🧑‍💻गूगल क्रोम ब्राउजर शॉर्टकट Keys (2021)

Computer पर काम करते समय यदि आपको Shortcut  Keys के बारे में पता हो आपके Computer यूज़ में लेने का तरीका और स्पीड दोनों ही काफी अच्छे हो जाते है| इसके अलावा Shortcut  Keys को सिखने के बाद आपका काम करने का मन भी हमेसा बना रहता है।

Browser Shortcut Keys

इस पोस्ट में आप Browser Shortcut  Keys  के बारे में जानेगे जिनको सिखने के बाद Browsing  करते समय आपको अपने Mouse या Touch Pad को छूने की जरुरत भी नहीं  पड़ेगी और आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा|

यहाँ आप लगभग 40+ Shortcut  Keys  सीखेगे जिनको आप Google Chrome, Mozilla Firefox और Microsoft edge Browser में यूज़ ले पाएंगे| हलाकि ये सभी Shortcut Keys आपको एक बार में याद नहीं रहेगी

याद रखने के लिए मैं आपको यही सलाह दुगा की आप इनको पढ़ते समय एक-एक बार यूज़  में ले-ले जिसके बाद आपको यह समज आ जायेगा की किसी परिक्यूलर Shortcut  Key का क्या काम है, इसके बाद आप इस पेज को Bookmark कर ले जिससे जब भी आपको इन Shortcut  Keys  की जरूरत होगी तोह आप तुरंत इसे देख पाएंगे|

Browser Shortcut Keys (Chrome, Mozilla Firefox, Edge)

Shortcut KeysDescription
F11इस Key को दबाकर आप अपनी स्क्रीन को फुल साइज में कर सकते है, इसमें आपकी पूरी स्क्रीन कवर हो जाती है| वापस उसी Screen Size में आने के लिए आपको दुबारा से F11 दबाना है
F5यह Key किसी भी विंडो या Tab को रिफ्रेश करने के काम आती है
Escइस Key की मदद से आप जो Web Page लोड हो रहा है उसे वही रोक सकते है
Alt+Homeइसका इस्तेमाल करके आप सीदे अपने ब्राउज़र के Home Page पर जा सकते है
Alt+Tabइसका Use करके आप अपने ब्राउज़र की किसी दूसरी Window को ओपन कर सकते है
Alt+DAddress bar में कुछ सर्च करने के लिए
Alt+Left Arrowइसकी मदद से आपने अपने ब्राउज़र स्क्रीन पर जो भी पेज ओपन करके रखा है उसे Back कर सकते है
Alt+Right Arrowइसकी मदद से आपने अपने ब्राउज़र स्क्रीन पर जो भी पेज ओपन करके रखा है उसे Forward / आगे कर सकते है
CTRL+Pइसको दबाकर आप अपनी ब्राउज़र स्क्रीन का Screenshot ले सकते है, जो आपको Pictures फोल्डर में मिलेगा
CTRL+Sइसकी मदद से आप किसी भी Web Page को Offline अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते है
CTRL+Oइस शॉर्टकट key का इस्तेमाल आप Computer में स्टोर सभी फाइल्स को ओपन करने में कर सकते है
CTRL+Hअपनी Browsing History चेक करने के लिए
CTRL+Jअपने ब्राउज़र की Download History चेक करने के लिए
CTRL+Dआपकी स्क्रीन पर जो पेज Show हो रहा है उसे Bookmark करने के लिए
CTRL+Fआपने जो भी पेज ओपन कर रखा है उसके अंदर कुछ Search करने के लिए
CTRL+Lअपने ब्राउज़र के Search Bar या Address Bar में कुछ सर्च या लिखने के लिए
CTRL+Tनया Tab ओपन करने के लिए
CTRL+Wजो Tab अभी आपने आपने करके रखा है उसे Close करने के लिए
CTRL+Zoom In करने के लिए
CTRL-Zoom Out करने के लिए
CTRL+0Zoom Reset करने के लिए
CTRL+1 to 8जितनी भी Tab आपने ओपन कर लिए रखी है उनको Left to Right नंबर के अनुसार Open करने के लिए
CTRL+1ब्राउज़र की पहली Tab को Open करने के लिए
CTRL+9ब्राउज़र की last Tab को Open करने के लिए
CTRL+Nनई ब्राउज़र विंडो ओपन करने के लिए
CTRL +UWeb Page का Source Code देखने के लिए
CTRL+SHIFT+NIncognito (Private) Window Open करने के लिए
CTRL+SHIFT+BBookmarks को Hidden या Shown करने के लिए
CTRL+SHIFT+OBookmark Manager को ओपन करने के लिए
CTRL+K or EGoogle Search करने के लिए
SpaceBarWeb Page को निचे स्क्रॉल करने के लिए
Shift+SpaceBarPage को ऊपर स्क्रॉल करने के लिए
Homeकिसी भी वेब पेज के Top सेक्शन पर जाने के लिए
EndWeb Page के End में जाने के लिए
Windows+Right Arrowकिसी ब्राउज़र या विंडो की स्क्रीन को Right Side में आधा (Half) करने के लिए
Windows+Left Arrowकिसी ब्राउज़र या विंडो की स्क्रीन को Left Side में आधा (Half) करने के लिए
Windows+ Print ScreenScreen का Screenshot लेने के लिए
CTRL+Enterयह Key आपको ब्राउज़र में वेब पेज ओपन करने के लिए हेल्प करती है यदि आपने अपने Address Bar में लिखा LogicalDost तोह इस Key को दबाने से यह अपने आप www और .Com जोड़कर www.Logicaldost.com को ओपन कर देगा

इन सभी Shortcut Keys को आप Chrome, Firefox, और Edge में इस्तेमाल कर सकते है बाकि ब्राउज़र में ये सही से काम नहीं करती| आपको भी इन्ही तीनो ब्राउज़र में से कोई एक यूज़  करना चाहिए क्यों की ये तीनो ही ब्राउज़र विश्वसनीय और सबसे ज्यादा यूजर फ्रेंडली है|

उम्मीद करता हु की इन सभी Shortcut Keys को समजने में आपको कोई दिक्कत नहीं हुई, हलाकि इनको याद रखने में थोड़ा टाइम जरूर लगेगा पर बाद में आपका बहुत सा टाइम और Efforts बच जायेगा| यदि आपका कोई सवाल हो तोह कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछ ले|

जरूर सीखें :-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here