Lava कहा की कंपनी है; Lava का मालिक कौन है

स्मार्टफोन तो आज हर किसी की जरूरत बन गया है लोगों के लिए कुछ दिन भी बिना स्मार्टफोन के रहना असंभव सा हो गया है, बड़े शहरों मे लोग स्मार्टफोन पर ज्यादा निर्भर हो रहे है क्योंकि उनकी दैनिक दिनचर्या का बहुत सारा काम स्मार्टफोन की मदद से ही पूरा होता है। यहा आप जानोगे की Lava कहा की कंपनी है और इसे किसने बनाया। 

Lava  ke bare me

जैसे जैसे देश आगे बढ़ रहा है भारत मे भी अब धीरे धीरे स्मार्टफोन बनना व असेम्बल होना शुरू हो गए है, एप्पल के बहुत से फोन आज भारत मे ही बनते है, हालांकि ऐसा कोई भी फोन नहीं है जो पूरी तरह से भारत मे बनाता हो ज़्यादाकर कंपनियां चाइना व अन्य देशों से मोबाईल के पार्ट्स मंगवा कर उन्हे यहा केवल असेम्बल करती है। 

भारत मे कई मोबाइल कंपनीया है लेकिन उन्मे से ज़्यादाकर कंपनीयो के स्मार्टफोन हम इस्तेमाल नहीं करते, कई भारतीय मोबाईल कंपनीयो ने कोशिश करना ही बंद कर दिया है लेकिन इन्ही में Micromax अपने नए In ब्रांड के साथ भारतीय मार्केट मे वापसी कर रहा है। 

Lava किस देश की कंपनी है? 

Lava International एक इंडियन स्मार्टफोन मैन्यफैक्चरर कंपनी है जिसका मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश मे है, Lava कंपनी की स्थापना 2009 मे हुई थी इसके अलावा आज कंपनी थाइलैंड, नेपाल, बांग्ला देश, श्री लंका, इंडोनेशिया, मेक्सिको, रूस व पाकिस्तान आदि देशों मे अपने ऑपरेशन चला रही है। 

कंपनी का खुद का रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर इंडिया व चाइना मे है, जिसका इस्तेमाल ज़्यादाकर किसी प्रोडक्ट को डिज़ाइन व डेवलप करने मे किया जाता है। 2012 मे कंपनी ने intel के साथ मिलकर भारत का सबसे पहला इंटेल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन बनाया था जिसका नाम Xolo X900 रखा गया। 

Xolo कंपनी Lava International की एक सहायक कंपनी है जिसकी शुरुआत 2012 मे हुई थी, इसी साल Lava ने टैबलेट मार्केट मे E-Tab Z7H के लॉन्च के साथ शुरुआत की थी। Lava ने 2017 मे इंडिया का सबसे पहला 4G इनैबलड फीचर फोन लॉन्च करने का खिताब भी हासिल किया। 

साल 2014 मे लावा ने अपना फलगशिप स्मार्टफोन Iris Pro 30 व Iris X1 लॉन्च किया, ये स्मार्टफोन Android Kitkat 4.4 पर चलने वाले कुछ शुरुआती स्मार्टफोन मे से एक था। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला विंडोज़ फोन लॉन्च किया 


Lava Company की स्थापना किसने की? 

Lava कंपनी की शुरुआत साल 2009 मे Hari Om Rai, Sunil Bhalla, Shailendra Nath Rai, Vishal Sehgal ने की। कंपनी के चेयरमैन व मैनिजिंग डायरेक्टर Hari Om Rai है, इन्हे साल 2018 मे Entrepreneur of The Year का अवॉर्ड भी दिया गया था। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here