YouTube से MP3 Download कैसे करें; MP3 Song Download YouTube

YouTube दुनिया में गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां हमें लगभग हर तरह की वीडियो देखने को मिलती है, YouTube पर आपको सभी तरह के पुराने और नए Songs मिल जाते है। इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानोगे की कैसे YouTube से MP3 Songs Download कर सकते है और क्या यह क़ानूनी रूप से सही है।

YouTube 
से MP3 Songs Download कैसे करे

YouTube को सन 2005 में बनाया गया था बाद में Google ने इसे खरीद लिया जिसके बाद अच्छे क्रिएटर की मदद से यूट्यूब में काफी तरक्की की, आज हर किसी के स्मार्टफोन में YouTube जरुरु Install होता है, हलाकि YouTube को लोग अपनी जरुरत के हिसाब से यूज़ करते है।

कुछ लोग इसे केवल Songs सुनने और न्यूज़ देखने इस्तेमाल करते है वही कुछ लोग मूवीज देखने के लिए पर सच बात तो ये है की आप YouTube से बहुत कुछ सिख सकते हो, यहाँ हर तरह का कंटेंट अवेलेबल है।

YouTube से MP3 गाने डाउनलोड कैसे करे

जब से इंडिया में Jio आया है तब से लोगो का इंटरनेट यूज़ करने का तरीका ही बदल गया, पहले लोग अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर में बहुत से गाने और मूवीज डाउनलोड करके रखते थे जिसे वो जब चाहे देख सकते थे, उस समय हमें दुसरो से ही गाने और मूवीज लेनी होती थी, इंटरनेट को केवल कुछ जरुरी काम या चैटिंग के लिए ही यूज़ किया जाता था।

हालांकि आज नहीं लोग गाने Online सुनने की बजाय अपने फ़ोन की गैलरी करके रखना चाहते है और ये ब्लॉग पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है। यदि आप ऑनलाइन गाने सुनना चाहते है तो Spotify, Gaana, JioSaavan जैसे कई प्लेटफार्म है जहाँ आप ऑनलाइन कोई भी गाना सुन सकते हो और कुछ एप्प आपको गाने Download करने का फीचर भी देती है

YouTube से गाने डाउनलोड करने का सबसे अच्छा और सरल तरीका YouTube Video Downloader है, ये ऐसी वेबसाइट या प्लेटफार्म होते है जहां आप किसी भी YouTube वीडियो का URL डालकर उसे डाउनलोड कर सकते हो, यहाँ आपको अलग अलग फॉर्मेट भी मिलते है जैसे की Full HD, HD, MP4 और MP3.

वैसे तो YouTube से MP3 Songs Download करने के लिए बहुत सारि वेबसाइट है लेकिन मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में सबसे अच्छी वेबसाइटो के बारे में बताउगा, सभी वेबसाइट पर गाने डाउनलोड करने का तरीका एक जैसे ही रहेगा, आपको बस उस वीडियो गाने का URL कॉपी करना है। निचे आपको स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

YouTube से MP3 Songs Download (Step By Step)

यह सबसे आसान तरीका है, यहाँ मैं आपको मोबाइल में गाने डाउनलोड करना बताउगा, हालांकि कंप्यूटर में भी आप इसी तरह से Songs Download कर सकते है।

1) गाना सर्च करके URL Copy करना – पहली स्टेप में आपको YouTube App में जाकर वो गाना सर्च करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो, जैसे मैं सलमान खान का भाई भाई गाना डाउनलोड करना चाहता हु। गाने पर क्लिक करने के बाद Like और Dislike बटन के ठीक आगे गाने को Share करने का ऑप्शन है।

YouTube Se MP3 Songs Download

आप जैसे ही Share के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने बहुत सारी जगह गाने को शेयर करने का ऑप्शन आ जाता है, यहाँ आपको सबसे पहले Copy URL का भी ऑप्शन मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है जिससे उस गाने का URL Copy हो जायेगा।

2) MP3 Downloader वेबसाइट पर जाकर URL Paste करना – दूसरी स्टेप में आपको Google Chrome ब्राउज़र में जाना है और यहाँ क्लिक करके इस वेबसाइट को ओपन करना है – getindevice.com. वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको उस URL को Paste करना है।

YouTube Se MP3 Songs Download

URL Paste करने के लिए आपको कुछ 1-2 सेकंड स्क्रीन पर टप करके रखना है जिसके तुरंत बाद आपके सामने Paste करने का ऑप्शन आ जाता है।

3) MP3 में Convert करके Download करना – अब आपके सामने Convert का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करके आपको Download के बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Download के बटन पर क्लिक करोगे आपका MP3 गाना Download होना स्टार्ट हो जायेगा।

YouTube Se MP3 Songs Download

डाउनलोड हुए गाने को आप फाइल मैनेजर या फिर Phone के डिफ़ॉल्ट Music App में जाकर Play कर सकते हो।


YouTube से MP3 गाने डाउनलोड करने की वेबसाइट

यहाँ आपने केवल एक वेबसाइट पर YouTube से गाना Download करना सीखा है, बहुत बार ऐसा होता है की ये वेबसाइट काम नहीं करती या बंद कर दी जाती है, इसके लिए आपको में यहाँ कुछ अच्छी वेबसाइटो की लिस्ट दे रहा हु, इन पर भी गाना उसी तरीके से Download किया जाता है जैसे आपने ऊपर सीखा।


क्या YouTube से Video या MP3 Songs Download करना अपराध है?

बहुत से लोगो को लगता है की हम ऑनलाइन बिना किसी परमिशन के कुछ भी कर सकते हो, लेकिन ऐसा नहीं है यहाँ भी हर एक चीज के लिए परमिशन लेनी होती है, ऑनलाइन हर प्लेटफार्म के अपने अलग अलग रूल होते है। YouTube ऐसे किसी भी प्लेटफार्म को सपोर्ट और पसंद नहीं करता जो उसके प्लेटफार्म से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

यही कारन है की आपको Google Play Store ऐसी कोई भी App नहीं मिलेगी जिससे आप YouTube Video या गाने Download कर सकते हो। YouTube यही चाहता है की आप केवल उसके प्लेटफार्म पर वीडियो डाउनलोड करे और देखे।

अब बात करते है की क्या YouTube से वीडियो या गाने डाउनलोड करना अपराध है? तो इसका सीधा सा उत्तर है, है भी और नहीं भी, क्यों ये डिपेंड करता है की आप क्या डाउनलोड कर रहे हो, क्यों डाउनलोड कर रहे हो, और Download करने के बाद उस कंटेंट का यूज़ कहा करने वाले हो।

अगर कुछ सीरियस मैटर होगा तो YouTube जो की Google की कंपनी है उसे ऐसे सभी प्लेटफार्म को बंद करवाना होगा जो वीडियो डाउनलोड करने का फीचर उपलब्ध करवाते है।


निष्कर्ष

YouTube से Songs Download करने का प्रोसेस काफी आसान है आपको बस सही प्रोसेस और प्लेटफार्म का पता होना जरुरी है, अपने फ़ोन की गैलरी में गाने डाउनलोड का का सबका अलग कारण है पर आज से समय में Music सुनने का सबसे अच्छा तरीका Music Streaming प्लेटफार्म ही है। आप अपने सवाल कमेंट करके पूछ सकते हो।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here