Redmi का सबसे सस्ता फोन कोनसा है (2022)

स्मार्टफोन, 21वी सदी का सबसे क्रांतिकारी आविष्कार जिसका इस्तेमाल आज एक बच्चे से लेकर बड़े तक सभी लोग करते है, आज जब हमे स्मार्टफोन खरीदना होता है तो हमारे सामने बहुत सारे ऑप्शन होते है और एक से बढ़कर एक अच्छा फोन उपलब्ध है ऐसे मे आम लोगों के लिए ये निश्चित कर पान मुस्किल होता है की कोनसा फोन सबसे अच्छा है। 

Redmi ke sabse saste phone

इस ब्लॉग पोस्ट मे आप Redmi के सबसे सस्ते फोन के बारे मे जानोगे साथ ही यहा Mi के सबसे अच्छे फोन जिन्हे आप 10,000 की कीमत के अंदर अंदर खरीद सकते है इसके बारे मे भी बताया गया है। रेडमी Xiaomi का ही एक सह ब्रांड है जिसके अंतर्गत ज़्यादकर सस्ते फोन कंपनी द्वारा लॉन्च कीये जाते है। 

बहुत सारे लोग इंटरनेट पर Mi का सबसे सस्ता फोन ढूंढते है पर आज के इस तेजी से बदलते हुए युग मे हर महीने 2-3 फोन लॉन्च होते है और कोई भी फोन खरीदने के बाद नया नहीं रहता क्यू की कंपनी उसके तुरंत बाद नया फोन लॉन्च कर देती है। 

MI का सबसे सस्ता फोन

रेडमी, MI कंपनी का ही एक सहायक ब्रांड है और Xiaomi, MI और Redmi मे कोई अंतर नहीं है ये एक ही कंपनी है। आज रेडमी के फोन कम कीमत व ज्यादा फीचर होने की वजह से लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाते है, इसके अलावा अगर किसी सस्ते फोन की बात करें तो रेडमी की सस्ते फोन अन्य कंपनी के सस्ते फोन से काफी अच्छे होते है। 

यहा आपको नीचे लिस्ट मे सबसे पहले सबसे सस्ते फोन के बारे मे बताया गया है इसके बाद उससे थोड़ा महगा, इस लिस्ट मे 10,000 से नीचे के सबसे अच्छे फोन को जोड़ा गया है। 

1. Redmi 9A

REDMI 9

Redmi 9A कंपनी द्वारा हाल ही मे लॉन्च किया गया सबसे सस्ता फोन है, इस फोन को कंपनी द्वारा देश का स्मार्टफोन भी बोला गया है। Redmi 9A स्मार्टफोन के फीचर्स को देखते हुए इस फोन की कीमत काफी सही रखी गई है और इस कीमत मे इसके टक्कर का और कोई दूसरा फोन नहीं है। 

डिजाइन – Redmi 9A स्मार्टफोन 3 कलर ब्लैक, ग्रीन और ब्लू मे आता है, फोन की सामने वाली साइड पूरी तरह स्क्रीन से कवर है व ऊपर की तरफ बीच मे वॉटर ड्रॉप नोच दी गई है। पीछे की साइड मे कोने मे कैमरा दिया गया है जिसके ठीक नीचे फ्लैश लाइट है व नीचे Redmi लिखा हुआ है, Logo की ये डिजाइन देखने मे काफी शानदार लगती है। 

RAM और Processor – Redmi 9A स्मार्टफोन 2 वेरिएंट मे आता है जिसमें एक 2GB RAM व 32GB स्टोरेज के साथ आता है व दूसरा 3GB RAM के साथ आता है। Redmi 9A स्मार्टफोन मे मीडियाटेक Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है, हालांकि Realme 7000 के फोन मे Helio G35 प्रोसेसर दे रही है। 

2GB RAM और Helio G25 प्रोसेसर नॉर्मल गेम खेलने व फोटो और वीडियो क्लिक करने के लिए ठीक है, आप इस फोन मे फ्री फायर जैसे लाइट गेम आसानी से बिना किसी हैंग प्रॉब्लम के खेल सकते हो। 

कैमरा व स्टोरेज – Redmi 9A की कैमरा की बात की जाए तो अपनी कीमत के हिसाब से इस फोन मे काफी अच्छा कैमरा दिया गया है जो AI के साथ आता है, फोन मे आपको 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसकी पिक्चर क्वालिटी ठीक है। 

फोन मे आपको 2 GB RAM व 3 GB RAM के साथ 32 GB स्टॉरिज दिया गया है आप मेमोरी कार्ड डालकर इसके 512GB तक बढ़ा सकते है। फोन मे आप 2 सिम व 1 मेमोरी कार्ड एक साथ डाल सकते है। 

