Mobile से Aadhar Card कैसे निकाले या Download करें

Aadhar Card हमारी पहचान का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और इसे हम लगभग हर जगह यूज़ कर सकते है| यदि कभी आपका Aadhar Card खो जाता है या फिर जरुरत के समय आपके पास नहीं होता तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है| यहाँ आप यही सीखेंगे की Online Aadhar Card Download कैसे करे।

Aadhar Card Download Kaise Kare

इस ब्लॉगपोस्ट में आप वो सारे तरीके जानोगे जिससे Aadhar Card Download किया जा सकता है| ये पोस्ट इस संसार में Online Aadhar Card निकालने के बारे में सबसे अच्छा, सरल और पूर्ण जानकारी के साथ है|

Aadhaar क्या है?  Aadhaar Number या आधार कार्ड एक 12 अंको का नंबर होता है जिसे UID (Unique Identity Number) बोला जाता है, इसमें इंडियन लोगो का Biometric और Demographic डाटा होता है, यह डाटा UIDAI द्वारा कलेक्ट किया जाता है| UIDAI (Unique Identification Authority of India ) को जनवरी 2009 में बनाया गया|

Aadhar Card Download करने के तरीके

आधार कार्ड को Mobile और PC में Download करने का तरीका बिलकुल एक जैसा है, बस फर्क सिर्फ इतना है की मोबाइल में आपको Text छोटे दिखते है| आपको समझने में कोई दिक्क़त ना हो इसलिए मैं आपको Computer में आधार Card Download करने के बारे में बता रहा हु|

Aadhar Card आप तीन तरीको से डाउनलोड कर सकते हो

किसी भी माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका एक जैसा है, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है जिस माध्यम से आप Aadhaar Card Download कर रहे हो| जैसे की Aadhar Number, EID या VID.

पहला तरीका  – Aadhar Number जिसे UID Number भी बोलते है, ये आपको आधार कार्ड पूरी तरह बन जाने के बाद मिलता है| ये 12 अंको का कुछ इस तरह का होता है – 8656-6789-3465

दूसरा तरीका  – EID नंबर जिसे Enrollment Number भी बोला जाता है, ये आपको तब मिलता है जब आप Aadhar Card नया बनाने के लिए Apply करते है, यह आपको अपनी स्लिप पर देखने को मिलता है| आप EID नंबर को Online भी निकाल सकते है| यह 14 अक्सरो का कुछ इस तरह का होता है – 0000/56789/45678

तीसरा तरीका – VID  नंबर के द्वारा, VID (Aadhaar Virtual ID) ये एक 16 अंको का टेम्परेरी नंबर होता है जिसको आप ऑनलाइन अपने आप को ऑथेंटिकेट कराने में यूज़ ले सकते हो, ये प्राइवेसी के लिहाज से बनाया गया है|

VID नंबर होने पर आपको Aadhar Number की जरुरत नहीं होती|  इसे आप mAadhaar App के माध्यम से बना सकते है| ये दिखने में कुछ इस तरह का होता है – 5678 4567 8967 2345


Online Aadhar Card कैसे निकाले

1) Aadhar Card को अपने मोबाइल या PC में Download करने के लिए आपको ब्राउज़र में जाकर e Aadhaar सर्च करना है और फिर पहले रिजल्ट पर क्लिक करना है| आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी वहाँ तक पहुंच सकते है – eaadhaar.uidai.gov.in

2) जैसे ही आप इस लिंक को ओपन करोगे तो आपको एक Pop-up दिखाया जायेगा, क्यों की आधार कार्ड को ओपन करने के लिए आपको Password की जरुरत होती है  इसलिए इस Pop-up में यही बताया है की आधार कार्ड को ओपन करने के लिए किस तरह से Password सेट करना है|

3) अब आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन हो जायेगा, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ आपको कुछ डिटेल डालनी होती है|

