Chat GPT Kya Hai और काम कैसे करता है; Chat GPT से पैसे कैसे कमाए

Chat GPT Kya Hai in Hindi 2023 : इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है जिससे पूरी दुनिया प्रभावित होती है। अतः हाल ही में इंटरनेट की दुनिया में लांच हुए Chat GPT नाम तो आपने जरूर अब तक सुन ही लिया होगा। लोगों के बीच में चैट जीपीटी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। कुछ लोगों को तो यह भी लगता है की Chat GPT आने वाले समय में Google को टक्कर दे सकता है।

chatgpt kya hai

इसके अलावा काफी सारे टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और इंटरनेट यूजर्स के अनुसार Chat GPT लोगों की नौकरी के लिए भी खतरा बन सकता है। लेकिन असल में सच्चाई क्या है इस बारे में पूर्ण रूप से किसी को भी जानकारी नही है। Chat GPT Kya Hai इस बारे में अभी भी काफी सारे लोगों को सम्पूर्ण जानकारी नही है जिसकी वजह से वह इंटरनेट पर Chat GPT Kya Hai in Hindi और Chat GPT कैसे काम करता है इस बारे में ढूंढ रहे है।

अतः आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को Chat GPT के बारे में जानकारी देने वाले है की आखिर यह चैट जीपीटी क्या और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए? इसके साथ आपको Chat GPT के बारे में अन्य कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी जिससे आपको Chat GPT के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। चलिए फिर विस्तार से जानते है की Chat GPT Kya Hai in Hindi और Chat GPT का इतिहास क्या है?

चैट जीपीटी क्या है; Chat GPT Kya Hai in Hindi

Chat GPT in Hindi : Open AI कंपनी द्वारा निर्मित किया गया Chat GPT एक Open AI Chatbot है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम पर आधारित है। Chat GPT को Open AI कंपनी द्वारा साल 2022 में 30 नवंबर को इंटरनेट यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। चैट जीपीटी एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम है जिसके द्वारा जैसे ही आप अपनी इच्छानुसार जिस विषय भी विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हो उसे यदि आप लिखते ही तो यह आपको उसकी लिखित जानकारी प्रदान कर देता है।

सामान्य रूप से कहा जाए तो Chat GPT से आप टेक्स्ट फॉर्म (Text Form) में बात कर सकते हो। जो भी जानकारी आप प्राप्त करना चाहते हो या जो भी सवाल आप पूछना चाहते हो उसे बस आपको लिखना हो जिसके बाद Chat GPT AI आपके सवाल का जवाब टेक्स्ट फॉर्म में देगा। हालांकि आप गूगल से भी अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हो लेकिन जब आप गूगल पर कोई जानकारी या सवाल सर्च करते हो तो गूगल उससे संबंधित आपको कई सारी वेबसाइटों के लिंक उपलब्ध करवाता है।

जिन पर क्लिक करके आप जानकारी हासिल कर सकते हो। लेकिन चैट जीपीटी आपको आपके सवाल खुद लिखित रूप में उपलब्ध करवाता है न की यह गूगल की तरह आपको कई सारे वेबसाइटों के लिंक प्रदान करता हैं। अभी चैट जीपीटी एक डेवलपमेंट स्तर पर है यानी की इसे अभी केवल टेस्टिंग के लिए इंटरनेट यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। वर्तमान समय में Chat GPT केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। लेकिन आगे चलकर इसमें अन्य भाषाएं जोड़ी जाएंगी।

चैट जीपीटी (Chat GPT) के द्वारा आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख सकते हो, यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते हो, एप्लीकेशन लिख सकते हो, किसी भी व्यक्ति की बायोग्राफी लिख सकते हो। इसके साथ कई सारे अन्य कार्य है जो Chat GPT के द्वारा किए जा सकते है। चैट जीपीटी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों को ही यूजर्स के सवालों के अनुसार जवाब के रूप में उनके सामने पेश करता है।

