सबसे अच्छे दिमाग वाले गेम; दिमाग वाला गेम डाउनलोड करें

मोबाइल गेम की लोकप्रियता आज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखो आज वह गेम खेलने में व्यस्त है। मोबाइल गेम केवल हमारे खाली समय को बिताने में मदद ही नहीं करता बल्कि प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे दिमाग वाले गेम भी उपलब्ध है, जिसके जरिए आज हम गेम खेलकर हमारे दिमाग को तेज भी कर सकते हैं। 

दिमाग वाला गेम

यदि आप दिमाग वाले गेम के बारे में जानना चाहते है, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट पर हम 5 ऐसे Dimag Wala Game के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप अपने दिमाग को और भी ज्यादा तेज कर सकते है। चलिए सबसे अच्छे दिमाग वाला गेम के बारे में जानते हैं। 

सबसे अच्छे दिमाग वाले गेम 

अधिकांश लोगों का सोचना है की मोबाइल गेम हमारे दिमाग को कमजोर कर देता है, परंतु ऐसा  बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि कुछ ऐसे भी Brain Games प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जो की हमारे दिमाग को मज़बूत करने में मदद भी करता है। 

ध्यान दे – “कुछ Reports के अनुसार Brain Training Games हमारे Brain Power को Boost करने के साथ साथ याद रखने के क्षमता को भी Increase करने में भी मदद करता है।” 

Play Store पर हमें कई तरह के Games देखने को मिल जाता है, परंतु दिमाग वाले गेम बहुत ही कम देखने को मिलता है, यदि आप सबसे अच्छे दिमाग वाले गेम के तलाश में है तो बता दें की हम जो सबसे अच्छे Dimag Wala Game के बारे में बताएंगे वह है – 

1. Chess (Chess Prince) 

बहुत पहले से यह बात चला आ रहा है, की शतरंज यानी Chess खेल हमारे दिमाग को मजबूत बनाने में सहायता करता है तो आप भी आपने Mobile में Chess गेम Download कर सकते है, यह Chess (Chess Prince) गेम एक बहुत ही अच्छा दिमाग वाला गेम है। 

Chess Dimag Wala Game

यह Chess गेम एक Logic का गेम है, इस गेम में दिमाग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है जो की आपके दिमाग को तेज करने में मदद करता है। इस Chess गेम के बारे में बताए तो आप इस दिमाग वाले गेम को Play Store से डाउनलोड कर सकते है। 

Play Store पर Chess Game को 100+ मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है, और इस गेम का रेटिंग प्ले स्टोर के अनुसार 4.3 है जो की एक बहुत ही अच्छा रेटिंग है। इस गेम का साइज मात्र 2MB है, जो किसी भी मोबाइल में आसानी से चल जाएगा और यह आपके दिमाग को तेज करने में मदद करेगा। 

इस Chess Game के Features के बारे में बताए तो आपको इस गेम में 10 Difficulty Level देखने को मिल जाता है, और उसी के साथ आपको इस गेम में Game Assistant का फीचर भी देखने को मिल जाता है जिसे आप Chess Game खेलते वक्त इस्टमला कर सकते हैं। इस गेम का ग्राफिक्स भी बहुत अच्छा है जो की इस गेम को और अच्छा बनाता है। 


2. Sudoku – Classic Sudoku 

Chess की तरह Classic Sudoku भी एक बहुत ही अच्छा दिमाग वाला गेम है, यह गेम भी आपके दिमाग को तेज करने में मदद करता है। इस गेम में बहुत ज्यादा दिमाग का जरूरत पढ़ता है, जोकि आपके दिमाग को तेज करने के साथ याद रखने के क्षमता को भी बढ़ाता है। 

Sudoku Dimag Wala Game

Classic Sudoku एक Puzzle Game है, जिसमें हार Cell में 1 से लेकर 9 संख्या तक कोई नंबर लिखना पड़ता है। यह दिमाग वाला गेम इतना अच्छा है की Play Store पर इस गेम का रेटिंग 4.5 मिला है, और इस Sudoku गेम करीब 50+ मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। 

Classic Sudoku Game के बारे में बताए तो इस गेम का सिर्फ Size 25 MB है, इस Sudoku गेम पर हमें 4 तरह के Difficulty Level जैसे Easy, Medium, Hard और Expert देखने को मिलता है। इस गेम का User Experience बहुत ही ज्यादा अच्छा है, जिससे यह गेम और भी ज्यादा अच्छा लगता है।