  • सबसे ऊपर आपको तीन ऑप्शन मिलते है जिनके बारे में ऊपर समज चुके है, यहाँ यदि आपके पास अपना Aadhaar Number है तो I Have के बाद Aadhaar पर क्लिक करे| यदि आपके पास केवल Enrolment ID (EID) है तो इसके ऑप्शन पर क्लिक करे, इसी प्रकार से VID का ऑप्शन सेलेक्ट करे|
  • इसके बाद अपना आधार नंबर डाले
  • अब आपको Security Code (Captcha) डालना है, जैसा की आपको फोटो में दिखाई दे रहा है|
  • इतना सब हो जाने के बाद आपको Send OTP के बटन पर क्लिक करना है| यह OTP आपके उस मोबाइल नंबर पर जायेगा जिससे आपका Aadhar Card Link है|
  • यदि आपके आधार से कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है या फिर आपके पास वो मोबाइल नंबर नहीं जो Aadhaar से लिंक है तो आप Online Aadhar Card Download नहीं कर पाओगे|
  • OTP डालने के बाद आपको कुछ सवालो के जवाब देने होते है जिनमे आपसे पूछा गया है की क्या आप पहले ये जानते थे की ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
आधार कार्ड डाउनलोड

5) आपके मोबाइल पर OTP Code डालने और सवालों में Yes या No सेलेक्ट करने के बाद आपको Verify And Download के बटन कर क्लिक करना है| इतना करते ही आपका आधार कार्ड PDF form में आपके मोबाइल या कम्प्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा| जिसके बाद इसे ओपन करने के लिए आपसे Password मांगा जायेगा|

Download किये हुए आधार कार्ड की आप Photo Copy Print निकाल सकते है या किसी को भी WhatsApp या Mail कर सकते है, बस हमेसा ध्यान रखे आधार pdf को ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है|


Aadhar Card PDF का Password कैसे पता करे

यदि आपने ध्यान दिया हो तो जब आपने इ आधार की वेबसाइट को ओपन किया था तब आपको एक Pop-up दिखाया गया था जिसमे बताया था की कैसे Aadhar PDF को ओपन करने के लिए आपको Password कैसे सेलेक्ट करने है|

Aadhar Card Download Kaise Kare

Aadhar PDF का पासवर्ड 8 करैक्टर का होता है जिसमे पहले 4 अक्षर आपके नाम के होते है और आगे की 4 अक्षर आपके जन्म का साल होता है| जैसे की यदि मेरा नाम Pradeep Singh है और जन्म का साल 1990  है तो मेरा Aadhar PDF Password – PRAD1990 होगा, ध्यान दे यहाँ  Password आपको कैपिटल (बड़े) अक्सरो में लिखना है

यदि आपका नाम (First Name ) केवल 3 अक्सर का है – जैसे की Sai Kumar, ऐसे में आपको एक अक्सर अपने सर नाम (Last Name) लिखना होता है| Password – SIAK1990

यदि आप Last Name (सर नाम) नहीं लगाते और आपका नाम भी 3 अक्सर का है – ऐसे में आपको केवल अपना नाम लिख के जन्म का साल लिखना है| जैसे की – RIA1990


निष्कर्ष

Internet का सही यूज़ आपकी लाइफ को बहुत ही अच्छा बना सकता है, यदि आपने ये सिख लिया की इंटरनेट से सीखना कैसे है तो आप बदलते हुए समय के साथ चल रे हो| Internet से आप लगभग सब कुछ सिख सकते है|

उम्मीद करता हु की Online Aadhar Card Download कैसे करे ये आपने अच्छे से सिख लिया, यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment Box के माध्यम से मुझ तक जरूर पहुचाये| अगर इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छे से सीखना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को Subscribe कर ले।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

18 COMMENTS

    • हेलो विकेश
      आपको अपना नंबर चेंज करवाने के लिए किसी आधार सेंटर जाना होगा, इसके केवल आपको अपना आधार कार्ड लेके जाना होता है।

  1. Seems like Uidai has changed some stuffs related to Aadhar services. A little update might be required, like password.

  2. Sir Maine Jo contact no addhar card banwate samay Diya Tha wo no. Aaj mere pass nahi Hai Kya Mai dusre no se addhar card nahi nikal sakta hu. Eskelite Kya karna hoga guided me sir plz.

    • Aapko apna mobile number pahle Register karna hoga, aap Aadhaar Enrolment ceneter jakar dono kaam karva skte ho

    • Upar pahle se Masked Aadhaar par click huya rahata hai jisme aapke Aadhaar Number pure nhi aate, aapko vaha Regular Aadhaar Par click karna Hai, jiske Baad aapke Aadhaar card par pure Aadhaar Number Show honge

  3. Hello pardeep,
    Aapne bhot hi simple or aasaani se adhar download krne ka trika btaya h….
    So thanks sir.

  4. Hello,Pradeep,
    Aapne Aadhar card kaise download kare esake bare me achha btaya h .ye mere liye bahut hi helpful h .
    So nice of you,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here