क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) क्या है; सबसे अच्छे Cloud Storage Platforms

क्या आपने कभी अपने जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो, फाइल्स या फिर अन्य डाटा और जानकारी को स्टोर करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल किया है? इससे भी जरूरी सवाल यह है की क्या आपको पता है की Cloud Storage Kya Hai है और इसके फायदे क्या है? काफी सारे लोग होंगे जो क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल होंगे लेकिन काफी सारे लोग ऐसे भी होंगे जिनको नही पता Cloud Storage Kya Hai? अतः इस लेख में हम आपको क्लाउड स्टोरेज के बारे में ही बताने जा रहे है।

Cloud Storage Kya Hai

जैसा की आप सभी को पता होगा की आजकल स्मार्टफोन, कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग होना एक सामान्य सी बात हो गई है। लेकिन बात जब इन डिवाइस की स्टोरेज क्षमता की हो तो उनकी एक सीमा होती है डाटा को स्टोर करने की। परंतु लोगों का इतने से से भी मन नही भरता है। उनको चाहिए एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से वो डाटा को बिना स्टोरेज की चिंता किए स्टोर कर सके और जब चाहे उसका बैकअप ले सकें। 

ऐसे में आज का यह लेख आपको ऐसी डिजिटल तकनीक के बारे में जानकारी देगा जिसके इस्तेमाल से आप असीमित डाटा को आसानी से स्टोर करके रख सकते हो। जहां से आप कभी भी अपने द्वारा स्टोर किए गए डाटा को जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हो। इस ब्लॉग पोस्ट से आज आपको जानने को मिलेगा की क्लाउड स्टोरेज क्या है और इसके फायदे क्या है? साथ ही क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है यह भी जान सकोगे। चलिए जानते है क्लाउड स्टोरेज के बारे में।

क्लाउड स्टोरेज क्या है?

क्लाउड स्टोरेज एक थर्ड पार्टी स्टोरेज सर्विस है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और लैपटॉप में मौजूद डाटा (फाइल्स, फोटो, गाने, डॉक्यूमेंट) को स्टोरेज एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके डिजिटल सर्वर में ऑनलाइन स्टोर कर सकता है। डिजिटल सर्वर में स्टोर किए गए डाटा को मैनेज करने का काम थर्ड पार्टी कंपनी द्वारा किया जाता है। थर्ड पार्टी शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि डाटा को मैनेज करना यूजर्स के हाथ में नही होता है।

साथ ही यह एक प्रकार की ऑनलाइन सर्विस है जो की विभिन्न कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। यूजर के पास यह अधिकार होता है की वह इन कंपनियों की सर्वर में स्टोर किए गए अपने डाटा को जब चाहे जहां भी चाहे इस्तेमाल कर सकता है बिना किसी रोक टोक के। इन क्लाउड स्टोरेज में डाटा को स्टोर करने के लिए सामान्य रूप से एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है जहां से यूजर अपने डाटा को इन सर्वर में ट्रांसफर करता है। उसके बाद यूजर चाहे तो उस डाटा को अपने डिवाइस से डिलीट भी कर सकता है।

आज के समय में पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और मोबाइल की अपनी स्टोरेज क्षमता का इस्तेमाल डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। लेकिन कही न कही यूजर्स के पास इतना डाटा आज के दौर में उपलब्ध होता है जिनको स्टोर करने और सुरक्षित रखने के लिए पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड जैसे उपकरण काफी नही है। ऐसे में क्लाउड स्टोरेज बहुत ही अच्छा विकल्प है असीमित डाटा को स्टोर करने का। वर्तमान समय में क्लाउड स्टोरेज के कई प्रकार है जिनके बारे में आगे लेख में बताया गया है।

Google Drive के बारे में आप सभी तो जानते ही होंगे। आपको हम बताना चाहेंगे की गूगल ड्राइव भी एक ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज का एक उदाहरण है जहां पर आप फोटो, वीडियो, गाने, डॉक्यूमेंट और फाइल्स को स्टोर करके रख सकते हो। इसके लिए आपको गूगल ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है जिसके जरिए आप इस पर अकाउंट बना सकते हो और डाटा को स्टोर कर सकते हो और जब चाहे इस्तेमाल भी कर सकते हो। गूगल ड्राइव के बारे में जानने के लिए यहां पर क्लिक करें।

क्लाउड स्टोरेज के प्रकार कौन–कौन से है?

