Online बात करने वाला Apps; ऑनलाइन बात करने के लिए सबसे अच्छे एप

आज टेक्नोलोजी कितनी ज्यादा आगे बढ़ गई है न। एक समय हुआ करता था जब हमे किसी दूर बैठे इंसान तक अपनी बात तक पहुंचाने के लिए पत्र लिखने पढ़ते थे। पर आज देखो टेक्नोलॉजी की मदद से हम दुनिया में कही भी बैठे इंसान से ऑनलाइन आसानी से बात कर सकते हैं। ऐसे बहुत से online बात करने वाला apps आज मार्केट में मौजद है जिनके जरिए आप किसी से बात कर सकते हो बिना किसी परेशानी के।

online baat karne wale app

वैसे तो बहुत सारे ऑनलाइन बात करने वाला ऐप्स आपको मिल जाएंगे लेकिन उनमें से लगभग दो प्रतिशत एप्लीकेशन है आपके काम के है और उनका इस्तेमाल करना वैध है। बाकी जो भी एप्लीकेशन है उनको इस्तेमाल करना आपके लिए सही नही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि कई सारे सोशल मीडिया एप्लीकेशन ऐसे है जिनके माध्यम से अभद्र चीजे हमारे सामने पेश की जाती है।

इसके अलावा सबसे जरूरी चीज है आपकी प्राइवेसी। एक यूजर को चाहिए की वह ऑनलाइन कोई भी एक्टिविटी करे या किसी से कोई बात करे तो आपके द्वारा भेजे गए संदेश, फोटो, वीडियो और अन्य चीजों की पूरी सुरक्षा हो। और इसके लिए यह आवश्यक है की आप किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिना किसी जानकारी के न करे जिससे आपकी प्राइवेस पर कोई खतरा हो।

इसलिए जरूरी है की आपको पता होना चाहिए की ऑनलाइन बात करने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है। अतः इसी कारण से आज का यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है जिसके माध्यम से हम आपको सबसे अच्छा Online बात करने वाला apps के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है ताकि ऑनलाइन किसी से भी पूरी सुरक्षा के साथ बात कर पाओ। 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम हर एक आप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे, ऐप्स के सभी फीचर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी और साथ में डाउनलोड लिंक भी दिया जाएगा ताकि आप सीधे की इन ऐप्स को डाउनलोड कर सको। चलिए फिर जानते है की online baat karne wala apps कौन से कौन से है?

Online बात करने वाले Apps में कौन–कौन Features होने चाहिए?

एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को ऑनलाइन बात करने वाले एप्लीकेशन में निम्नलिखित फीचर्स की तलाश रहती है। इनके बारे में नीचे हमने आपको जानकारी दी है।

  • एप्लीकेशन बिलकुल मुफ्त होनी चाहिए। उसमे किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं होना चाहिए।
  • प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर ऐप उपलब्ध होना चाहिए क्योंकि एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड करना हैं।
  • ऐप का साइज इतना होना की आसानी से 1GB रैम वाले स्मार्टफोन में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
  • एप्लीकेशन में वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज करने की सुविधा जरूर होनी चाहिए।
  • एप्लीकेशन का इंटरफेस आसान होना चाहिए ताकि कोई भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सके।
  • एप्लीकेशन एक अच्छी कंपनी का होना चाहिए जो आपके डाटा की सुरक्षा का ध्यान रखे।

यह कुछ थोड़े बहुत फीचर्स है जो एक ऑनलाइन बात करे वाले ऐप में अंदर जरूर मौजूद होने चाहिए। चलिए अब उन सभी ऑनलाइन बात करने वाले एप्लीकेशन में आपको हम बताते है।

Online बात करने के लिए सबसे अच्छे Apps

यदि आप वाकई में एक अच्छे ऑनलाइन बात करने वाले एप्लीकेशन की तलाश में हो तो आपको हमारे द्वारा बताए एप्लीकेशन में किसी को भी आप इस्तेमाल कर सकते हो।

