Facebook Group Delete कैसे करें (मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में)

कई बार आपको किसी भी कारण से अपना Group डिलीट करना पड़ जाता है, आप अपने Facebook Group को बहुत ही आसानी से Delete कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले सभी ग्रुप मेंबर्स को अपने ग्रुप से रिमूव करना होता है| इस ब्लॉग पोस्ट में आप मोबाइल और डेस्कटॉप में Facebook Group Delete कैसे करे इसके बारे में सीखेंगे।

Facebook दुनिया में सबसे ज्यादा उसे किये जाना सोशल मिडिया प्लेटफार्म है, Facebook को 2004 में मार्क जुकेरबर्ग द्वारा लॉच किया गया था, शुरुआती दिनों के इसका नाम The Facebook था बाद में इसे बदल दिया गया।

अगर आपके Facebook Group में बहुत ज्यादा मेंबर्स है तोह Group को डिलीट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्यों की डिलीट करने के लिए आपको पहले सभी मेंबर को ग्रुप से रिमूव करना होता है, ऐसे मैं यदि आपके Group में ज्यादा मेंबर्स है तोह आप रोज 10 या 50 को रिमूव कर सकते है, असा रोज करने पर कुछ ही दिनों में आपके सरे मेंबर रिमूव हो जायेगे|

Mobile में Facebook Group Delete कैसे करें

Step 1 – स्मार्टफोन के माध्यम से फेसबुक ग्रुप डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Facebook मोबाइल ऐप में अपने अकाउंट में लॉग इन करना है, जिसके बाद ऊपर की तरफ आपको 3 लाइनें दिखाई देगी जिस पर क्लिक करके थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको “Groups”ऑप्शन मिलेगा आपको यहां क्लिक करना है।

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 2 – अब आपको वह ग्रुप सेलेक्ट करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं|

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 3 – इस step में आपको अपने Facebook ग्रुप डैशबोर्ड पर “Admin Tools and Settings” का ऑप्शन मिलेगा आपको यहां क्लिक करना है|

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 4 – अब आपको “Members” बटन पर क्लिक करना है, क्योंकि Facebook ग्रुप डिलीट करने के लिए को आपके ग्रुप में मौजूद सभी मेंबर्स को रिमूव करना होता है|

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 5 – आप सभी मेंबर्स को एक-एक करके रिमूव कर सकते हैं “Remove Member” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक बार आप को दोबारा से कंफर्म करना होता है|

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 6 – सभी मेंबर्स को ग्रुप से रिमूव करने के बाद आपको अपने Facebook ग्रुप के होम इंटरफ़ेस पर आना है, यहां आपको एक ड्रॉप-डाउन मैन्यू के लिए आइकन मिलेगा जिस पर करने के बाद आपको “Leave and Delete” ऑप्शन मिलेगा|

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 7 – फेसबुक ग्रुप डिलीट करने की यह फाइनल स्टेप है यहां आपको “Leave and Delete” पर Click करना है इसके बाद आपका ग्रुप Facebook से परमानेंटली डिलीट हो जाएगा| ध्यान रहे Facebook पेज या Facebook अकाउंट की तरह आप Facebook ग्रुप को डिलीट करने के बाद वापस रिस्टोर नहीं कर सकते|

Facebook Group Delete Kaise Kare

सीखें  – फेसबुक अकाउंट को हमेसा के लिए डिलीट कैसे करे 

 Computer में Facebook Group Delete कैसे कर

Facebook Group को Delete करने से पहले आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि Facebook Page तरह आप Facebook Group को डिलीट करके वापस रिस्टोर नहीं कर सकते| इसके अलावा आप जिस पेज को डिलीट करना चाहते हैं उसके एडमिन हो।

Step 1 – अपने Facebook Account में लॉगिन करने के बाद Facebook डैशबोर्ड पर लेफ्ट साइड में आपको “Group” का ऑप्शन मिलेगा आपको यहां क्लिक करना है।

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 2 – अब आपको वह Group सिलेक्ट करना है जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं |

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 3 – ग्रुप सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का बेस्ट बोर्ड ओपन होगा आपको “Members” ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 4 – अब आपको अपने ग्रुप से आपके अलावा सभी मेंबर्स को रिमूव करना होता है क्योंकि बिना सभी मेंबर्स को रिमूव किए आप केवल ग्रुप को छोड़ सकते हैं डिलीट नहीं कर सकते।

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 5 – आप कुछ इस तरह से सभी मेंबर्स को ग्रुप से रिमूव कर सकते हैं|

Facebook Group Delete Kaise Kare

Next Confirm –

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 6 – सभी मेंबर्स को Remove करने के बाद आपको खुद को भी रिमूव करना होता है यहां आपको “Leave Group” ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Facebook Group Delete Kaise Kare

Step 7 – Facebook Group Delete करने की यह फाइनल स्टेप है यहां आपको “Leave and Delete” के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका Facebook Group हमेसा के लिए डिलीट हो जाएगा| ध्यान रहे परमानेंटली डिलीट करने के बाद आप डिलीट किए हुए ग्रुप को वापस रिस्टोर नहीं  कर पाएंगे|

Facebook Group Delete Kaise Kare

Facebook Group डिलीट करने के ये बेस्ट और सरल तरीके है, अपना Facebook Group Delete करने से पहले ये ध्यान रखे की आप इसे डिलीट करने के बाद वापस रिस्टोर नहीं कर सकते|

सारांश-

Facebook Group को डिलीट करने का तरीका बिलकुल आसान है पर Delete करने के लिए आपको सभी Group Menbers को डिलीट करना होता है, ज्यादा ग्रुप मेंबर होने पर आपको इसमें टाइम भी लग सकता है, यहाँ आपने मोबाइल और कंप्यूटर में Facebook Group Delete Kaise Kare इसके बारे में सीखा।

यदि आपको इस टुटोरिअल को समझने में कोई दिक्क्त आई या फिर आपका कोई सवाल है तोह मुझे कमेंट बॉक्स या फिर कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से जरूर बताये|

Facebook के बारे में – 

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

7 COMMENTS

    • हैलो, आप ऐड्मिन हो तो आप क्रीऐटर को भी रिमूव कर सकते हो, पहले उसकी पोजीशन बादलों क्रीऐटर से मेम्बर उसके बाद उसे रिमूव कर दो।

    • हैलो अविनाश,
      मैं आपकी बात को समज नहीं पाया किसी Create Group के नंबर चाहिए आपको।
      थोड़ा विस्तार से अपने सवाल को लिखे।

    • हेलो अंकित,
      आपको इससे लिए एक एक डिलीट करनी होगी, सभी को एक साथ तो नहीं कर सकते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here