Instagram Reels Play Bonus क्या हैं; Instagram Reels Play Bonus कैसे मिलेगा

Instagram Reels Play Bonus – दोस्तों इन्स्ताग्राम ने कुछ महीने पहले एक कमाल का फीचर्स निकाला हैं जिसका नाम Instagram Reels Play Bonus हैं, आपको बता दे की यह बिलकुल YouTube Shorts Fund की तरह हैं, 

instagram reels play bonus kya hai

यानी जिस तरह अगर YouTube पर हमें Shorts Video पर ज्यादा Views आने पर YouTube हमें अपने तरफ से Shorts Fund के रूप में कुछ आर्थिक साहयता करता हैं, 

ठीक उसी प्रकार अब आपको Instagram भी अगर आपके आपके Reels Video पर ज्यादा View आने पर Reels Play Bonus के रूप में कुछ आर्थिक साहायता देगा | 

आपको बताते चले की जो लोग Instagram पर Reels Video बनाते थे, उनको Instagram Official तौर में पैसे कमाने का कोई भी मौका नहीं देता था, लेकिन अब इन्स्ताग्राम में ऑफिसियल तौर पर सभी Instagram Reels Creators को पैसे कमाने का मौका दे रहा हैं | 

तो ऐसे में अगर आप भी इन्स्ताग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट Instagram Reels Play Bonus क्या हैं, को अंत तक जरुर पढ़े, चलिए अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सबसे पहले आपको बताते हैं की आखिर ये Instagram Reels Play Bonus क्या हैं | 

Instagram Reels Play Bonus क्या हैं?

आपको बताते चले की Instagram Reels Paly Bonus इन्स्ताग्राम का एक Fund Program हैं, जिसके अनुसार इन्स्ताग्राम Reels Video बनाने वाले Reels Creators के विडियो पर आये Views के मुताबिक़ उन्हें हर महीने आर्थिक साहायता करने के लिए Reels Play Bonus देगा | 

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Instagram यह Reels Play Bonus उन लोगो को देता हैं, जिनके Reels Video पर ज्यादा से ज्यादा Views आता हैं, अब ऐसा नहीं हैं की Reels Play Bonus को लेने के लिए आपको अपने Reels Video पर Million Plus View लाना होगा, 

बल्कि हमारे टीम और Satish K Videos YouTube Channel के आधार पर अगर आपके Reels Video पर कम से कम 35K Views भी आया जाता हैं, तो आपको Reels Play Bonus मिल जाता हैं, 

अब दोस्तों ऐसा नहीं हैं की आपको सिर्फ Instagram Reels Video बनाने से यह Reels Play Bonus मिल जायेगा, बल्कि इसके लिए आपको अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट में कुछ Setting Change करने के साथ साथ कुछ Tips & Trick को भी Follow करना होगा, जो हम आपको यहाँ निचे बता रहे हैं | 

2023 में Instagram Reels Play Bonus कैसे मिलेगा 

देखिये दोस्तों Reels Play Bonus पाने के Reels Video को अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर Upload करना होगा यह तो सभी लोगो को मालुम हैं, लेकिन इसके अलावा भी आपको Reels Play Bonus लेने के लिए . 

अपने इन्स्ताग्राम Account में कुछ जरुरी सेटिंग करने के साथ साथ कुछ Tips & Trick को भी Follow करना होगा, चलिए हम यहाँ निचे आपको Step By Step समझाते हैं की कैसे आपको Reels Play Bonus मिलेगा | 

अपने इन्स्ताग्राम पर 1000 Followers बढ़ाये 

हालाँकि इन्स्ताग्राम ने Official तौर पर ऐसा कभी नहीं कहाँ हैं की Reels Play Bonus पाने के लिए आपके इन्स्ताग्राम पर Followers होने चाहिए, लेकिन हमने उन सभी लोगो से बात की हैं जिनको अभी फिलहाल में Reels Play Bonus मिला हैं, 

उन सब में लोगो के Instagram Account में एक बात की समानता यह थी की उनके Instagram Account पर ज्यादा Followers थे, इसलिए अगर आप भी जल्दी से जल्दी Instagram Reels Play Bonus को लेना चाहते हैं, 

तो इसके लिए आप कम से कम अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर 1000 Followers जरुर बढा ले , वैसे अगर आप कम समय में अपने इन्स्ताग्राम पर बड़े ही आसानी से Organic तरीके से 1000 Followers पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं पोस्ट को पढ़ सकते हैं | 

इस पोस्ट में आपको बेहतरीन तरीके से समझाया गया हैं की कैसे आप 2023 में अपने इन्स्ताग्राम पर Organic तरीके से Followers बढ़ा सकते हैं | 

अपने Instagram Account को Professional Account में बदले 

जब हम अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट को बनाते हैं, तो वहां पर हमारा इन्स्ताग्राम अकाउंट एक Normol Account होता हैं, और इन्स्ताग्राम ने खुद कहाँ हैं की Reels Play Bonus सिर्फ उन्हों लोगो को मिलेगा, 

