SBI ATM Card Block Kaise Kare; एसबीआई डेबिट कार्ड बंद कैसे करे

SBI इंडिया का सबसे बड़ा बैंक है, SBI के पास बहुत बड़ा Userbase है। आजकल हर व्यक्ति पैसे निकालने के लिए ATM Card रखने लगा है और यह सबसे अच्छा और फ़ास्ट तरीका है, आप यदि ब्रांच की सहायता से पैसे निकालते है तो आपको काफी टाइम लग सकता है।

sbi atm card block kaise kare

इसके अलावा कई बार ब्रांच बंद भी होता है तो ऐसे में यदि आपके पास ATM Card है तो आप केवल 5 मिनटों में किसी भी ATM मशीन से पैसे निकाल सकते है| यदि आपका SBI ATM Card कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो ऐसी स्तिथि में आपको अपने कार्ड को तुरंत Block कर देना चाहिए। यहाँ आप यही जानोगे की SBI ATM Card Block कैसे करे।

आगे बढ़ने से पहले यह जान लेते है की गुम या चोरी हुए SBI ATM Card का कोई दूसरा व्यक्ति किस तरह से गलत इस्तेमाल कर सकता है?

यदि आपने अपने SBI ATM Card का पिन कभी भी किसी दूसरे इंसान को नहीं बताया है तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं है क्यों की बिना आपके ATM कार्ड का PIN जाने कोई आपके Account से पैसे नहीं निकाल पायेगा।

लेकिन याद रखे ये Internet का जमाना है, यदि आपके पास International Debit कार्ड है तो उसको केवल आपके Card पर लिखी डिटेल से ही India के बाहर ऑनलाइन लेन-देंन के लिए यूज़ किया जा सकता है, Internationally पेमेंट करने पर OTP की जरुरत नहीं पड़ती|

यहाँ आप SBI ATM Card को Block करने के 3 तरीके जानेगे

SMS से SBI ATM Card Block कैसे करे

ऊपर आपने सीखा की इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से Card को Block कैसे करे लेकिन SBI के बहुत कम यूजर ही Net Banking का इस्तेमाल करते है, और कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके पास एक्टिव SBI Net Banking होते हुए भी आप उसका यूज़ नहीं कर पा रहे हो|

आप अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से एक मैसेज करके भी अपने SBI ATM/Debit Card को Block कर सकते है, इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में BLOCK <स्पेस> XXXX लिखकर 567676 पर सेंड करना है|

यहाँ XXXX आपके कार्ड के लास्ट 4 नंबर है, माना की आपके कार्ड के लास्ट नंबर 7645 है तो आपको ये मैसेज कुछ इस तरह से लिखना है BLOCK 7645 और इसे 567676 पर भेज देना है| ध्यान रहे यहाँ आपको Block (CAPITAL) बड़े अक्सरो में लिखना है

बहुत बार ऐसा भी होता है की आपको अपने SBI Card के लास्ट 4 नंबर पता नहीं होते तो ऐसे में आप अपनी बैंक पासबुक में स्टेटमेंट चेक कर सकते है, या फिर आप कस्टमर केयर की सहायता भी ले सकते है|


SBI ATM Card Block कस्टमर केयर नंबर

आप अपने SBI एटीएम कार्ड को कस्टमर केयर के माध्यम से भी ब्लॉक करवा सकते है इसके लिए आपको 18004253800 or 1800112211 पर कॉल करना है और पुरे प्रोसेस को सही तरीके से फॉलो करना है।


Net Banking से SBI डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे

SBI Internet Banking खुद के अकाउंट को मैनेज करने का बहुत अच्छा टूल है, इसकी हेल्प से आप अपने बैंकिंग से संबंधित लगभग 90 % काम कर सकते है जिनके लिए आपको ब्रांच जाना पड़ता है| यदि आप SBI Internet बैंकिंग यूजर नहीं है तो आप इसे केवल 10 मिनट में एक्टिवेट कर सकते है|

सीखे- SBI Internet Banking Online Activate कैसे करे

1) सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर अपने username और password से Log in करना है, इसके बाद आपको SBI Net बैंकिंग का कुछ इस तरह का डिफ़ॉल्ट डैशबोर्ड मिलेगा| यहाँ आपको ATM Card Block करने के लिए e-Services पर क्लिक करना है|

SBI ATM Card Block Kaise Kare

2) e-Services के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड मिलेगा जहा आपको ATM Card Services के बटन पर क्लिक करना है|

SBI ATM Card Block Kaise Kare

3) इस स्टेप में आपके सामने ATM कार्ड से रिलेटेड काफी सारे ऑप्शन ओपन हो जायेगे, इस सेक्शन से आप नया SBI ATM कार्ड भी अप्लाई कर सकते है, इसके अलावा ATM का नया पिन भी बना सकते है| आपको ATM कार्ड को ब्लॉक करने के लिए यहाँ Block ATM Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

SBI ATM Card Block Kaise Kare

4) यहाँ आपको अपने अकाउंट नंबर कन्फर्म करने है, जिसके लिए आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है|

SBI ATM Card Block Kaise Kare

5) इस स्टेप में आपको आपके सारे ATM Card दिखाए जायेगे जो की आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, यहाँ आपको वो कार्ड सिलेक्ट करना है जिसे आप Block करना चाहते है| कार्ड सिलेक्ट करने के बाद आपको एक कारण सिलेक्ट करना है की आप क्यों अपने डेबिट कार्ड को Block कर रहे हो| इतना सब हो जाने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है|

SBI ATM Card Block Kaise Kare

6) अब आपको अपने आप को ऑथेंटिकेट करना है इसके लिए आप OTP या फिर Profile Password दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है, यदि आप OTP वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर SBI एक मैसेज भेजेगा| और यदि आप Profile Password की मदद से करना चाहते है तो आपको अपना Profile Password डालना है|

SBI ATM Card Block Kaise Kare

7) OTP कोड या फिर Profile Password डालने के बाद आपका SBI ATM Card Block हो जायेगा, यहाँ आपको कन्फर्मेशन के लिए कुछ इस तरह का मैसेज मिलेगा|

SBI ATM Card Block Kaise Kare

अब आपका SBI ATM/Debit कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक हो गया है और उसे कही भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता| यदि आपके पास चिप वाला कार्ड है तो आप SBI की किसी भी ब्रांच में जाकर उसे Unblock करवा सकते है|


निष्कर्ष

SBI ATM कार्ड को Block करने के लिए आपको केवल 2 से 5 मिनट लगते है और इस काम को आप कहीं भी रहकर कर सकते है, लेकिन कार्ड को Block करने के बाद उसे वापस Unblock करवाने के लिए आपको SBI की किसी ब्रांच में ही जाना होता है।

हो सकता है की आपको वहा टाइम लगे और आपके कार्ड को वापस Active करने में ब्राँच वाले 24 घंटो का समय लेते है| अगर ओवरआल देखा जाये तो SBI Debit Card Block करने के लिए SMS सबसे अच्छा ऑप्शन है, क्योंकी इस तरीके में आपको केवल अपने रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होता है।

यहाँ आपने जाना की SBI ATM Card Block Kaise Kare उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आया, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके मुझ तक जरूर पहुचाये।

SBI के बारे में अन्य जानकारी

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here