ऐड करते है इस आधार पर सेलेक्ट किया है

भारत के Top 10 Tech YouTube Channel

क्या आप भारत के Top 10 Tech YouTube Channel के बारे में जानते है। आज की Post में हम जानेंगे कि भारत के Top 10 Tech Youtubers कौन है, तथा उनके कितने सब्सक्राइबर है?

आज के समय में हमे कोई भी Product खरीदना हो हम उसका Review YouTube पर जरूर देखते है। बहुत से चैनल है तो Tech Videos बनाते है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि हम किसे Follow करे और किसे नही। 

यहाँ मेने Top 10 Indian Tech YouTube Channel को उनके Subscribers के आधार पर नही बल्कि वो कितने Popular है और अपने Content में कितनी वैल्यू ऐड करते है इस आधार पर सेलेक्ट किया है। यदि आप YouTube Thumbnail Download करना चाहते हो तो इस Tool से कर सकते हो।

1. Trakin Tech – Arun Prabhudesai

Trakin Tech YouTube Channel की Videos तो आपने देखी ही होगी, Arun Prabhudesai इस चैनल के Owner तथा Founder है। इन्होंने YouTube पर अपनी Journey 2011 में Trakin Tech नाम के YouTube Channel से Start की थी।

Trakin Tech Channel पर Arun Gadgets Review करते है। Trakin Tech YouTube Channel पर अभी 9 मिलियन से अधिक Subscribers है।

इस Channel पर आपको Mobile Review, Earphone Review, Tv Review, Top 10 आदि प्रकार की Videos देखने को मिलती है। 

शुरुआत में Arun Prabhudesai Blogging करते थे, बाद में उन्होंने Trakin Tech YouTube Channel बनाया। जब यह चैनल अच्छा चलने लगा तो Arun ने और भी Channel बनाए।

Trakin Tech Marathi- Arun महाराष्ट्र के पुणे से है अतः इनकी Mother Tongue Marathi है। इन्होंने मराठी Language में भी एक चैनल को 2018 में Start किया था। जिस पर अभी 489K Subscribers है। मराठी लोगो द्वारा इसे काफी पसंद किया जाता है। इस चैनल पर भी Arun Tech Related Videos डालते है। 

Trakin Tech English- इस Channel को Arun ने 2017 में Start किया था। इस चैनल पर Arun Review, Tips & Tricks तथा Tech News के बारे में Video बनाते है। इस चैनल पर अभी 258K Subscribers है। 

Trakin Shorts- इस चैनल को 7 अप्रैल 2021 को बनाया गया था। इस पर Behind The Scene तथा Tech Facts, News आदि प्रकार की Short Videos डाली जाती है। इस चैनल पर 1 मिलियन से अधिक Subscribers है।

Trakin Auto- यह चैनल जनवरी 2021 में बनाया  गया था। इसमें Arun Cars के बारे में बताते है, Upcoming Cars, Car Review आदि Video डालते है। इस Channel पर 353K Subscribers है। 

यह बस चैनल ही नही अब Trakin Brands बन चुका है। चलिए अब बात करते है दूसरे Tech YouTuber के बारे में।


2. Technical Guruji:- Gaurav Chaudhary

अगर किसी भारतीय Tech Channel के सबसे ज्यादा Subscribers है तो वह Technical Guruji के है। Technical Guruji चैनल के Owner तथा Founder Gaurav Chaudhary है।

इन्होंने 2015 में इस चैनल को Start किया था। इस चैनल पर Gadgets Review, Tech News आदि Videos डाली जाती है। Technical Guruji चैनल के 21 मिलियन से अधिक Subscribers है। 

Gaurav Chaudhary का उन्ही के नाम से एक और चैनल है जहां वह Vlogs Upload करते हैं, इस Channel पर 5 मिलियन से अधिक Subscribers है। Gaurav Chaudhary का एक और चैनल TG Shorts Channel है, जहां पर वह Short Videos Upload करते हैं।

Overview

Channel Name – Technical Guruji

Name – Gaurav Chaudhary

Channel Was Started In -18 Oct 2015

Subscribers – 22+ Million

Language – Hindi

DOB – 5 September 1988

Full-Time Youtuber – No

Location – Dubai


3. Technology Gyan:- Manoj Saru

Computer Tricks And Android Tricks में अगर आप जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह चैनल Best रहेगा इस Channel पर आपको Tips And Tricks के अलावा Unboxing, Review तथा Tutorial तथा Technology से जुड़ी Videos  देखने को मिल जायेगी। 