क्लाउड स्टोरेज के मुख्य रूप से चार प्रकार है जिसका इस्तेमाल आम तौर पर किया जाता है। हमने यहां उन्हीं चार प्रकार के क्लाउड स्टोरेज का वर्णन किया है।

1. Personal Cloud Storage

मोबाइल क्लाउड स्टोरेज के नाम से भी मशहूर पर्सनल क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल आम लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जाता है। आम लोग अपने पर्सनल डाटा को स्टोर करने के लिए पर्सनल क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करते है। पर्सनल क्लाउड स्टोरेज इसे इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें व्यक्तिगत रूप से डाटा को स्टोर किया जा सकता है तथा इसको जब चाहे इस्तेमाल करने और उस डाटा का बैकअप लेने का कंट्रोल यूजर्स के हाथ में होता है।

कोई भी व्यक्ति जिसने पर्सनल क्लाउड स्टोरेज सिस्टम के द्वारा डाटा को स्टोर किया होगा वह कही भी कभी अपने डिवाइस की मदद से उसे एक्सेस कर सकता हैं। उदाहरण के लिए एड्रॉयड का गूगल ड्राइव जिसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है स्टोरेज की कमी को दूर करने के लिए। साथ ही iCloud द्वारा हर एक एप्पल यूजर अपने डाटा को स्टोर कर सकता है।

2. Public Cloud Storage

बड़े–बड़े इंटरप्राइज अपने डाटा को स्टोर करने के लिए पब्लिक क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। इसको इस्तेमाल करने का अधिकार आम लोगों के पास भी है। डाटा को मैनेज करने का कार्य स्टोरेज सर्विस प्रोवाइडर कंपनी द्वारा किया जाता है इसलिए एंटरप्राइज बिना चिंता के अपने डाटा का इस्तेमाल कर सकती हैं।

3. Private Cloud Storage

प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज सामान्य रूप से किसी आर्गेनाइजेशन के द्वारा स्टोरेज सर्विस प्रोवाइड के साथ मिलकर अपने डाटा को स्टोर करती हैं। अर्थात स्टोरेज प्रोवाइडर एक एंटरप्राइज या आर्गेनाइजेशन को एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करती है जिसके तहत डाटा को स्टोर और मैनेज किया जाता है। यह क्लाउड सर्विस काफी महंगे होते है। साथ ही यह काफी ज्यादा सुरक्षित होते है।

4. Hybrid Cloud Storage

हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज, प्राइवेट और पब्लिक क्लाउड स्टोरेज दोनो क्लाउड स्टोरेज का एक संगम है जिसका इस्तेमाल संवेदनशील जानकारियों को स्टोर करने के लिए किया जाता है। यह कहा जा सकता है ऐसी जानकारियां सरकार से जुड़ी होती है या जो की जनहित के लिए खतरा बन सकती है। अतः उनको इसके द्वारा स्टोर किया जाता है।

Cloud Storage के फायदे क्या है?

क्लाउड स्टोरेज के कई सारे फायदे है जिसकी वजह से इनका इस्तेमाल यूजर्स द्वारा किया जाता है। हमने कुछ फायदों के बारे में यहां जानकारी दी है।

  • क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल हर वह यूजर कर सकता है जिसके डिवाइस में स्टोरेज की कमी है और जो महत्वपूर्ण डाटा को स्टोर करके रखना चाहता है।
  • क्लाउड स्टोरेज की मदद से फोटो, वीडियो, गाने, फाइल्स और डॉक्यूमेंट को स्टोर किया जा सकता है।
  • यूजर्स के पास यह अधिकार होता है की वह अपने स्टोर किए गए डाटा को कभी भी कही भी इस्तेमाल कर सकता है।
  • यदि आपने कोई डाटा अपने डिवाइस से डिलीट कर दिया है और आपको उसकी जरूरत है लेकिन आपने पहले ही उस डाटा को क्लाउड स्टोरेज में स्टोर करके रखा है तो आप उसका बैकअप ले सकते हो।
  • सामान्य जनता के लिए मार्केट में आज के समय में कई सारी क्लाउड स्टोरेज सेवाएं उपलब्ध है जो बिल्कुल फ्री है।
  • यदि आपके पास क्लाउड स्टोरेज एक्सेस करने का अकाउंट है तो आप किसी भी डिवाइस से डाटा को स्टोर कर सकते हो।
  • कई सारी कंपनिया क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करती है जिसकी वजह से 70% तक ऊर्जा की बचत करने में उनको मदद मिलती है।
  • डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का कार्य सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का काम होता है। कंपनी के द्वारा ही डाटा को मैनेज किया जाता है।

Cloud Storage के नुकसान क्या है?

क्लाउड स्टोरेज के एक तरफ कई सारे फायदे है तो वही दूसरी तरफ इसके कुछ नुकसान भी है जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

  • यदि आपके डिवाइस में इंटरनेट नही चल रहा है तो आप क्लाउड स्टोरेज से डाटा एक्सेस नही कर पाओगे।
  • क्लाउड स्टोरेज के लिए आप हमेसा सही प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें क्योंकि डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है
  • क्लाउड स्टोरेज में आप ऐसे डाटा को स्टोर न करे जो ज्यादा ही निजी है।
  • यदि आप ज्यादा फीचर्स के साथ क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहते हो तो उसके लिए आपको चार्जेस देने पड़ते है।
  • यदि क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म से ही आपका डाटा डिलीट हो जाए तो आप उसे एक सीमा तक बैकअप कर सकोगे उसके आप उस डाटा का बैकअप नही ले सकते हो।

सबसे अच्छे Cloud Storage Platforms कौन–कौन से है?

