💁‍♀️PVC Aadhaar Card क्या है; पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करे

आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों मे से एक है, आज आधार कार्ड का इस्तेमाल हमारे दैनिक जीवन मे होने वाले ज़्यादकर कामों के लिए किया जाता है, आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने सभी आधार होल्डर के लिए एक नई सेवा लॉन्च की है जिसकी मदद से आप घर बैठे PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते है। 

ये सेवा सीधी UIDAI द्वारा जी जाती है और यहा कोई बीचोलिया नहीं है, यानि की आप बहुत की कम कीमत पर अच्छी सुविधा का लाभ ले सकते है, PVC आधार कार्ड के कई फायदे है जिनके बारें मे नीचे विस्तार से बताया गया है। इसे घर मंगवाना भी काफी आसान है, यदि आपका मोबाईल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं भी है तो भी आप इसे ऑर्डर कर सकते है। 

PVC आधार कार्ड क्या है? 

पीवीसी आधार कार्ड पुराने आधार कार्ड का एक नया रूप है ये एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिस पर आपकी आधार कार्ड डीटेल लिखी रहती है, UIDIA द्वारा जारी PVC (Polyvinyl Chloride Card) आधार कार्ड किसी लोकल दुकान के द्वारा बनाए गए PVC आधार कार्ड से बहुत अलग है, UIDIA द्वारा जारी कार्ड मे आपको कुछ महत्वपूर्ण और सिक्योर फीचर जैसे की Secure QR Code, हॉलोंग्राम, घोस्ट इमेज, व माइक्रो टेक्स्ट मिलता है।

PVC Aadhar Card की साइज़ आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड के समान होती है और आप इसे अपने वॉलेट मे रख सकते है, इसके अलावा इस कार्ड पर जो QR कोड आता है उसका इस्तेमाल आप ऑफलाइन अपने आप को वेरफाइ कराने मे भी कर सकते है। आधार पीवीसी आधार कार्ड को पानी से कोई फरक नहीं पड़ता इसलिए गलने या खराब होने का भी कोई डर नहीं रहता और ये लंबे समय तक चलता है। 


PVC आधार कार्ड के फायदे

  1. इसे वॉलेट मे रखा जा सकता है, इसकी साइज़ एटीएम कार्ड के जितनी है।
  2. ये अच्छी प्रिटिंग क्वालिटी व लेमिनेशन के साथ आता है।
  3. पीवीसी आधार कार्ड काफी लंबे समय तक चलता है।
  4. इसमे आपको कई लेटेस्ट फीचर जैसे की होलोग्राम, QR कोड, घोस्ट इमेज आदि फीचर मिलते है।
  5. ये एक प्लास्टिक कार्ड है जिसके भीघने या गलने का कोई डर नहीं रहता।
  6. इस कार्ड को UIDIA की वेबसाइट से घर बैठे ऑर्डर किया जा सकता है।
  7. इस कार्ड मे दिए गए QR Code Scan की मदद से आप ऑफलाइन वेरीफिकेशन करा सकते है।

PVC आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करे

PVC आधार कार्ड अपने घर मंगवाना काफी आसान है, आपको इसके लिए 50 रुपए फीस UIDAI को देनी होती है, इसके अलावा यदि आपका मोबाईल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं भी है तो भी आप इसे ऑर्डर कर सकते है, स्पीड पोस्ट के माध्यम से PVC आधार कार्ड आपके घर तक पहुँचाया जाता है, ध्यान रहे ये कार्ड आपके आधार कार्ड के एड्रेस पर डिलीवर होगा, अलग से एड्रेस की कोई सुविधा नहीं है। 

यहा मैं आपको मोबाईल फोन से PVC आधार कार्ड ऑर्डर करना बता रहा हूं क्योंकि LogicalDost प्लेटफॉर्म के 90% से अधिक यूजर मोबाईल फोन का इस्तेमाल करते है। 

स्टेप 1. PVC आधार कार्ड या प्लास्टिक आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाईट  पर विज़िट करना है इसके बाद My Aadhaar पर क्लिक करके Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करे। आप यहा क्लिक करके सीधे वहां तक पहुँच सकते है। 

स्टेप 2. PVC Aadhar Card ऑर्डर करने वाले पेज पर आने के बाद आपको पहले वाले बॉक्स मे अपना आधार नंबर डालना है, यहा आपको वर्चुअल आइडी और EID डालने का ऑप्शन भी मिलता है। आधार नंबर 12 अंकों का होता है जो आपके आधार कार्ड पर बड़े बड़े अक्षरों मे लिखा रहता है। 

PVC Aadhar Card Order

स्टेप 3. अब दूसरे वाले बॉक्स मे आपको Security Code डालना होता है जो की आपको नीचे बताया गया है, ये कोड बार बार बदलता रहता है, यदि आपके फोन मे ये कोड दिखाई नहीं दे रहा है तो आप गोल तीर के आइकन पर क्लिक करे। 

ये कोड डालते समय कैपिटल और स्मॉल लेटर का ध्यान रखे। 

स्टेप 4. अब यदि आपका मोबाईल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है तो आप Send OTP के बटन पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहा डाले उसके बाद Terms & Conditions पर टिक करके Submit के बटन पर क्लिक करे। 

PVC Aadhar Card Order OTP

हालांकि यदि आपका मोबाईल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप PVC आधार कार्ड मंगवा सकते है, इसके लिए आप My Mobile number is not registered पर टिक करे जिसके बाद आप कोई भी नंबर डालकर OTP से वेरफाइ कर सकते है। इस स्थिति मे आपके आधार कार्ड का प्रीव्यू नहीं दिखाया जाएगा। 

स्टेप 5. यदि आपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर वाला तरीका अपनाया है तो आपको प्रीव्यू दिखाया जाएगा, नीचे थोड़ा स्क्रॉल करके Make Payment के बटन पर क्लिक करे। 

PVC Aadhar Card Preview Order

स्टेप 6. इस स्टेप मे आपको Payment करना है, जिसकी राशि 50 रुपए है, पेमेंट करने के लिए आपको कई ऑप्शन मिलते है जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और BHIM UPI, आप अपने अनुसार यहा कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। आप इस पोस्ट को पढ़कर सिख सकते है की ऑनलाइन डेबिट कार्ड से पेमेंट कैसे करे। 

PVC Aadhar Payment Options

स्टेप 7. Payment सफलतापूर्वक होने पर आपको एक SRN नंबर दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपने PVC आधार कार्ड का स्टैटस चेक कर सकते है। यहा रशीद को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलता है। 

PVC aadhar reciept

पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के बाद 15 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर डिलीवर हो जाता है। आप SRN नंबर और अपने आधार नंबर के माध्यम से PVC Aadhar Card का स्टैटस यहा क्लिक करके चेक कर सकते है। 


सारांश

इस ब्लॉग पोस्ट मे आपने जाना की PVC Aadhar Card क्या है इसके फायदे क्या है और इसे ऑर्डर कैसे करे, उम्मीद है आपको सब अच्छे से समझ आया, PVC आधार कार्ड के बारे मे आपका कोई भी सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछे। PVC आधार कार्ड UIDAI संचालित एक बहुत ही अच्छी सेवा है जो फ्यूचर मे काफी बदलाव लेके आएगी। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here