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म | Full Form of Chat GPT

अब तक तो चैट जीपीएट के बारे में अधिकांश लोग जान चुके होंगे और उनको Chat GPT Ka Full Form क्या है इस बारे में जानकारी भी मिल चुकी होगी। लेकिन जिनको इस बारे में जानकारी नही है उनको बताना चाहेंगे की Full Form of Chat GPT सामान्य रूप से Chat Generative Pre-Trained Transformer है।

चैट जीपीटी का इतिहास | History of Chat GPT in Hindi 

साल 2015 में सैम अल्टमैन (Sam Altman) ने एलोन मस्क के साथ मिलकर चैट जीपीटी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया था। हालांकि Open AI कंपनी तक एक नॉन प्रॉफिट कंपनी के रूप में स्थापित थी। लेकिन 1 से 2 सालों के भीतर ही एलोन मस्क ने इस प्रॉजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया था। इसके कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स ने इस कंपनी में काफी ज्यादा पैसा निवेश किया। 

जिसके उपरांत आखिरकार साल 2022 में 30 नवंबर को Chat GPT को इंटरनेट यूजर्स के लिए एक प्रोटोटाइप के रूप में लॉन्च किया। Open AI के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सैम अल्टमैन ने बताया की लॉन्च के महज कुछ दिनों बाद ही 20 मिलियन से अधिक इंटरनेट यूजर्स ने चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर लिया था और समय के साथ इसके यूजर्स की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है | How Chat GPT Works in Hindi

चैट जीपीटी के पास अपना कोई डाटा उपलब्ध नहीं होता है बल्कि यह इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइट और ब्लॉग में लिखित जानकारी को प्राप्त करता है तथा जैसे ही कोई यूजर्स चैट जीपीटी में जाकर किसी विषय से संबंधित जानकारी को सर्च करता है तो चैट जीपीटी अपने डेटाबेस में से उस विषय की जानकारी को सही तरीके से प्रोसेस करके तथा सही भाषा में यूजर्स को रिजल्ट के रूप में प्रदान करता है। चैट जीपीटी एक AI है जिसे ट्रेनिंग देने के लिए इंटरनेट पर मौजूद डाटा का इस्तेमाल किया जाता है।

Chat GPT का उपयोग कैसे करें; How to Use Chat GPT

यदि आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हो तो निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाकर आप चैट जीपीटी का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।

Step 1 :– चैट जीपीटी की वेबसाइट को ओपन करने के लिए गूगल पर जाकर Chat GPT लिखकर सर्च करें।

Step 2 :– इसके बाद पहले नंबर पर ही आपको Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट देखने को मिल जाएगी जिसे ओपन कर लें।

Step 3 :– अब आपको Sign In और Sign Up के दो विकल्पों में से Sign Up के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 4 :– आप ईमेल एड्रेस, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या फिर Gmail ID के द्वारा Chat GPT पर अकाउंट बना सकते हो। जीमेल आईडी द्वारा Chat GPT में अकाउंट बनाने के लिए Continue With Google के विकल्प पर क्लिक करें।

Step 5 :– अब आपको उस जीमेल आईडी को सेलेक्ट कर लेना है जिससे आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हो।

Step 6 :– इसके बाद आपको अपना फोन नम्बर दर्ज करना है और आपके फोन पर OTP भेजा जाएगा जिसे भरके अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर लेना है।

Step 7 :– इस तरह से जैसे ही Chat GPT द्वारा आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई कर लिया जाएगा तो आपका अकाउंट भी इसमें बन जायेगा तथा आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हो आसानी से।

Chat GPT के फायदे क्या है | Advantages of Chat GPT

चैट जीपीटी के निम्नलिखित फायदे इस प्रकार से है।

  • चैट जीपीटी के द्वारा आपको आपके सवाल का जवाब सीधे तौर पर दिया जाता है यानी की गूगल की भांति आपको अलग अलग वेबसाइटों पर जाकर जवाब ढूंढना नही पड़ता है।
  • यदि आप एक कंटेंट राइटर के तौर पर काम करते हो तो आप ब्लॉग वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने के लिए जीपीएटी पर अपने संबंधित विषय से जुड़े आर्टिकल प्राप्त कर सकते हो।
  • एप्लीकेशन लिखने के लिए, आर्टिकल लिखने के लिए, ईमेल लिखने के लिए, बायोग्राफी आदि लिखने के लिए भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Chat GPT के नुकसान क्या है | Disadvantages of Chat GPT