1. WhatsApp Messenger

आज व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हर एक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में जरूर करता हैं। किसी को मैसेज भेजना हो, वीडियो कॉल करना हो, फोटो, वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट भेजना हो तो सबसे पहले हम व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है। व्हाट्सऐप आज के समय में किसी से भी ऑनलाइन बात करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन है कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है।

आप दुनिया के किसी भी कोने से कही पर भी रहने वाले व्यक्ति से वाइस कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए बात कर सकते हो किसी भी समय। प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को आज तक 5 बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। ऑनलाइन बात करने के अनुभव को और दिलचस्प बनाने के लिए WhatsApp पर नए–नए अपडेट समय के साथ आते रहते है। और सबसे अच्छी बात यह है की WhatsApp आपके प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखती है।

Downloads5 Billion+ 
Size38MB 
Star Rating4.1 Stars
Reviews157 Million+
Download ForAndroid & iOS

2. Instagram

सबसे कम समय में यदि किसी ऑनलाइन बात करने वाले ऐप की ग्रोथ हुई है तो वह इंस्टाग्राम है। इंस्टाग्राम की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इंस्टाग्राम अभी तक 1 बिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुका है प्ले स्टोर से। ऑनलाइन बात करने के लिए इंस्टाग्राम पर कई सारे फीचर्स मौजूद है। और सबसे बड़ी बात है की चैटिंग को और बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर आप चैट थीम को बदल सकते हो वो भी व्यक्तिगत रूप से।

अगर आपको ऑनलाइन बात करने के लिए कोई अच्छा एप्लीकेशन चाहिए तो आप इंस्टाग्राम को जरूर इस्तेमाल करें। इंस्टाग्राम पर आप अपने दोस्त भी बना सकते हो और आप किसी भी इंस्टाग्राम यूजर को फॉलो कर सकते हो। साथ ही अपने स्पेशल मोमेंट्स को शेयर करने के लिए आप स्टोरी लगा सकते हो, पोस्ट पब्लिश कर सकते हो और रील बना सकते हो वो भी अलग–अलग फिल्टर की मदद से। 

Download1 Billion+
Size39 MB
Star Rating4.3 Stars
Reviews132 Million+
Download ForAndroid & iOS

3. Facebook

ऑनलाइन बात करने के लिए फेसबुक भी एक अच्छा ऐप हैं। सोशल और टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में फेसबुक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लीकेशन है। लगभग हर एक भारतीय का फेसबुक पर जरूर अकाउंट होता है। फेसबुक आपको दूसरे लोगों से ऑनलाइन जुड़ने के लिए एक अच्छा तरीका है। और फेसबुक की तो शुरुआत ही ऑनलाइन सबसे अन्य लोगों के साथ बातचीत करने, दोस्त बनाने और ऑनलाइन एक कम्युनिटी बनाने के लिए की गई थी।

कई लोगों ने फेसबुक पर फेक अकाउंट और मल्टीपल अकाउंट बनाए हुए होते हैं। ऑनलाइन बात करने के लिए आपको फेसबुक कॉल और वीडियो कॉल के साथ मैसेज भेजने की सुविधा भी देता है। इसके साथ यदि आप खुद की एक कम्युनिटी बनाना चाहते हो फेसबुक पेज और ग्रुप के द्वारा को फेसबुक इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है।

फेसबुक ऑनलाइन बात करने के लिए काफी अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। अगर फेसबुक के द्वारा ऑनलाइन बात करने का लुफ्त उठाना चाहते हो आप फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड कर सकते हो या फिर आप फेसबुक लाइट का इस्तेमाल कर सकते हो। प्ले स्टोर से आप फेसबुक को डाउनलोड कर सकते हो। और अभी तक 5 बिलियन से अधिक बार यह डाउनलोड हो चुका है।

Download5 Billion+
Size63 MB
Star Rating4.1 Stars
Reviews125 Million+
Download ForAndroid & iOS

4. Snapchat

क्या आप जानते हो की स्नैपचैट भी एक ऑनलाइन बात करने वाला एप्लीकेशन। कई लोगों को लगता होगा की स्नैपचैट सिर्फ अलग–अलग फिल्टर के साथ फोटो खींचने वाला ऐप है पर ऐसा नहीं है। स्नैपचैट एक ऑनलाइन बात करने वाला ऐप भी है जिसपर आप चैटिंग के जरिए स्नैपचैट फ्रेंड्स के साथ बात कर सकते हो।

