इस ब्लॉग पोस्ट पर आज हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताएंगे। Instagram इस शब्द से आज हर कोई परिचित है, आज हर किसी के मोबाइल में इंस्टाग्राम मौजूद होता ही है, शायद आपके फोन में भी Instagram मौजूद होगा, परंतु क्या आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानते हैं, यदि नहीं तब यह ब्लॉग पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जो की ऐप के साथ वेबसाइट के फॉर्मेट में भी उपलब्ध है। Instagram को अधिकतर लोग केबल फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए ही इस्तेमाल करते है, पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं। तो चलिए Instagram se paise kaise kamaye के बारे में जानते है।
Instagram एक बहुत ही लोकप्रिय Social Media प्लेटफार्म है, जिसे आज Million से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते है। Instagram पर Followers को engaged करके हम Instagram के तहत बहुत ही आसान तरीके से पैसे कमा सकते है। Instagram से पैसे कमाने के अनेकों तरीके इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिसके जरिए हम Instagram से पैसे कमा सकते है।
यदि आप Instagram se paise kaise kamaye के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको जानकारी के लिए बता दे की आपके Instagram Account या फिर Page पर अच्छा Followers रहना चाहिए, काम से कम 100K से अधिक उसी के साथ Followers के साथ आपका अच्छा रिलेशन यानी Engagement भी होना जरूरी है।
पेज का इंडेक्स
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (उपयोगी तरीके)
जितना अच्छा आपका Followers के साथ Engagement होगा, उतना ज्यादा ही आप Instagram से पैसे कमा पाएंगे। क्यूंकि Brand आपको फॉलोअर्स के तहत ही Ads देते है, इस कारण आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को इंक्रीज करना होगा, जिसके लिए आप Regular या फिर Frequently इंस्टाग्राम पर Post शेयर कर सकते है।
Instagram Influencer यानी वह व्यक्ति जो अपने Followers को Unique पोस्ट के तहत influence करते है, वह मुख्य तौर पर Sponsorship के तहत ही Instagram से पैसे कमाते है, परंतु Instagram से पैसे कमाने और भी कई तरीके उपलब्ध है, यदि हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye के कुछ उपयोगी तरीके के बारे में बताए तो वह है –
1) Sponsorship
Sponsorship एक बहुत ही अच्छा माध्यम है, Instagram से पैसे कमाने का। यदि हम Sponsorship के मध्यम से Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताए तो आप बड़े-बड़े Brands को या फिर Creator को Promote करके पैसे कमा सकते है।

यह Sponsorship इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है। यदि आपके Instagram पर 50K से भी अधिक Followers है, तब भी आप Instagram पर किसी Brand,Creator या फिर Product को Promote करके महीने का आसानी से ₹15,000 से ₹20,000 कमा सकते ही है।
Instagram Bio में ईमेल लिखना बिलकुल ना भूले, क्यूंकि Brands और Creator Email के मध्यम से ही संपर्क करते है। जितना ज्यादा ऑडियंस होगा, उतना ज्यादा आप Instagram से पैसे कमा पाएंगे। आप चाहे तो खुद से Brands और Creator को Sponsorship के लिए Approach भी कर सकते है।
2) Affiliate Marketing
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक बहुत ही उपयोगी साधन Affiliate Marketing है। Affiliate Marketing का अर्थ, किसी e-Commerce वेबसाइट के समान को अपने Refer Link से बेचना होता है। Affiliate मार्केटिंग के जरिए आसानी से महीने का ₹15,000 से लेकर ₹2,00,000 तक पैसे Instagram के तहत कमाया जा सकता है।

अगर आपके Instagram अकाउंट पर अच्छा फॉलोअर्स है, तब आप Flipkart, Amazon जैसे आदि साइट के Products को अपने Refer Link से Promote करके प्रति खरीदे पे अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आप Instagram पर चाहे तो प्रॉडक्ट्स का Reel Video या फिर Story में Swipe UP ऑप्शन के तहत प्रोडक्ट को प्रमोट करके भी एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अच्छा पैसे कमा सकते है।
3) Sell Your Own
यदि आपका कोई दुकान है, या फिर खुद कोई डिजिटल सर्विस प्रोविडियो करते है, तब आप खुद के प्रोडक्ट को Instagram पर फीचर करके उन्हें बेच कर अच्छा पैसे कमा सकते है। खुद का प्रोडक्ट Sell करना यह Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2021 का सबसे सरल और फायदेमंद तरीका है।

मन लीजिए आप फोन Cover के Product को Instagram पर बेचना चाहते है, तब आप Mobile Cover के ऊपर एक Instagram अकाउंट बनाए, उसके बाद Cover के फोटो को अच्छे से पोस्ट करें। जितने अच्छे से Audience को engaged कर पाएंगे उतना ज्यादा ही आप Instagram से पैसे कमा पाएंगे। आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर Product का Ads Run करके भी वहां से प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
4) Sell Instagram Account
यदि आपके पास एक से अधिक Instagram Account है, और यदि आपके दूसरे अकाउंट पर 10K से अधिक Active Follower है तब आप आपने Instagram Account को Sell करके भी Instagram से पैसे कमा सकते है। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जाने की Online पैसे कमाने वाले एप कोनसे है।