चैट जीपीटी के निम्नलिखित नुकसानों के बारे में यहां बताया गया है।

  • चैट जीपीटी यूजर के केवल उसी सवाल का जवाब दे सकता है जो उसके डेटाबेस में स्टोर होता है।
  • वर्तमान समय में चैट जीपीटी केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। हिंदी और अन्य भाषाओं को इसके लिए समझ पाना अभी संभव नही है।
  • गूगल की भांति चैट जीपीटी यूजर्स के हर एक सवाल का जवाब नही दे सकता है।
  • मनुष्य की भावनाओं को Chat GPT नही समझ सकता है क्योंकि यह एक AI प्रोग्राम है।
  • आज के समय में चैट जीपीटी का इस्तेमाल इंटरनेट यूजर्स फ्री में कर रहे है लेकिन आने वाले समय इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को प्रीमियम देना पड़ सकता है।

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from Chat GPT 

एक इंटरनेट यूजर के तौर पर आप न सिर्फ चैट जीपीटी से कोई जानकारी सर्च कर सकते हो बल्कि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हो। हमने यहां नीचे संक्षिप्त रूप में कुछ तरीके बताए है जिनके द्वारा आप भी ऑनलाइन Chat GPT द्वारा पैसे कमा सकते हो।

  1. चैट जीपीटी के द्वारा आप एक कंटेंट राइटर के रूप में काम कर सकते हो। आप चैट जीपीटी के द्वारा आर्टिकल लिख सकते हो जिसे बाद में आप अच्छे से एडिट करके और अन्य जानकारियां उसमे जोड़कर इंटरनेट पर मौजूद ब्लॉग/वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर के रूप में काम करके पैसे कमा सकते हो।
  1. आप चाहे तो आपका खुद का ब्लॉग भी शुरू कर सकते हो जिसकी मदद से आप एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेलिंग आदि जैसे तरीकों से पैसे कमा सकते हो। अपने ब्लॉग के लिए आप Chat GPT की मदद से आर्टिकल लिख सकते हो।
  1. इसके साथ आप दूसरे यूट्यूबर्स के लिए स्क्रिप्ट लिखकर भी पैसे कमा सकते हो।
  1. यदि आपका कोई ब्लॉग है और अगर आप कोई सर्विस अपने यूजर्स को बेचना चाहते हो तो आप eBook बना सकते हो चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके तथा पैसे कमा सकते हो।
  1. ईमेल मार्केटिंग करने के लिए तथा अपने बिजनेस के प्रोडक्ट और सर्विस को यूजर्स तक पहुंचाने के लिए Chat GPT का आप उपयोग कर सकते हो।

इसके अलावा आप कई सारे अन्य तरीकों से भी Chat GPT का उपयोग करके पैसे कमा सकते हो।

Chat GPT Kya Hai in Hindi – FAQs

Q. 1 चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans :– चैट जीपीटी का पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer है।

Q.2 चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans :– chat.openai.com चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट है।

Q.3 Chat GPT क्या है इन हिंदी?

Ans :– Open AI कंपनी द्वारा निर्मित किया गया Chat GPT एक Open AI Chatbot है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम पर आधारित है। Chat GPT को Open AI कंपनी द्वारा साल 2022 में 30 नवंबर को इंटरनेट यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। चैट जीपीटी एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम है जिसके द्वारा आप लिखित रूप में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

Chat GPT Kya Hai – सारांश

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को सम्पूर्ण रूप से Chat GPT के रूप में जानकारी प्रदान की है जिसके अंतर्गत हमने आपको Chat GPT क्या है और Chat GPT कैसे काम करता है? Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है? आदि जैसे सवालों के जवाब दिए है। अतः हम आप सभी से यही उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

अन्य पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here