3. Brain It On 

Brain It On एक Physics Puzzle Game है, इस गेम का हार एक Level बहुत ही ज्यादा Difficult है इस Brain Game में Physics और दिमाग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। हम इस Brain It On Game को सबसे अच्छा Dimag Wala Game भी कह सकते हैं। 

इस गेम पर हमें बहुत सारे Difficulties से भरा  Puzzle गेम देखने को मिल जाता है, जो की हमारे Brain Efficiency Power को बढ़ाने में मदद करता है। इस Game को अब तक 50+ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और इस गेम का प्ले स्टोर रेटिंग 4.1 है। 


4. Unblock Me 

सबसे अच्छे दिमाग वाले गेम के मामले में Unblock Me एक बहुत ही अच्छा Brain Training Game है। यह Unblock Me भी Brain It On की तरह ही एक बहुत ही अच्छा Puzzle गेम है, जो की आपके Brain Power को Developed करने में मदद करता है। 

Unblock Me Dimag Wale Game

Unblock Me एक Blocks Game है, जिसमें आपको Red Block को एक Hole तक पहुंचाना होता है, बहुत सारे Blocks को Adjust करके। यह Game Level भरने के साथ-साथ बहुत मुश्किल होता जाता है, और इस गेम में दिमाग का काफी इस्तेमाल होता है। 

Unblock Me Game के बारे में बताए तो इस Brain Training Game को अब तक 50+ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस गेम के रारिंग के बारे में बात करें तो इस गेम का प्ले स्टोर सेटिंग 4.2 है। इस गेम का Size सिर्फ 16 MB है, यह गेम Online के साथ Offline तरीके से भी काम करता है।


5. Brain Out 

Brain Out भी एक बहुत ही अच्छा दिमाग वाला गेम है, जिसे Play Store पर अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इस Game का Play Store रेटिंग 4.2 है जो की काफी अच्छा रेटिंग है। 

Brain Out Game एक Puzzle गेम है, जिसमें हमें कई तरह के Tricky Puzzle देखने को मिलता है जिसे खेलकर आप आपने दिमाग को Boost कर सकते है और आपने IQ Level को Increase कर सकते है।  

यह थे 5 सबसे अच्छे Dimag Wala Game जिसे खेलकर आप आपने दिमाग और याद रखने के क्षमता को और भी ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। ऊपर के दिमाग वाले गेम सिर्फ हमारे दिमाग को मजबूत करने में ही मदद नहीं करता बल्कि यह Games हमारे Focus करने के Power को भी मजबूत करता है। 


दिमाग वाले गेम से संबंधित F.A.Q 

1) सबसे अच्छा दिमाग वाला गेम कौनसा है?

मोबाइल में जितने भी गेम उपलब्ध है, लगभग सभी गेम ही हमारे दिमाग को मजबूत करने में मदद करता है पर Chess और Sudoku इस 2 गेम में बहुत ज्यादा Logic का इस्तमाल होता है इस कारण इस 2 गेम को आप सबसे अच्छे दिमाग वाले गेम भी कह सकते हैं।

2) क्या सच में दिमाग वाले गेम दिमाग को तेज करने में मदद करता है?

Games केवल हमारे समय को Utilize करने में ही नहीं बल्कि कुछ ऐसे भी Brain Training Games आज के समय में उपलब्ध है, जो की हमारे Brain Power को Increase करने में मदद करता है परंतु कोई भी गेम हमें ज्यादा समय तक नहीं खेलना चाहिए क्योंकि यह हमारे सेहत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। 

3) Free Fire, BGMI क्या कोई दिमाग वाला गेम है? 

Free Fire और BGMI एक बैटल रॉयल गेम है, लोगों का यह सोचना है की यह गेम केवल समय का बर्बादी है, परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि यह सभी Games भी हमारे दिमाग को मजबूत बनाने में मदद करता है।


अंतिम शब्द – 

यदि आप दिमाग वाले गेम के बारे में नहीं जानते थे, तब उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सबसे अच्छे दिमाग वाले गेम के बारे में अच्छे से जान गए होंगे। दिमाग वाले गेम हमारे दिमाग को मजबूत बनाने में मदद करता है, यदि आप भी कोई सबसे अच्छे दिमाग वाले गेम के बारे में जानते है तब आप नीचे कमेंट करके हमें उस गेम के बारे में बता सकते हैं।

आपके काम के अन्य पोस्ट:-

में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator और Editor हूं। मुझे Technology, How To, Paise Kaise Kamaye और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ साथ नए-नए विषय पर विषय पर ज्ञान प्राप्त करना काफी अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here