बैटरी – Redmi 9A स्मार्टफोन मे आपको बड़ी 5000 mAh की बैटरी दी गई साथ ही फोन के साथ 10W का चार्जर दिया गया है, इस फोन के एक बार चार्ज करने के बाद आप आराम से पूरा दिन इसे इस्तेमाल कर सकते है, यदि आप इइसमे केवल फोन कॉल व सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आपको इसे 24 घंटों के बाद ही चार्ज करना पड़ेगा। 

डिस्प्ले – Redmi 9A मे आपको बड़ी 6.53 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेसोल्यूशन 1600×720 पिक्सेल का है, फोन का डिस्प्ले इस कीमत के अन्य फोन के मुकाबले काफी अच्छा है। छोटी स्क्रीन पर देखने से फुल एचडी और एचडी मे अंतर पता नहीं चलता। 

मुख्य फीचर – 

  • 5000 mAh बैटरी 
  • 13 MP बैक कैमरा 5 MP फ्रन्ट कैमरा
  • Mediatek Helio G25 प्रोसेसर 
  • 2 GB RAM / 32 GB स्टॉरिज 
  • HD+ डिस्प्ले 
  • Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम

2. Redmi 9i

REDMI 9i

Redmi 9i 8000 के अंदर सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन है जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, MI कंपनी की तरफ से आने वाला ये फोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, इस फोन का बैटरी बैकअप व कैमरा इस कीमत के अन्य फोन से काफी अच्छे है। 

डिजाइन – रेडमी 9i फोन 3 कलर ब्लैक, ब्लू व ग्रीन कलर मे आता है, फोन मे सामने की साइड मे आपको वॉटर ड्रॉप नोच दी गई है व पीछे की साइड कोने मे कैमरा दिया गया है, कैमरा के ठीक नीचे फ्लैश लाइट है व इसकी सीद मे नीचे Redmi का लोगों है। 

RAM और प्रोसेसर – Redmi 9i स्मार्टफोन 4GB RAM व 64 और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, यदि आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है तो आप 128GB वाला वेरिएंट खरीद सकते है हालांकि आम तोर पर 64GB भी काफी होता है। RAM मे आपको केवल 1 ही ऑप्शन मिलता है। 

रेडमी 9i फोन मे मीडियाटेक हेलिओ G25 प्रोसेसर दिया गया है, 4GB RAM व इस प्रोसेसर का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है जो PUBG जैसे गेम को भी नॉर्मल ग्राफिक सेटिंग मे बिना किसी लेग के चलाने मे सक्षम है। 

कैमरा – आजकल फोन मे कैमरा भी काफी मायने रखता है बल्कि कई लोगों के लिए तो फोन मे कैमरा सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है जिसकी वजह से वो फोन खरीदने है। Redmi 9i  मे आपको 13MP का बैक कैमरा मिलता है जो की AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के साथ आता है। वही सेल्फ़ी के लिए इसमे 5MP का कैमरा दिया गया है। 

अगर फोन की कीमत को देखें तो कैमरा की ओवरऑल क्वालिटी अच्छी है, आप अंधेरे मे भी इस फोन से ठीक ठाक फोटो ले सकते हो। 

बैटरी व स्टॉरिज – रेडमी के इस दूसरे सबसे सस्ते फोन मे आपको बड़ी 5000 mAh की बैटरी मिलती है, कंपनी का कहना है की इसे एक बार फूल चार्ज करने के बाद आप 11 घंटों तक लगातार गेमिंग कर सकते हो या फिर 162 घंटों तक लगातार गाने सुन सकते हो या फिर 25.5 घंटों तक लगातार विडिओ देख सकते हो। 

फोन मे आपको 64GB स्टॉरिज मिलता है, इस फोन का एक दूसरा वरिएन्ट भी है जिसमे आपको 128GB स्टॉरिज मिलता है, फोन मे आप मेमोरी कार्ड लगा कर स्टॉरिज को बड़ा भी सकते  हो। आप इसमें 2 सिम कार्ड व 1 मेमोरी कार्ड एक साथ लगा सकते हो। 

मुख्य फीचर्स:-

  • 4GB RAM व 64GB स्टॉरिज
  • MediaTek Helio G25 प्रोसेसर 
  • 5000 mAh बैटरी 
  • Android 10 
  • 13 MP Rear कैमरा / 5 MP Front कैमरा
  • 6.53 इंच HD+ IPS डिस्प्ले 

सारांस 

इस ब्लॉग पोस्ट मे आपने Redmi का सबसे सस्ता फोन कोनसा है इसके बारे मे जाना, आज के समय फोन हर महीने 1-2 फोन लॉन्च होते है इसलिए मैंने वही फोन लिस्ट किए है जिन्हे आप खरीद सकते हो। MI का सबसे सस्ता फोन Redmi Go था पर अब आप उसे खरीद नहीं सकते। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here