Technology Gyan Channel को 2015 में बनाया गया था। इस चैनल पर 9 मिलियन से अधिक Subscribers है, तथा Views की बात करे तो इस Channel पर Total Views 685,406,508 है।

आप सोच रहे होगे की Technology Gyan Channel के मालिक कौन है, Technology Gyan के मालिक और Founder Manoj Saru है। इनका जन्म Delhi में हुआ था। इनका Manoj Saru नाम से एक और चैनल है जहां पर वह Shorts डालते है इस Channel पर उनके अभी 638K Subscribers है।

Overview

Channel Name – Technology Gyan

Name – Manoj Saru

Channel Was Started In -17 Nov 2015

Subscribers – 9 + Million

Language – Hindi

DOB – 18 April 1994

Location – Delhi


4. Technical Sagar:-  Abhishek Sagar

Technical Sagar YouTube Channel पर आपको Cyber Security, Hacking, Tech Facts, Dark Web तथा Internet से रिलेटेड Videos देखने को मिलती है। यहां पर आपको Internet पर चल रहे Fraud, Scam आदि बहुत सी बातों के बारे में आपको बताते है।

बहुत ही कम YouTube Channel है जो इस प्रकार का Content बनाता हो। अगर आप Internet का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो आपको यह Channel जरूर Checkout करना चाहिए। यहां आपको Internet के Dark Secret के बारे में भी बताया गया है। 

अन्य Channal सिर्फ Review और Tips आदि पर Video बनाते है लेकिन Technical Sagar Channel पर आपको बहुत ही Valuable Content मिलता है। यह एक Real Tech Channel है।

Technical Sagar YouTube Channel को 2014 में बनाया गया था। इसके मालिक तथा Founder Abhishek Sagar है, जो की एक White Hat Ethical Hacker है। अगर आप Hacking सीखना चाहते है तो इनके Course भी खरीद सकते है। 

हम आपको कोई भी Course खरीदने को Recommend नही करते है YouTube पर बहुत सारी Videos है जहां आप Free में Hacking सीख सकते हैं।

Overview

Channel Name – Technical Sagar

Name – Abhishek Sagar

Channel Was Started In – Dec 20, 2014

Subscribers – 2+ Million

Language – Hindi

Location – Delhi


5. Geekyranjit:- Ranjit Kumar

Top 10 Indian Tech YouTube Channel की लिस्ट में बहुत पुराना नाम Ranjit Kumar का आता है। ये अपने चैनल Geekyranjit पर Smartphone Review, New Smartphone Unboxing, Gadgets Review, Electronic Products Review and unboxing के साथ-साथ Android Tips and Tricks भी बताते है| 

Ranjit अपने चैनल पर English में Videos डालते है। इन्होने अपना Channel तब Start कर दिया था जब YouTube पर Monetization Policy भी नहीं आई थी। Ranjit Kumar के Geekyranjit Channel पर 3 मिलियन से अधिक Subscribers हैं। 

Ranjit Kumar का Geekyranjit In Hindi नाम से एक और YouTube Channel चलाते है, जहां वह हिंदी में Videos Upload करते है। इस Channel को 2016 में बनाया गया था तथा इस चैनल पर 559K Subscribers है। इस पर भी Gadget Review, Unboxing आदि प्रकार की विडियोज डाली जाती है।

पिछले कुछ महीनो से Ranjit Kumar ने Geekyranjit In Hindi पर Videos Upload नही की है। वह अभी English Channel पर ही Videos Upload करते है।

Overview

Channel Name – Geekyranjit

Name – Ranjit Kumar

Channel Was Started In – Jan 6, 2011

Subscribers – 3+ Million

Language – English

Location – Hyderabad


6. Techno Ruhez: – Ruhez Amrelia

Techno Ruhez Channel पर भी आपको Daily Tech News के साथ साथ Smartphone Review, Unboxing, Gadgets Review आदि प्रकार की Videos देखने को मिलती है। इस Channel पर इनके 3 मिलियन से अधिक Subscribers है। 

Ruhez Amrelia दो और चैनल चलाते है, Techno Ruhez Shorts जहां वह Shorts Videos डालते है और Ruhez Amrelia जहां वह Unboxing Related Videos डालते है, लेकिन कुछ महीनो से वह इस चैनल पर Active नही है। 

Ruhez YouTube के साथ साथ Blogging भी करते है उनका एक Blog भी है जहां वह Daily Tech News के साथ साथ टेक्नोलॉजी और internet से जुड़े अपडेट भी देते है।

