Phone Pe से पैसे कैसे भेजे Transfer करें; फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है

हमारे भारत में PhonePe का प्रचलन सन 2015 से हुआ है। और, तब से लेके आज के समय में धीरे धीरे PhonePe का यूजर संख्या बड़ता गया है। लगभग सभी लोग PhonePe का इस्तेमाल करते है शायद, आप भी PhonePe का यूजर है। PhonePe का यूजर होने के नाते यह तो आप ज़रूर जानते होंगे कि PhonePe ऑनलाइन पैसों की लेनदेन की विषय में इस्तेमाल किया जाता है। परन्तु, ऐसे भी बोहोत सारे यूजर है जो PhonePe एप्लिकेशन के बारे में जानते है, PhonePe एप्लिकेशन में रजिस्टर भी किए है। 

phone pe se paise kaise bheje

PhonePe में अकाउंट है, यानिकि PhonePe का account holder है। PhonePe में संचित राशि  भी है। मगर, समस्या की बात है वह PhonPe के जरिए  पैसे कैसे भेजा जाता है के बारे में नहीं जानते है। शायद आप भी एक ही समस्या से पड़ेशान है। तो क्या आप जानते हैं Phone Pe se paise kaise bheje, Phone pe se 1 din me kitne paise bheje ja sakte hai? PhonePe Wallet से अकाउंट में पैसे कैसे भेजें। यदि नहीं तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बोहोत उपयोगी होने वाला है।

Phone Pe से पैसे कैसे भेजे

PhonePe एप्लिकेशन का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसों का ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है यह तो आप ज़रूर जानते होंगे। परन्तु, अब आपके मन में यह सवाल ज़रूर आया होगा कि PhonePe Se Paise Kaise Transfer Kare

तो, इसके उत्तर मे बता दे कि phonepe से पैसा भेजने के कुछ निर्धारित प्रक्रिया है जैसे Mobile Number, Bank/UPI ID, Self Account आदि। इन तीनों प्रक्रिया के माध्यम से phonepe के जरिए पैसा ट्रांसफर किया जाता है। और, इन तीनों प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे विस्तार में बर्णन किया है।

Mobile Number के माध्यम से पैसे भेजने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले, PhonePe को ओपन करे।
  1. फिर, आपको आपके सामने प्रदर्शित Home screen में Transfer Money सेक्शन पर To Mobile Number में क्लिक करना हे।
money transfer via phonepe
  1. To Mobile Number में क्लिक करने के बाद, Send Money का पेज ओपन होगा। जहा Enter a mobile number box पर आप जिस नंबर पर अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते है उस नंबर को लिखना होगा। जैसे कि आप नीचे इमेज में देख रहे है।
enter mobile number to send money phonepe
  1. इसके बाद, आप के द्वारा एंटर किए गए मोबाइल नंबर का प्रोफाइल पेज स्क्रीन में प्रदर्शित होगा। जहा स्क्रीन के एकदम नीचे आपको Enter Amount or Say Something में क्लिक करना हे।
enter amount to send in phonepe
  1. Enter amount or say something में क्लिक करने के बाद, आप जितना राशि ट्रांसफर करना चाहते है उसे टाइप करके pay  बटन में क्लिक करे। नीचे इमेज के द्वारा इस विषय को हम प्रदर्शित किए है ताकि आप लोगों को प्रक्रिया समझने में आसानी हो।
enter amount to send in phonepe 2

उपर में बताए गए इन प्रक्रिया का पालन करके आसानी से आप PhonePe के जरिए Mobile Number पर पैसे भेज सकते है। 


Bank / UPI ID के माध्यम से पैसे भेजने की प्रक्रिया

  1. PhonePe एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद, Transfer Money सेक्शन से To Bank/ UPI ID पर क्लिक करें।
money transfer via bank or upi id
  1. इसके बाद, आपके सामने ट्रांसफर मनी का पेज ओपन होगा जहा पेज के एकदम नीचे आपको ‘+’ आइकन पर क्लिक करना हे। जैसे कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख पा रहे है।
add new account in phonepe
  1. ‘+’ आइकन पर क्लिक करने के बाद, select bank पेज में कुछ पॉपुलर बैंक का name list स्क्रीन पर आएगा जिन में से आप जिस अकाउंट पर पैसे भेजना चाहते है उसमे क्लिक करके बैंक को सेलेक्ट करना होगा।
search bank name in phonepe
  1. इसके बाद, सिलेक्टेड बैंक का पेज आएगा जहा आपको बैंक अकाउंट का डिटेल लिख कर confirm बटन पर क्लिक करना होगा। 
account details phonepe
  1. कन्फर्म बटन पर क्लिक करने के बाद, send के पेज में जितने अमाउंट आप भेजना चाहते है उसे दर्ज करें। और, सेंड में क्लिक करके अमाउंट सेंड कर दे।
send money in phonepe

