Facebook पर किसी को ब्लॉक कैसे करे (With Screenshots)

Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क है, जिसके चलते Facebook पर आपको सभी प्रकार की मानसिकता वाले लोग मिल स कते हैं, ऐसे में कई बार आपको कुछ लोग परेशान करते हैं, इसी के चलते Facebook ने आपको किसी भी पर्सन को ब्लॉक करने का फीचर उपलब्ध करवा रखा है।

Block करने का मतलब क्या होता है?

Facebook पर किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक करने वह आपकी पोस्ट और टाइमलाइन को नहीं देख पाता इसके अलावा ब्लॉक करने के बाद वह आपको Tag भी नहीं कर सकता| जिस व्यक्ति को आप ब्लॉक करते हैं वह आपका फ्रेंड भी नहीं रहता और ही वो आपसे Chat कर पता।

Facebook पर किसी को Block कैसे करे (Mobile)

Facebook पर आप किसी व्यक्ति को 2 तरीकों से ब्लॉक कर सकते हैं|

Profile की मदद से 

स्टेप 1. Facebook मोबाइल ऐप के माध्यम से लोगिन करने के बाद आपको उस व्यक्ति की Facebook प्रोफाइल ओपन करनी है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं| अब आपको Three Dots क्लिक करना है|

block someone in facebook app

स्टेप 2. Three Dots पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे यहां आपको “Block” पर क्लिक करना है।

block someone in facebook

स्टेप 3. अब आपके सामने एक वार्निंग मैसेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको बताया गया है कि ब्लॉक करने के बाद क्या प्रभाव पड़ेगा| याद रहे जिस व्यक्ति को आप ब्लॉक कर रहे हैं वह आपका फेसबुक फ्रेंड नहीं रहेगा मतलब यदि आप दोबारा कभी उस व्यक्ति को अनब्लॉक करोगे तो आपको उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजनी होगी|

block warning in facebook app

दूसरा तरीका By Settings

स्टेप 1. यह तरीका भी पहले तरीके की तरह आसान है| आपको अपनी Facebook मोबाइल ऐप के माध्यम से लॉगिन करने के बाद ऊपर की तरफ 3 लाइन दिखाई देगी जिस पर क्लिक करके थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको “Account Settings” सेक्शन ओपन करना है|

स्टेप 2. Account Settings पर क्लिक करने के बाद आपको “Blocking” के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

स्टेप 3. अब आपको “Add to Block List” पर क्लिक करना है|

स्टेप 4. Facebook पर किसी को ब्लॉक करने की यह फाइनल स्टेप है, इस स्टेप में आपको उस व्यक्ति का नाम सर्च करना है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं| उसके बाद “Block” बटन पर क्लिक कर कर प्रोसेस पूरा करें|


Facebook पर किसी को Block कैसे करे (Computer)

पहला तरीका BY Profile

स्टेप 1. किसी भी ब्राउज़र के माध्यम से अपने Facebook अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको उस व्यक्ति Facebook प्रोफाइल ओपन करनी है जैसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं|

Facebook Desktop Block

स्टेप 2. अब आपको Three Dots का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे यहां आपको “Block” पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब आपको यह बताया गया है उस व्यक्ति को ब्लॉक करने के बाद क्या होगा यहां आपको कंफर्म पर क्लिक करना है उसके बाद ब्लॉक करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा

Facebook Desktop Block Warning Message

दूसरा तरीका BY Settings

स्टेप 1. किसी भी ब्राउज़र के माध्यम से अपने Facebook Account में लॉगिन करने के बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट डैश बोर्ड पर ऊपर की तरफ ड्रॉप-डाउन करने का आइकन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको “Settings” का ऑप्शन सेलेक्ट करना है|

स्टेप 2. अब आपको “Blocking” पर क्लिक करना है

स्टेप 3. अब आपको Block Users सेक्शन में उस व्यक्ति का नाम लिखकर “Block” पर क्लिक करना है|

स्टेप 4. इस Step में आपने जो नाम टाइप किया है उससे संबंधित सभी यूज़र आपको दिखाए जाएंगे, यहां आपको उस यूजर के “Block Button” पर क्लिक करना है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं|

स्टेप 5. इसके बाद आपके सामने एक वार्निंग मैसेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको बताया गया है की ब्लॉक करने के बाद क्या प्रभाव पड़ेगा, ध्यान रखें ब्लॉक करने पर वह व्यक्ति अनफ्रेंड भी हो जाता है, इसके अलावा ब्लॉक करने के बाद वह व्यक्ति ना तो आपको टैग कर सकता और ना ही आपकी पोस्ट और टाइमलाइन देख सकता, इसके साथ वह आपके साथ Chat भी नहीं कर सकता।


सारांश

इस ब्लॉग पोस्ट मे आपने Facebook पर किसी को ब्लॉक कैसे करे इसके बारें मे जाना उम्मीद है आपको आसानी से समझ आया, Facebook पर आप कई तरह से blocking के फीचर को इस्तेमाल कर सकते हो, आप यहा केवल किसी व्यक्ति के मैसेज को भी ब्लॉक कर सकते हो।

Facebook के बारे में

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here