PNR स्टेटस कैसे चेक करे: PNR नंबर के बारे में जानकारी कैसे ले (2022)

इंडियन रेलवे पूरी दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, यहाँ करोडो लोग एक दिन में ट्रैन से सफर करते है|  ट्रैन का सफर सबसे अच्छा और कम खर्चीला माना जाता है, वही अगर रिजर्वेशन कराया हो  सफर और भी आराम दायक बन जाता है| कई बार सीटे फुल होने के कारण आपको वेटिंग लिस्ट में भी टिकट दिया जाता है।

PNR Status Kaise Check Kare

जिसमे आपको करंट स्टेटस देखना होता है की वेटिंग लिस्ट में आपका कोनसा नंबर है, इसके साथ साथ कई बार कन्फर्म टिकट होने पर भी आपको अपना PNR स्टेटस देखना पड़ सकता है, यहाँ आप इसके बारे में ही जानोगे की Train Ticket का PNR Status कैसे चेक करे, आपको इंटरनेट पर बहुत से तरीके मिल जाते यही जिनसे आप PNR चेक कर सकते है।

यहाँ आपको PNR Status Check करने के सबसे अच्छे और सरल तरीके बताये गए है| लेकिन आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते है की ये PNR होता क्या है?

PNR क्या होता है? (What is PNR)

PNR एक 10 डिजिट का नंबर होता है, PNR का फुल फॉर्म होता है Passenger Name Record, यहाँ इसके नाम से पता चलता है की किसी यात्री के बारे में जानकारी, PNR की मदद से ही यात्री के बारे पता चलता है की वो कहा से कहा जा रहा है, उसका नाम और उम्र कितनी है, इसके साथ ही उसकी सीट कोनसी है आदि|

PNR (पीएनआर) स्टेटस कैसे चेक करे

PNR Status Check करने पर आपको कुछ सिंबल मिलते है जिनके बारे में आपको निचे बताया गया है| PNR स्टेटस चेक करने के लिए आप रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है| इसके अलावा बहुत से ऐसी App है जो आपको Live PNR स्टेटस के बारे में बताती है|

रेलवे की वेबसाइट IndianRail.gov.in से PNR दो तरीको से चेक कर सकते है, पहला आपको यहाँ जो लिंक दी गई ही इसपे क्लिक करे आप डायरेक्ट PNR Check करने वाले पेज पर पहुंच जायेगे, दूसरा आप Google पर Search करे PNR Check जिसके बाद पहला रिसल्ट जो आएगा वो इसी का होगा|

PNR Status Kaise Check Kare

वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा यहाँ बस आपको अपना 10 अक्षरों का PNR नंबर डालना है उसके बाद Submit पर क्लिक करना है|

Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपको अपने PNR नंबर की जानकारी मिल जाएगी| यहाँ यदि आपका टिकट कन्फर्म है तोह CNF लिखा हुआ मिलेगा यदि वेटिंग लिस्ट में है तोह WL लिखा हुआ मिलेगा|

RailYatri App से PNR Status Check करना

ऊपर आपने जाना की Website की हेल्प से PNR के बारे में जानकारी कैसे ले, अब आप जानोगे की App की मदद से PNR Status कैसे जाने| इस App से आप Train की Live Location जान सकते है|

RailYatri पर Train की Live Location चेक करने के साथ साथ आप PNR स्टेटस, ट्रैन टाइम टेबल, Hotel Booking, मील , Bus Ticket बुकिंग आदि काम भी कर सकते हो| यह App हिन्दी और English दोनों भाषा से उपलब्ध है|

सीखें  – Train का Live Location Status कैसे पता करे 

जैसे ही आप RailYatri App को ओपन करोगे आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड मिलेगा जहा आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे की Train Time Table, PNR Status, Train Status आदि|

PNR Status Kaise Check Kare

यहाँ आपको PNR चेक करने के लिए PNR Status पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको अपना 10 नुम्बरो का PNR Number डालकर GET Status पर क्लिक करना है|

रेलवे कोड जो आपको अपनी टिकट का स्टेटस समझने में सहायता करेंगे- 

CNF – आपकी टिकट पूरी तरह से कन्फर्म होने पर दिखाया जाता है

WL  – इसका मतलब है की आपकी टिकट अभी वेटिंग लिस्ट में है|

GNWL – General Wating List

RLWL – Remote Location Wating List

PQWL – Pooled Quota Wating List

यदि आप IRCTC का इस्तेमाल करते है तोह वहा भी PNR चेक कर सकते है| यहाँ आपने समझा की ट्रैन टिकट का PNR Status Kaise Check Kare, उम्मीद है आपके अच्छे से समज आ गया यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरूर बताये|

सीखें  – 

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

4 COMMENTS

    • सॉरी मैं आपकी बात समझा नहीं, क्या आप दुबारा अपना सवाल लिख सकते है

  1. जब RAC टिकट कंफर्म होता है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाता है, इसके अलावा आप पीएनआर नंबर डालकर भी ऑनलाइन जान सकते हैं कि आपकी टिकट कंफर्म हुई है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here