Overview

Channel Name – Techno Ruhez 

Name – Ruhez Amrelia

Channel Was Started In – Jan 8, 2015

Subscribers – 3+ Million

Language – Hindi 

Location – Mumbai


7. Tech Burner:- Shlok Srivastava

Shlok ने अपना चैनल 2014 में बनाया था। अभी Tech Burner Channel पर 6 मिलियन से अधिक Subscribers है। इस Channel पर रिव्यूज, तथा Gadgets के बारे में आपको बताया जाता है। Shlok अपने Channel Tech Burner पर काफी Funny Way में आपके साथ Technology की जानकारी शेयर करते है। आप कभी भी उनकी Videos देखकर बोर नही होगे। 

Shlok ने अपना YouTube Channel तो Grow किया ही साथ ही वह अन्य तरीको से भी पैसे कमाते है। 

Burner Medial का Office काफी बड़ा है जहां से वह अपने Channel तथा Social Media को मैनेज करते हैं। 

Shlok का एक और Personal Channel है जहां पर वह अपने Lifestyle, Vlogs तथा Podcast आदि Upload करते है। इस चैनल पर इनके अभी 393K Subscribers है। इस Channel को 2014 में बनाया गया था। अगर आपको टेक्नोलॉजी में Interest है, और आपको Gadgets पसंद है तो आप यह Channel चेकआउट कर सकते है।

Overview

Channel Name – Tech Burner

Name – Shlok Shrivastava

Channel Was Started In – 26 Sep, 2014

Subscribers – 6+ Million

Language – Hindi 

Location – Delhi 


8. IT Creators:- Tuplu

IT Creators Channel पर भी आपको Gadgets की Unboxing तथा Review देखने को मिलेंगे। यहां आपको तरह तरह के Tips And Tricks भी बताए जाते है। इस Channel के Owner Tuplu है, इन्होंने यह Channel 2016 में बनाया था। इस Channel के YouTube पर 5 मिलियन से अधिक Subscribers है।

Tuplu एक और Channel भी चलाते है। जिस पर पहले उन्होंने कुछ Videos Upload की थी, लेकिन अभी डिलीट कर दी है। 

Overview

Channel Name – IT Creators

Name – Tuplu

Channel Was Started In – 3 Sep, 2016

Subscribers – 5+ Million

Language – Hindi 

Location – Kolkata


9. Technical boss:- Dk Saini

Technical Boss Channel के Owner DK Saini है, इन्होंने यह Channel 2017 में Start किया था। इस Channel पर वह Mobile से Related Tips And Tricks बताते है। 

Technical Boss Channel पर अभी 4 मिलियन से अधिक Subscribers है। अगर आपको Mobile से Related Tips And Tricks जानना है तो आपको यह चैनल जरूर चेक करना चाहिए। 

Overview

Channel Name – Technical Boss

Name – Dk Saini

Channel Was Started In – 2 Jan, 2017

Subscribers – 4+ Million

Language – Hindi 

Location – Haryana 


10. My Smart Support:- Dharmendra

My Smart Support Youtube Channel पर आपको Youtube, Adsense, Web Development, App Development के बारे में विडियो मिलती है। YouTube पर My Smart Support चैनल काफी पुराना है। इसे 2012 में बनाया गया था।

यहां आपको Unboxing, Review से Related Videos भी देखने को मिलती है। Mobile से Related Tips And Tricks भी आपको बताए जाती है। इनका एक Personal Channel भी है, जहां पर वे Vlogs Upload करते है।

Name – Dharmendra

Channel Name – My smart Support

Channel Started – Jul 26, 2012

Subscribers – 1+ Million

Language – Hindi

Location – Patna Bihar

यहां आपने भारत के Top 10 Tech YouTube Channel के बारे में जाना और भी कई Tech Channel है, जो YouTube पर काफी अच्छी Videos डालते है। 


सारांश

India में बहुत सारे tech YouTuber है और उनके Subscribes भी काफी अच्छे है, पर केवल Subscribes होने से आप उनके कंटेंट को Judge नही कर सकते। यदि इस Top 10 Indian Tech Youtube Channel की लिस्ट में आपका कोई पसंदीदा Youtuber रह गया और आपको लगता है की उन्हें भी इस Top 10 Indian Tech YouTube Channel की लिस्ट में सामिल करना चाहिये तो आप Comment कर अपनी राय दे सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here