जो इन्स्ताग्राम पर Professional Account को चलाते हैं, इसलिए अगर आप Reels Play Bonus को लेना चाहते हैं, तो आज ही अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट को Professional Account में Switch कर ले, 

वैसे अगर आपको मालुम नहीं हैं की किस प्रकार हम अपने Instagram Account को एक Professional Account में Switch कर सकते हैं, तो यहाँ हम आपको इसके बारे में Step By Step जानकारी को बता रहे हैं | 

आपको बस अपने Normol Instagram Account को Professional Account  में बदलने के लिए निचे बताये गए Steps को Follow करना होगा |  

1. अपने इन्स्ताग्राम को खोले और प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करें 

अपने Instagram Account को Professional Account में बदलने के लिए सबसे पहले आपको पण Instagram App को OPEN करके Profile के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जैसा की यहाँ निचे दिए गए Guide Image में दर्शाया गया है |

2. अब Three Dot के आप्शन पर क्लिक करें 

जब आप अपने Instagram Account को Open करके Profile के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद अब आपको सबसे ऊपर मौजूद Left Side में मौजूद Three Dot के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जैसा की निचे दिए गए Guide Image में दिखाया गया हैं | 

3. अब Account के आप्शन पर क्लिक करें 

जब आप थ्री डॉट के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो आपके सामने इन्स्ताग्राम की बहुत सारी सेटिंग आ जाती हैं, 

अब अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट को Professional Account में Switch करने के लिए आपको अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।  इस Step का Guide Image यहां नीचे दिया गया हैं ।

4. अब Switch To Professional Account के ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप Account के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपको Switch To Professional Account के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 

जब आप Switch To Professional के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। तो इसके बाद आपको Instagram आपको Professional Account के कुछ हाईलाइट फीचर्स के बारे बताता हैं। 

आपको बस आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करते जाना हैं। इसके बाद आपको अपने Professional Account का। कैटगरी को चुनना होता हैं। जिसमे आपको अपना प्रोफेशन बताना होता हैं। 

जैसे मान लीजिए की अगर आप एक सिंगर हैं। तो आप यहां Musician के ऑप्शन पर चुनकर Done के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। 

5. अब Business या Creators के ऑप्शन को चुने 

जब आप अपना प्रोफेशन चुनकर, Done के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद दो ऑप्शन मिलते हैं। 

  1. Business
  2. Creator

अब यहां पर मैं आपको बता दूं कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट किसी बिजनेस को प्रमोट करने के लिए बना रहे हैं आप यहां बिजनेस के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे, 

लेकिन वहीं आप खुद रील्स वीडियो बनाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को बनाया है तो यहां पर आप, Creator के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।

अपने ऑप्शन को चुनने के बाद अब आपको नीचे मौजूद Nest के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। अब बस आपका इंस्टाग्राम पर मौजूद Normal Account अब Professional Account में Switch हो गया हैं। 

Instagram Reels Bonus Eligibility

  • इन्स्ताग्राम का यह Reels Play Bonus सिर्फ उन्ही लोगो को मिलेगा, जो लोग अपने इन्स्ताग्राम पर Reels Video को Uplaod करते हैं | 
  • इसके लिए आपको पहले अपने Normol Instagram Account को Professional Account में बदलना होगा | 
  • ध्यान रहे आपको Reels Play Bonus तभी मिलेगा, जब आपके Account पर डाले गए Reels Video आपने खुद बनाई हो , 
  • इसके लिए आप Reels Video इन्स्ताग्राम के नीतियों का पालन करना चाहिए, 

मुझे Reels Play Bonus मिला हैं या नहीं कैसे चेक करे

अब हमने आपको ऊपर बता तो दिया हैं। की इंस्टाग्राम पर Reels Play Bonus पाने के लिए आपको कौन कौन से Steps को Follow करना होगा। 

लेकिन मेरे ख्याल से अभी भी बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें यह चेक करने नही आता होगा की आखिर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Reels Play Bonus का ऑप्शन मिला हैं या नहीं । 

तो ऐसे में अगर आप भी उन्ही लोगो में से हैं, जिन्हे मालूम नही हैं की आखिर कैसा चेक करें की हमारे इंस्टाग्राम पर Reels Play Bonus का ऑप्शन मिला हैं या नहीं। 

तो हम यहां नीचे आपको इंस्टाग्राम Reels Play Bonus हमे मिला हैं। या नहीं उसे चेक करने का पुरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने जा रहे हैं। 

 जिसे Follow करके आप Reels Play Bonus आपको मिला हैं या नहीं यह बड़े ही आसानी से चेक कर सकते हैं | 

1. स्टेप – अपने इनातग्राम की सेटिंग में जाएं

देखिए आपको Reels Play Bonus का ऑप्शन मिला हैं या नहीं , इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम App को Open कर लेना हैं। 

इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम के सेटिंग पर चले जाना हैं। जैसा की नीचे दिए गए Guide Image में दर्शाया गया हैं। 