साथ ही आप इंस्टाग्राम की तरह ही स्नैपचैट स्टोरी लगा सकते हो। इसके अलावा आपको अपने स्नैपचैट दोस्तों छोटी–छोटी वीडियो क्लिप्स और फोटो भी भेज सकते हो जिसे की स्नैप कहते है। इसके आलावा आप जो भी फोटो आए वीडियो आप शेयर करते हो उसे यूजर एक बार ही देख सकता है।

Download1 Billion+
Size82 MB
Star Rating4.2 Stars
Reviews29 Million+
Download ForAndroid & iOS

5. Signal

यदि आपको व्हाट्सएप की तरह ही बेहतरीन ऑनलाइन बात करने वाले ऐप चाहिए तो आपको Signal ऐप का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह एक प्राइवेट मैसेंजर ऐप है जिससे आप ऑनलाइन बात कर सकते हो अन्य लोगों से। व्हाट्सऐप की तरह आप वीडियो और वाइस कॉल कर पाओगे और दोनो में आपको काफी अच्छी क्वालिटी मिलती है। 

इसके साथ आप इसकी मदद से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हो। और अपने चैटिंग को और मजेदार बनाने के आप चैट थीम, फोंट साइज, वॉलपेपर जैसे आदि फीचर्स का इस्तेमाल कर पाओगे। 100 मिलियन से अधिक बार यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो चुका है प्ले स्टोर से अभी तक।

Download100 Million+
Size33 MB
Star Rating4.3 Stars
Reviews1 Million+
Download ForAndroid & iOS

6. Telegram

टेलीग्राम का नाम तो आपने सुन ही रखा होगा। बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल ऑनलाइन मूवी डाउनलोड करने के लिए करते है। पर एक काफी अच्छा ऑनलाइन बात करने वाला एप्लीकेशन भी है जिसमे आप चैटिंग करते समय 3D स्टिकर्स और इमोजी भेज सकते हो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए।

यह एक बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है जिसमे आप दोस्तों और रिश्तेदारों का ऑनलाइन एक ग्रुप बना सकते हो। साथ ही एक व्यक्तिगत टेलीग्राम चैनल बना सकते हो जिसको उपयोग आप ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए कर सकते हो। इसके साथ आपको चैट की पूरी सिक्योरिटी टेलीग्राम द्वारा दी जाती है।

Download1 Billion+
Size28 MB
Star Rating4.3 Stars
Reviews10 Million+
Download ForAndroid & iOS

आपके कुछ सवाल जवाब

1. ऑनलाइन बात करने वाला ऐप कौन सा है?

ऑनलाइन बात करने के व्हाट्सएप, फेसबुक, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे कई सारे एप्लीकेशन है जिनके बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है।

2. फ्री विडियो कॉलिंग ऐप कौन सा है?

इंस्टाग्राम, फेसबुक, सिगनल और व्हाट्सएप के द्वारा आप वीडियो कॉलिंग का मजा उठा सकते हो वो भी फ्री में। इसके लिए किसी तरह का चार्जेस आपको नही देते पड़ते है।


सारांश

Online बात करने वाला Apps कौन कौन से है आपको जरूर अच्छे से पता चल गया होगा इस लेख के द्वारा। इस लेख में हमने आपको विश्वसनीय और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले सबसे अच्छे Online Baat Karne Wala Apps की जानकारी दी है। लेख में आपको छह एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है जिनको ऑनलाइन बात करने के लिए अधिकार लोग इस्तेमाल करते है।

हमने हर एक ऐप के बारे मे अच्छे से समझाने का प्रयास किया है ताकि आपके मन में किसी भी तरह का doubt न रहे। हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी जानकारी जरूर पसंद आई होगी। अतः आज के इस लेख मे आपके लिए बस इतना ही। यदि इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद फिर भी आपके मन में कोई संदेह हो तो आप जरूर कॉमेंट करके पूछ सकते हो।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here