MX TakaTak App पर Followers व Likes कैसे बढ़ाएं (2022) 

यदि आप MX TakaTak ऐप पर विडियोज बनाते हैं, परंतु आपके विडियोज पर अच्छा Likes, Followers नहीं आता है तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट पर हम MX TakaTak App Par Followers Kaise Badhaye और MX TakaTak App Par Likes Kaise Badhaye के बारे में बताएंगे। 

MX TakaTak Par Followers Likes Kaise Badhaye

आज Short Video का क्रेज बहुत बढ़ गया है जिसे देखो वह आज Short Video बनाना और देखना पसंद करता है, अगर आप भी MX TakaTak App पर वीडियो बनाते है और आप  Followers, Likes को बढ़ाना चाहते हैं तब इस पोस्ट में बताया गया तरीके का इस्तेमाल करके आप आपने विडियोज पर Likes और Followers को बढ़ा सकते हैं। 

MX TakaTak App क्या है 

MX TakaTak ऐप के बारे में बताए तो यह एक Shorts Video प्लेटफॉर्म है, जो की भारत में टिक टॉक ऐप Ban हो जाने के बाद काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था और अभी भी इस ऐप को 100+ मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स Actively इस्तेमाल करते है।

MX TakaTak पर हम 15 Sec से लेकर 60 Sec तक का Short Videos बना सकते है, और इस ऐप को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। तो चलिए MX TakaTak App Par Followers Likes Kaise Badhaye के बारे में जानते है।


Mx Takatak पर Followers कैसे बढ़ाएं 

क्या आपके MX TakaTak ऐप के प्रोफ़ाइल पर Followers नहीं बढ़ रहा है, यदि हां तब नीचे बताया गया MX TakaTak App Par Followers Kaise Badhaye तरीके का इस्तेमाल करके आप MX TakaTak App पर Followers को बड़ा कर सकते हैं। तो यदि MX TakaTak App पर Followers कैसे बढ़ाए के तरीके के बारे में बताएं तो वह है – 

1) Improve Video Quality 

जो पहला कारण हो सकता है MX TakaTak App पर Followers ना बढ़ने का वह है आपका वीडियो क्वालिटी यदि आपके Mobile का कैमरा क्वालिटी अच्छा नहीं है, तब सबसे पहले MX TakaTak App पर आपको आपके Video Quality पर काम करना होगा। 

आप चाहे तो Video Quality को Improve करने के लिए अच्छा Camera वाला Mobile का इस्तेमाल कर सकते है, या फिर आप चाहे तो Mobile में Camera Setting को Video Quality के अनुसार Adjust करके भी Video Quality को Improve कर सकते है। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप MX TakaTak App पर Followers को बढ़ा सकते हैं। 

2) Create Unique Video 

Create Unique Video भी MX TakaTak App Par Followers Kaise Badhaye का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, यदि आप दूसरे बढ़े बढ़े Creators के Videos को ही Copy करके आपने MX TakaTak ऐप पर Upload करते हैं, तब आप कभी भी इस तरीके के जरिए आपने Followers को नहीं बढ़ा सकते हैं। 

यदि आप MX TakaTak ऐप पर Followers  बढ़ाना चाहते हैं, तब आपको आपके प्रोफाइल पर Unique Videos को Upload करना होगा जो की दूसरे Creator के मुकाबले अलग हो और जिसे लोग देखना भी पसंद करें तो आप अगर इस तरीके का इस्तेमाल सही से करते हैं तब आप आपने MX TakaTak प्रोफाइल पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं। 

3) Add Trending #HashTag 

जितना ज्यादा लोग आपके MX TakaTak विडियोज को देखेंगे उतना ज्यादा ही आपके प्रोफ़ाइल पर Followers Increase होगा, तो अगर आपके MX TakaTak Videos पर कम व्यूज आता है, तब आप Views को बढ़ाने के लिए Trending #HashTag का इस्तमाल आपने Videos पर कर सकते है। 

जैसे अभी के वक़्त में Kacha Badam यह गाना काफी Trending चल रहा है, तो आप आपने विडियोज में #kachabadam या फिर दूसरे Trending में चल रहे #Tags को आपने MX TakaTak Videos में Add कर सकत है, इससे एक तो आपके Videos का Views बढ़ना शुरू हो जाएगा और अच्छा व्यूज आएगा तो आपका Followers भी बढ़ने लगेगा। 

4) Share Video 

MX TakaTak प्रोफ़ाइल पर Followers को बढ़ाने के लिए आप अपने MX TakaTak प्रोफ़ाइल को Facebook, Instagram आदि जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Share कर सकते है। 

अगर आपके दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छा Follower Base है, तब आप इस तरीके के जरिए आपने प्रोफ़ाइल को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Share करके भी Followers को बढ़ा सकते हैं। 

5) Create New Songs Video 

अभी के समय में हर दिन नय नय गाने आते रहते हैं, आपको उन्हीं नय नय Songs पर Video बनाना होगा और साथ में Song का #Hashtag भी Video में Add करना होगा। अगर आप नय नय Songs पर MX TakaTak App पर Video बनाते रहते है, तब कुछ ही दिनों में आपके Videos पर अच्छा व्यूज आना शुरू हो जाएगा और फॉलोअर्स भी बढ़ने लगेगा। 

