Aadhar Card Customer Care का Number क्या है

आधार कार्ड खुद की पहचान बताने के लिए सबसे पॉवरफुल डॉक्यूमेंट है, आधार कार्ड में आपकी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध होती है, जैसे की आपका नाम, पता, उम्र, आपकी आँखों का रेटिना स्कैन और फिंगरप्रिंट। ये सब जानकारी UIDAI द्वारा एक सिक्योर सर्वर पर स्टोर की जाती है।

Aadhar Card Customer Care Number

UIDAI का पूरा नाम है Unique Identification Authority of India, इसका कहना है की Aadhar दुनिया में सबसे बड़ा बायोमेट्रिक प्रोग्राम है। UIDAI आधार धारको को काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है जैसे की Online Aadhar Card Download करना या फिर ऑनलाइन Aadhar Card को Update करना आदि।

इस ब्लॉग पोस्ट में आपको आधार कार्ड कस्टमर केयर से कॉन्टेक्ट करने के सभी तरीके बताये गए है, जिनमे Aadhar Card Toll-Free Number – 1947 सबसे सरल और फ़ास्ट तरीका है|

कुछ समय पहले तक Aadhar Card Customer Care से कॉन्टेक्ट करने के आपके पास कई नंबर थे, ये नंबर अलग अलग स्टेट के लिए अलग अलग थे, पर आज के समय में ऐसा नहीं है। UIDAI ने अब Aadhar Helpline के लिए अब केवल एक ही नंबर रखा है जो 1947 है।


आधार कार्ड कस्टमर केयर का नंबर व मुख्यालय

आधार कार्ड कस्टमर केयर से कॉन्टेक्ट करने का सबसे अच्छा तरीका तो 1947 Toll-Free Number ही है पर कई बार आपको E-Mail से भी कॉन्टेक्ट करना पड़ सकता है। आप इस नंबर का इस्तेमाल Complaint करने के लिए भी कर सकते है।

यूआईडीएआई का मुख्यालय नई दिल्ली में है। आप अपने सवालों के जवाब पाने के लिए सीधे यूआईडीएआई को एक लेटर लिख सकते हैं:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
भारत सरकार
तीसरी मंजिल, टॉवर II, जीवन भारती बिल्डिंग,
कनॉट सर्कस, नई दिल्ली – 110001
फोन: 011-23466899

Aadhar Help Centre आपकी क्या मदद कर सकता है?

Aadhar Card Customer Care Number – 1947 पर कॉल करके आप Aadhar संबंधित काफी सारी जानकारी ले सकते है जिनमे जो सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है वो –

  • आप आधार केयर में फ़ोन करके आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते है, यदि आपका Aadhar Card Generate हो गया होगा तो आप इसे खुद से Online Aadhar Download कर सकते है।
  • यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप अपने पुराने आधार कार्ड की कॉपी किस तरीके से निकाल सकते है इस बारे में जानकारी मिलती है।
  • आधार कार्ड में आपने कोई बदलाव करवाया है या फिर आपने खुद से ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट करने पर उसके स्टेटस के बारे में जानकारी।
  • यदि आपके आधार कार्ड में कोई जानकारी गलत लिखी गई है इस विषय से संबंधित जानकारी मिलती है।

इसके अलावा भी आपको काफी सारी जानकारी Aadhar Customer Care उपलब्ध करवाता है|



निष्कर्ष

यहाँ आपने Aadhar Customer Care Number के बारे में जानकारी ली, उम्मीद है आपको इसे समझने में कोई भी दिक्कत नहीं हुए होगी। UIDAI आपको Online काफी सारी सुविधा उपलब्ध करवाता है, जिससे आधार कार्ड का यूज़ और इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो पा रहा है। यदि आपका कोई सवाल या इस प्लेटफार्म को और बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव हो तो कमेंट करके हम तक जरूर पहुँचाये।

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

17 COMMENTS

  1. Sir mene 2015 me adhar banya tha lekin us same koi kagaj nahi Mila
    Na adhar Ghar par aaya
    Phir mene new adhar banaya2020 me
    Sir jab me download kar raha hu to
    Dublicet candate likh raha hai Kya karu

    • हैलो सोनू,
      आप आधार कार्ड कस्टमर केयर से बात करो वो आपको बता देंगे आपके साथ ये प्रॉब्लम क्यू हो रही है।

  2. Sir Mera adhar n bna h Mai banvane gya to usne banaya to per 2month ho gye av n aya adhar Kendra Vale ka kahna h ki apka bn Chuka h per aisa n h please help me.

  3. मैं अपने आधार में DOB सुधार करने के लिए नामांकन एक महीना पहले करवाया जाँच करने पर बाताता है कि आपका एनरोलमेंट परोसेस में है बहुत दिन हो गया । जबकि एक सप्ताह में ही मेसेज आ जाता बिलंव का कारण क्या है कृपया सलाह दे। एवं इसका क्या उपाय है।

    • आप आधार कार्ड कस्टमर केयर में कॉल करके पता करे वह से आपको बेहतर जानकारी मिलेगी

  4. Aadar card me v kisi mantri aur paiso walo kaaadar prof le ke jana jaldi ho jayegi subh 6bje se line me khare rahe no 530me aaya aur jiski pahcan h wo 1bje aaye naam bta ke ho gya

  5. sir mera adhar card me date of birth phle shi pdi thi mo no update krane gye phir date of glti se change kr diye ab sir o lkaise shi hogi jab adhar card customer care me bat kiye to bole ab nhi shi hogi sir pls koi upay btaye
    8787010613

    • डेट ऑफ़ बर्थ बिना किसी प्रूफ के चेंज नहीं होती, आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके देखो, जिसमे आपको पता चल जायेगा की आपकी DOB चेंज हुई है या नहीं। इसके अलावा अगर चेंज हो गई है तो आप उसे वापिस चेंज करवा सकते है,आपको अपना कोई भी Date of Birth सर्टिफिकेट लेकर आधार सेंटर जाना है।

  6. SIR ADHAR CARD BANWAYA THA BUT USKI RECIEPT GUM GAI HAME UID NUMBER BHI PATA NAHI HAI PLEASE HAME URGENT JARURAT HAI PLEASE CONTACT ME AT 9770384143

    • Rohit अपने जहा से आधार कार्ड बनवाया था या फिर किसी भी नजदीकी आधार सेंटर जाकर बड़ी ही आसानी से आप अपने आधार के बारे में जान सकते हो, वहा वो लोग आपका फंगरप्रिंट स्कैन करेंगे और आपकी सारि डिटेल उनकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी, ये बात अलग है की आधार सेंटर वाले को इस फीचर का पता ही न हो और वो आपको मना कर दे।

    • आधार कार्ड लाइफ में एक बार ही बनता है, और आपका भी बन गया होगा, आप चेक कर सकते हो और ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here