Facebook पर किसी को Unblock कैसे करे

यदि आपने पहले अपने किसी Facebook फ्रेंड को Block कर दिया था और अब आप उसे Unblock करना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते की Facebook पर किसी को Unblock कैसे करे? तो यहां आपको Mobile और Computer दोनों में Facebook फ्रेंड को Unblock करने के बारे में बताया गया है।

इस टुटोरिअल को फॉलो करने के बाद आप यह काम बहुत ही आसानी से कर पाएंगे| Facebook दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला सोशल मिडिया प्लेटफार्म है| Facebook को  February 4, 2004 में लांच किया गया था Facebook पर 2.19 Billion हर महीने के एक्टिव यूजर है।

यहाँ आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में फेसबुक फ्रेंड को अनब्लॉक करना जानोगे|

Facebook पर किसी को Unblock कैसे करें (Mobile)

स्टेप 1. अपनी Facebook मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने अकाउंट में लोगिन करने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर तीन लाइन मिलेगी इस पर क्लिक करके थोड़ा स्क्रॉल करके पर “Account Settings” पर क्लिक करना है|

setting in facebook

स्टेप 2. Account Settings पर क्लिक करने के बाद आपको “Blocking” पर क्लिक करना है, आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके सीधे वहा तक पहुच सकते है।

blocking setting in facebook

स्टेप 3. Blocking पर क्लिक करते ही आपके सामने के सभी ब्लॉक किए हुए फ्रेंड की लिस्ट ओपन हो जाएगी, यहां आप जिस भी फ्रेंड को अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके सामने UNBLOCK बटन पर क्लिक करें

unblock facebook

स्टेप 4. अब आपको दोबारा से कंफर्म करना है कि आप अपने फ्रेंड को अनब्लॉक करना चाहते हैं| याद रखें जब आप किसी फ्रेंड को ब्लॉक करते हैं तो वह अपने आप अनफ्रेंड हो जाता है, ऐसे में अब दोबारा से दोस्त बनना चाहते हैं उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी होगी|

Unblock Message in facebook app

Facebook पर किसी को Unblock कैसे करे (Computer)

स्टेप 1. सबसे पहले आपको किसी ब्राउज़र के माध्यम से अपने Facebook अकाउंट में लॉगइन करना है, उसके बाद ऊपर राइट साइड में आपको एक Drop Down आइकन मिलेगा जिस पर क्लिक करने पर आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे, यहां आपको “Settings & Privacy” पर क्लिक करके दुबारा से Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Settings option in facebook web

स्टेप 2. इस स्टेप में आपको “Blocking” पर क्लिक करना है, आप चाहे तो सीधे इस लिंक पर क्लिक करके वहा तक पहुच सकते है।

Facebook Unblocking in web

स्टेप 3. ब्लॉकिंग पर क्लिक करने के बाद आपके उन सभी दोस्तों की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिनको आपने ब्लॉक कर रखा है| यहां आप जिस फ्रेंड को अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके नाम के आगे “Unblock” बटन पर क्लिक करें|

स्टेप 4. Facebook फ्रेंड को अनब्लॉक करने की यह फाइनल स्टेप है यहां आपको कंफर्म पर क्लिक करना है, ध्यान रखें एक बार किसी को अनब्लॉक करने के बाद वापिस उसे ब्लॉक करने मैं 48 घंटों का लगता है|

Facebook Unblocking message in web

इसके आलावा ब्लाक किये हुए फ्रेंड को अगर आप फेसबुक फ्रेंड बनाना चाहते है तोह आपको वापिस उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करनी होगी क्यों की जब आप Block करते हो तोह वह अपने आप Unfriend हो जाता है|


सारांश

यहाँ आपने फेसबुक पर ब्लॉक किये गए फ्रेंड को वापिस अनब्लॉक कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जाना, यहाँ आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में अनब्लॉक करना बताया गया था, Facebook पर Unblock करने की प्रक्रिया बिलकुल सिंपल है आपको केवल सही सही स्टेप फॉलो  करने है| यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तोह कमेंट बॉक्स के माध्यम से मुज तक जरूर पहुचाये|

Facebook के बारे में- 

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

4 COMMENTS

  1. My Facebook block please sir unlock kar do yah number Mera..9528xxxx88 please sar free Fire gaming

  2. Sir ek friend block ho gya hai. Aur me Facebook ke setting me Blocking me use unblock karna chahta Hu but unblock nhi ho raha hai kya karu please sir koi upaey batayn please sir

    • Hello Sonu,
      Main aapki sahayata karke acha mahsus karuga,Facebook Par Kisi Ko Unblock karne ke liye aap jo tarika use kar rahe hai vo bilkul sahi hai, Yadi aapko vaha Name show kar raha hai toh Unblock ho jayega aap iss article me bataye process ko sahi se follow karo aur ho skte toh kisi browser me Facebook login karo. Iske alawa ye Bhi ho skta hai ki aap jisko Unblock Karna Chahate Hai usne aapko Block Karke Rakha ho toh iss baat ko bhi dyan me rakhe.
      Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here