6) Make Collaboration Video 

बहुत ही कम समय में MX TakaTak App Par Followers Kaise Badhaye का कोई सबसे अच्छा और आसान तरीका यदि आप ढूंढ रहे थे, तब वह तरीका Collaboration Video है इस तरीके के जरिए आप बहुत ही आसानी से और कम समय में फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं। 

Collaboration Video के इस तरीके के जरिए अपने प्रोफाइल के Followers को बढ़ाने के लिए आपको बढ़े बढ़े MX TakaTak Creators के साथ मिलकर वीडियो बनाना होगा इससे ज्यादातर लोग आपके बारे में जान पाएंगे और उसी के साथ आपके प्रोफाइल पर Followers भी बढ़ने लगेगा। 


MX TakaTak App पर Likes कैसे बढ़ाएं 

यदि MX TakaTak App Par Likes Kaise Badhaye के तरीकों बारे में बताएं तो आप ऊपर बताया गया सभी तरीके का पालन करके आपके Videos में Likes को बढ़ा सकते हैं, क्योंकि जब आपके प्रोफाइल पर ज्यादा Followers होगा और आपके Videos पर अच्छा व्यूज आएगा तब आपके Videos पर Likes भी बढ़ना शुरू हो जाएगा। 

अगर आपके MX TakaTak Videos पर Views सही आता है परंतु Likes बिल्कुल ना के बराबर आता है, तब आप सिर्फ ऊपर बताया गया तरीके के जरिए ही नहीं बल्कि और भी कई तरीके के जरिए भी आपने Videos पर Likes को बढ़ा सकते है, यदि MX TakaTak App पर Likes कैसे बढ़ाएं के कई सारे तरीकों के बारे में बताएं तो वह तरीके हैं – 

1) अगर आप अपने MX TakaTak वीडियोस पर अच्छा Likes, Comments पाना चाहते हैं तब आपको दूसरों के वीडियोस पर भी Likes और अच्छा Comments करना होगा इससे वह सभी Creators भी आपके Videos पर आकर Likes, Comments करेंगे।  

2) आपके MX TakaTak Video के End में Viewers को Video Like करने के लिए बोलना बिल्कुल भी ना भूले, इस तरीके के जरिए भी आप MX TakaTak Videos पर काफी ज्यादा Likes बढ़ा सकते हैं। 

3) Regular कोई ना कोई Quality Video Upload करने का कोशिश करें, इससे व्यूअर्स आपके साथ अच्छे से कनेक्ट हो पाएंगे और आपके Videos पर अच्छा Views आना भी शुरू हो जाएगा और जब आपके वीडियोस पर अच्छा Views आएगा तब आपके Videos पर Likes भी बढ़ना शुरू हो जाएगा।  


MX TakaTak App पर Followers Likes कैसे बढ़ाएं से जुड़े सवाल जवाब

1) MX TakaTak पर Video कैसे बनाए?


MX TakaTak ऐप पर Videos बनाने के लिए आपको पहले MX TakaTak App को Open करके Login कर लेना होगा फिर उसके बाद आपको नीचे (+) के आइकन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप MX TakaTak App पर आसानी से वीडियो बना पाएंगे।

2) MX TakaTak App को Download कैसे करें?


MX TakaTak App Google Play Store पर उपलब्ध है, तो आप MX TakaTak App को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

3) MX TakaTak App पर हम कितने समय तक का Video बना सकते हैं?


MX TakaTak App पर हम 15 Sec से लेकर 60 Sec तक का Short Video Upload कर सकते हैं।

4) MX TakaTak App पर Followers कैसे बढ़ाएं? 


आप अगर ऊपर बताया गया सभी फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके का पालन अच्छे से करते है, तब आप MX TakaTak Profile पर Followers को बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं। 

5) MX TakaTak ऐप पर Famous कैसे बने?


यदि आप MX TakaTak App पर फेमस Creator बनना चाहते हैं, तब आपको आपके Videos के Quality को बढ़ाने के साथ-साथ Unique Videos को भी समय के साथ साथ डालते रहना होगा तभी जाकर ही आप MX TakaTak पर फेमस Creator बनेंगे।


अंतिम शब्द – 

MX TakaTak ऐप पर Likes Followers कैसे बढ़ाए के बारे में यदि आप नहीं जानते थे तब उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट के जरिए आप MX TakaTak App Par Followers Kaise Badhaye और MX TakaTak पर Likes कैसे बढ़ाएं के बारे में जान गए होंगे परंतु कोई प्रश्न अगर आपके मन में अभी भी है तब आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

आपके काम के अन्य पोस्ट :-

में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator और Editor हूं। मुझे Technology, How To, Paise Kaise Kamaye और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ साथ नए-नए विषय पर विषय पर ज्ञान प्राप्त करना काफी अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here