Instagram अकाउंट तैयार करना बहुत ही आसान है, यदि आप Multiple Instagram Account पर अच्छे से काम करते है, और हर एक Instagram Account पर Followers को इंक्रीज करते है, तब बाद में सभी इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर पैसे कमा सकते है।
जितना ज्यादा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers होगा उतना ज्यादा पैसे आप आपने Instagram अकाउंट को बेच कर कमा सकते है। यदि आपके पास 100K+ Active Followers वाला कोई इंस्टाग्राम अकाउंट है, तब आप उस अकाउंट को 10लाख के कीमत में भी बेच सकते है। और यह इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है।
5) Instagram Account Management
आज के समाय में हर एक YouTuber, Celebrity हो या फिर Company आदि सभी का एक इंस्टाग्राम अकाउंट होता है, पर समय के कमी कारण कोई भी अकाउंट को सही तरीके मैनेज नहीं कर पाते है, इस कारण आप दूसरों के Instagram Account को Manage करके भी Instagram से पैसे कमा सकते है।

Instagram Account Management में आपको बारे बारे Instagram Account Holder के Instagram Account को मैनेज करना होता है। यह Instagram Account Management भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
आपको इंस्टाग्राम Account Management के काम में यूजर के Followers को इंक्रीज करने के साथ साथ इंस्टाग्राम अकाउंट को ऑप्टिमाइज करना भी होता है। इंस्टाग्राम Account Management से आप प्रति महीना ₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 तक कमा सकते है। और इस काम को पाने के लिए आप यूजर्स को मेल कर सकते हैं।
6) Photo Videography
आपको यदि फोटो वीडियो कैप्चर करने का अच्छा शौक है, तब आप Instagram पर उन फोटो वीडियो को लोकेशन के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते है, अब आप कहेंगे कि कैसे तो आपको बता दे की जब आप अच्छे फोटो वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगे तो उस फोटो को बहुत से लोग देखेंगे जिससे बहुत सारे लोगों को आपके बारे में पता चलेगा।

आपके Instagram अकाउंट के तहत आपको बहुत सारे लोग उनके वेडिंग फोटोशूट, बर्थ डे फोटो शूट या प्री वेडिंग वीडियो शूट जैसे आदि काम के लिए Approach करेंगे। आप चाहे तो इंस्टाग्राम Page को Ads के जरिए Promote करके भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। यह तरीका Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीके है।
7) Photo Sell
यदि आप किसी प्रोडक्ट का या फिर किसी जगह का फोटो कैप्चर करना पसंद करते है, तब उन फोटोस को इंस्टाग्राम पर बेच कर भी आप पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर Photos Sell करने के लिए, आपको सबसे पहले फोटोस को थोड़ा एडिट करके Watermark ऐड करके पोस्ट करना होगा।

आप फोटोस को पोस्ट करते वक्त एक अच्छा सा टेक्स्ट ऐड करें उसी के साथ Hashtag का उपयोग करना ना भूले और Instagram Bio में अपना ईमेल या फोन नंबर देना बिल्कुल भी ना भूले, जब कोई फोटो को खरीदेगा तब Watermark हटाकर फोटो को आप को दे देना होगा। आप इस तरीके से Photo को इंस्टाग्राम पर Sell करके अच्छा पैसे कमा सकते है।
Instagram पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते है?
ये सवाल काफी लोगों के मन मे होता है की Instagram पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे मिलते है? Instagram का कोई डायरेक्ट Monetization सिस्टम नहीं है, Instagram से आप अभी केवल Indirect तरीकों से पैसे कमा सकते है जिनके बारे मे आपको ऊपर बताया गया है।
अब बात रही कितने फॉलोवर्स होने पर आप पैसे कमा सकते है तो इसका कोई सीधा सा ऊतर नहीं है, जब भी कोई ब्रांड आपसे खुद का कोई भी प्रोडक्ट प्रमोट करवाता है तो वो फॉलोवर्स के ज्यादा ये देखता है की आपकी Audience आपके साथ Engaging है या नहीं मतलब की आपके द्वारा डाली गई पोस्ट व स्टोरी पर Audience कितना एक्शन करती है।
Instagram पर यदि आपके 10 हजार फॉलोवर्स हो जाते है तो आप Story मे लिंक लगा सकते है मतलब की आप स्टोरी मे कोई अफिलीएट लिंक या कोई और Promotional लिंक लगा सकते है और यदि यूजर उस लिंक के माध्यम से कोई एक्शन करता है तो आपको फायदा होता है।
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए
Instagram Reels की लोकप्रियता आज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज लोग Instagram पर फोटोस देखने से ज्यादा तो instagram Reel Video देखना पसंद करते है। यह Reel Video Short होने के कारण सभी को देखना अच्छा लगता है।
Instagram reels se paise kaise kamaye के बारे में बताए तो यदि लोग आपके Reels Videos को देखना पसंद करते है, तो आप किसी Brand या फिर प्रोडक्ट को Reel Video पर Promote करके Instagram Reels Video से पैसे कमा सकते है।
सारांश
आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर हमने Instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार में बताया है, उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा, कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye.
इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, हम चाहे तो हमारे Instagram फॉलोअर के तहत पैसे भी कमा सकते है। यदि आपके मन में Instagram से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तब आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-