2. स्टेप – Creator या Business के ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप इंस्टाग्राम App को Open करके Setting के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। तो इसके बाद आपको Creator का ऑप्शन मिलता हैं। 

आपको Reels Play Bonus मिला हैं। नही इसे चेक करने के लिए आपको इसी Creator के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 

लेकिन यहां पर एक ध्यान देने वाली बात यह हैं, को अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में Switch करते समय । 

Business के ऑप्शन को चुना होगा, तो यहां पर आपको Creator के जगह पर Business का ऑप्शन मिलेगा, बस आप भी Reels Play Bonus मिला हैं या नहीं इसे चेक करने के लिए इस Business के ऑप्शन पर क्लिक करें 

3. स्टेप – अब Bonus के ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप Creator या Business के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। तो इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। 

अब यहां पर ध्यान देने वाली बात यह हैं की अगर आपको इंस्टाग्राम के तरफ से Reels Play Bonus मिला होगा। 

तो आपको यहां शुरुआती ऑप्शन यानी सबसे ऊपर हो Bonus का ऑप्शन मिल जायेगा। लेकिन अगर आपको रील्स प्ले बोनस नही मिला हैं । तो आप समझ जाइए की अभी तक आपको इंस्टाग्राम ने Reels Play Bonus नही दिया हैं। 

तो इसका मतलब यह है कि आपको अभी Reels Bonus पाने के लिए इंतजार करना होगा।

आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे कि कैसे चेक किया जाता है कि आखिर हमें इंस्टाग्राम के तरफ से Reels Play Bonus मिला हैं या नहीं। 

How much Instagram pay for Reels in India

दोस्तो इंडिया में आप Reels Video बनाकर कितना का Reels Play Bonus पा सकते हैं। यह कहना बहुत मुस्किल हैं। 

क्योंकि इंस्टाग्राम जब किसी Creators को Reels Play Bonus देता हैं। तो वहां पर इंस्टाग्राम उसके कैटेगरी के आधार पर Reels Video देता हैं। 

उदाहरण के लिए अगर आप इंस्टाग्राम पर Tech कैटेगरी से रिलेटेड Reels Video को बनाते हैं। तो आपको इंस्टाग्राम ज्यादा Play Bonus देगा, लेकिन वही अगर आप एंटरटेनमेंट से सबंधित Reels Video बनाते हैं। तो इंस्टाग्राम आपको थोड़ा कम Play Bonus Pay करता हैं। 

वैसे दोस्तो अगर हम एक अनुमान लगाकर इसका average निकाले, तो अगर आपके इंस्टाग्राम के किसी Reels Video पर 40K Views आ जाता हैं। तो Instagram इसके बदले में आपको $40 से $80 बीच भुगतान करता है |


Instagram Reels Play Bonus (FAQ)

क्या इंस्टाग्राम रीलों के लिए पैसे देता है?

हाँ इन्स्ताग्राम अब आपके Reels Video पर आये View तथा Like के performance के मुताबिक़ Reels Play Bonus देगा, यह Reels Bonus $50 से $5000 तक हो सकता हैं |

मैं रीलों बोनस में कैसे आमंत्रित हो सकता हूं?

इसके लिए बस आपको अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट को  Professional Account में Switch करके, लगतार ऐसे Quality Reels Video को बनाना होगा, इसके बाद अगर आपके Reels Video पर अच्छे खासे Views और Like आने लगता है, तो इन्स्ताग्राम आपको खुद Reels Play Bonus देने लगता हैं | 

बोनस में कितना पैसा मिलता है?

यह कहना बहुत मुस्लिक्ल हैं, इन्स्ताग्राम अपने Reels Play Bonus प्रोग्राम हेतु Creators को कितना रूपए देता हैं, क्योंकि इन्स्ताग्राम यह Play Bonus jCreators के Category तथा Like के आधार पर देता हैं
लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक़ इन्स्ताग्राम आपको $50 से लेकर $5000 तक का Play Bonus दे सकता हैं | 

निष्कर्ष

आशा करते हैं दोस्तों की हमारे द्वारा दिया गया , यह जानकारी आपको बहुत प्संब्द आया होगा, हमने इस पोस्ट में आपको Reels Play Bonus Kya Hai तथा किस प्रकार हम अपने Instagram Account पर Reels Play Bonus पा सकते हैं, इसके बारे में पुरी जानकारी दी हैं | 

कुल मिलाकर हम अंत में यही कहना चाहते हैं की अगर आप इन्स्ताग्राम के तरफ से मिलने वाले Reels Play Bonus को लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप आज से ही अपने Instagram Account को Professional Account में Switch करके उसपर High Quality Reels Video को बनाना शुरू कर दे |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Instagram Reels Play Bonus से सबंधित सारे सवालों के जबाब दे दिए हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके सवाल का जवाव देने की कोशिश करेंगे 

बाकी आप यहाँ निचे Instagram Reels Play Bonus से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जसी लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here