Self Account के माध्यम से पैसे भेजने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले, PhonePe एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद, पहले बर्णन किए गए दो प्रक्रिया के तरह ही आपको transfer money के सेक्शन में जाके वहां से To Self Account में क्लिक करना होगा।
  1. फिर, उस account को सेलेक्ट करना पड़ेगा जिस अकाउंट पर आप पैसा भेजना चाह रहे है।
  1. अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद, कितना अमाउंट आप भेजना चाह रहे है उस राशि को दर्ज करें और, साथ ही आप जिस अकाउंट से पैसा भेजना चाह रहे है उसे भी सेलेक्ट करके send ऑप्शन् में क्लिक करें।
  1. Send में क्लिक करने के बाद, अंतिम पर्याय में आपका UPI PIN एंटर कर दे।

और, इस तरीके से आप आसानी से To Self Account के जरिए पैसे भेज सकते है।

ध्यान दें “To Self Account के जरिए पैसे भेजने की प्रक्रिया में एक बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि इस प्रक्रिया के जरिए एक यूजर phonepe में सिर्फ self accounts के बीच हि money transfer कर सकता है। और, वह अकाउंट्स UPI enabled होना आवश्यक है।”

उपर में बताए गए तीनों प्रक्रिया के तहत आप आसानी से PhonePe के माध्यम से पैसे भेज सकते है।


Phone Pe Wallet से अकाउंट मे पैसे कैसे भेजे

अब तक, इस पोस्ट के जरिए PhonePe से Mobile Number, Bank Account, और, Self Account के जरिए पैसे कैसे भेजें के बारे में आपने जानकारी प्राप्त किया है। परंतु, अब एक सवाल आपके मन में जरूर आया होगा कि यदि PhonePe Wallet से पैसे भेजने की बात की जाए तो क्या करें। 

अर्थात, PhonePe Wallet से अकाउंट में पैसे कैसे भेजे? तब इसके उत्तर में बता दें कि PhonePe Wallet से अकाउंट में पैसा भेजना बहुत ही आसान है। और, इस के लिए कुछ नियम का पालन करना पड़ता है। तो चलिए इन प्रक्रियाओं के विषय में जान लेते है।

  1. सबसे पहले, PhonePe एप्लिकेशन को ओपन करे।
  1. फिर, Home screen के ऊपर प्रदर्शित profile पर क्लिक करें।
  1. Profile पर क्लिक करने के बाद, Phonepe wallet के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  1. इसके बाद, आपके सामने PhonePe Wallet का पेज आएगा जहा आपको ‘?’ आइकन पर क्लिक करना है। जैसे कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख पा रहे है।  
  1. ‘?’ आइकन पर क्लिक करने से Help का पेज ओपन होगा, जहा प्रदर्शित कुछ विकल्प में से आपको Reactivating/Closing PhonePe Wallet पर क्लिक करना होगा।
  1. Reactivating/Closing PhonePe Wallet पर क्लिक करने से आपके सामने स्क्रीन में और कुछ विकल्प आएगा जिन में से आपको How do i close my phonepe wallet पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद, प्रदर्शित Help पेज के एकदम नीचे दिए गए ऑप्शन close wallet पर क्लिक करना होगा। 
  1. Close wallet पर क्लिक करने से आपके सामने Deactivate PhonePe Wallet का ऑप्शन आएगा जहा आपको पहले withdraw wallet balance और, इसके बाद, confirm & deactivate wallet पर क्लिक करना होगा।
  1. और, अंतिम पर्याय में Deactivate Wallet पर क्लिक करने से प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगा। और, Phonepe wallet से भी पैसा सफलतापूर्वक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।  

उपर में बर्णन किए गए प्रक्रिया का सम्पूर्ण रूप में पालन करने की माध्यम से ही आसानी से एक यूजर PhonePe Wallet से अकाउंट में पैसे भेज सकते है।


फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है; लिमिट

PhonePe से एकदीन में पैसे भेजने की सीमा यानिकि लिमिट निर्भर करता है बैंकों के ऊपर। साधारण रूप में PhonePe से एकदिन में एक यूजर ₹1,00,000 तक का अमाउंट ट्रांसफर कर सकता है। कई बैंक एकदिन में एक बार में ही एकसाथ एक लाख रुपए भेजने की अनुमति देता है। 

और, कई बैंक ₹20,000 का transaction करने की अनुमति देता है जैसे की RBI (Reserve Bank of India)। इस तरह का बैंक के कस्टमर को एकदिन में यदि ₹1,00,000 का transaction करना हो तो उन्हें पांच बार ₹20,000 का लेनदेन करना होगा। 


सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने Phone Pe से पैसे कैसे भेजे के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के ईस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप जरूर जान गए होंगे कि Phone Pe से पैसे कैसे भेजा जाता है।

यदि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में Phone Pe से पैसे कैसे भेजे से संबंधित कोई सवाल है, तो आप बेजिजक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। अगर आपको लगे की यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप LogicalDost के और भी कई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

में LogicalDost.in पर Content Writer हूं। मुझे Banking, Finance और Computer के विषय में पोस्ट लिखना पसंद है और इसी के साथ मुझे Books पढ़ना बहुत अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here