मार्केट में आज के समय में कई सारे प्लेटफार्म है जो क्लाउड स्टोरेज की सेवाएं प्रदान करती है। अतः उन्हीं में से कुछ प्लेटफार्म के बारे में हमने आपको बताया है।

1. Google Drive

गूगल ड्राइव, गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। यह एक ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म है जिसके इस्तेमाल से हर एक एंड्रॉयड यूजर अपने व्यक्तिगत डाटा जैसे की फोटो, फाइल्स और डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रख सकता है तथा जरूरत पड़ने पर उसका बैकअप ले सकता है। साथ ही किसी दूसरे यूजर्स को इन्वाइट कर सकते है डाटा को एक्सेस करने और उसे एडिट करने के लिए। इसका इस्तेमाल मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप में भी किया जा सकता है।

2. Microsoft OneDrive

माइक्रोसॉफ्ट कॉपोरेशन द्वारा निर्मित माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव भी एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफार्म है जिसके इस्तेमाल से कोई भी यूजर डाटा को सुरक्षित से रूप से इसमें स्टोर कर सकता है। इस क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म को प्लेस्टोर से एक बिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। साथ ही इसमें स्टोर डाटा को शेयर भी किया जा सकता है तथा सुरक्षित तरीके से बैकअप भी लिया जा सकता है।

3. DropBox

मार्केट में उपलब्ध ड्रॉपबॉक्स सबसे तेज क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म में से एक है जिसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान हैं। ड्रॉपबॉक्स 2008 से अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसका मुख्यालय कार्लिफोनिया में स्थित है। इसके एप्लीकेशन वर्जन को एंड्रॉयड, आईओएस और एप्पल डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है। अपना एक फ्री अकाउंट बनाकर इस प्लेटफार्म की सर्विस का फायदा उठा सकते हो।

4. iCloud

ICloud एक ऑनलाइन स्टोरेज और क्लाउड कम्प्यूटिंग सर्विस है जिसको एप्पल ने 12 अक्टूबर 2012 को लॉन्च किया था। इसे खासकर एप्पल यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। आईक्लाउड अपने यूजर्स को सुविधा देता है की वह आसानी से अपने फोटो, फाइल्स, डॉक्यूमेंट, गाने और वीडियो जैसी चीजों को स्टोर कर सके तथा बाद में आवश्यकता के अनुसार उसका बैकअप जब चाहे ले सके।

5. Google Photos

गूगल फोटोस भी एक ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस प्रोवाइडर है जिसे गूगल द्वारा 2015 में लॉन्च किया गया था। गूगल फोटोस की मदद से कोई भी एंड्रॉयड और आईओएस अपने फोटो को स्टोर कर सकता है और उसका बैकअप भी ले सकता है। फोटो के साथ वीडियो को भी इसमें स्टोर करके रखा जा सकता है। गूगल फोटो में आपको 15GB तक की स्टोरेज क्षमता मिलती है।

Cloud Storage से जुड़े आपके सवाल और हमारे जवाब

1. क्लाउड स्टोरेज क्या है?

क्लाउड स्टोरेज एक ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है जो की अलग–अलग कंपनियों द्वारा उपलब्ध करवाए जाते है। इसका इस्तेमाल विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों द्वारा अपने डाटा (फाइल्स, डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो और म्यूजिक) को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

2. क्लाउड स्टोरेज के उदाहरण कौन–कौन से है?

क्लाउड स्टोरेज के उदाहरण :– गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, एप्पल आईक्लाउड, गूगल फोटोस, माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव आदि है।

3. क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है?

क्लाउड स्टोरेज मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है :– पर्सनल क्लाउड स्टोरेज, प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज, पब्लिक क्लाउड स्टोरेज और हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज।

4. क्या क्लाउड स्टोरेज से डाटा को बैकअप किया जा सकता है?

जी हां, यदि आपने अपने डिवाइस से डाटा डिलीट कर दिया है लेकिन आपने उस डाटा को क्लाउड स्टोरेज में पहले से ही स्टोर कर दिया था तो आप उस डाटा का बैकअप कभी भी ले सकते हो।

सारांश

इस लेख के द्वारा आखिरकार आप जान चुके होंगे की क्लाउड स्टोरेज क्या है और इसके क्या–क्या फायदे है? आज का यह लेख मुख्य रूप से क्लाउड स्टोरेज के विषय में लिखा गया है जिसके द्वारा हमने क्लाउड स्टोरेज क्या है? क्लाउड स्टोरेज के प्रकार कौन–से है? क्लाउड स्टोरेज के फायदे तथा नुकसान क्या है? सबसे अच्छे क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म कौन–कौन से है? इन सभी सवालों के जवाब दिया है।

आखरी में हमने कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी दिए है जो अक्सर यूजर्स के द्वारा पूछे जाते है। इसलिए हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करिएगा। इसके साथ आपके कोई सवाल हो इस आर्टिकल से संबधित तो आप हमसे कभी भी पूछ सकते हो कमेंट के माध्यम से।

आपके काम की अन्य पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here