BSNL Speed Test

भारत का Internet Speed Test Tool

इंटरनेट आज हमारी जरूरत बन चुका का बिना इंटरनेट के आज हम जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते है, आज लगभग हर काम इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है, इंटरनेट ने लोगों का जीने का तरीका ही बदल दिया। जिओ के आने के बाद काफी लोग इंटरनेट का यूज करने लगे, साथ ही 4G के आने से लोगों को तेज इंटरनेट स्पीड की आदत हो गई। 

लेकिन आज भी एसा कई बार होता है की किसी कारण से Internet Speed कम हो जाती है जिसमे यूज़र को परेसानियों का सामना करना पड़ता है, आजकल ज़्यादकर ऑनलाइन सेवाये Fast Internet Speed को ध्यान मे रखकर बनाई होती है जो की Slow Internet Speed मे अच्छे से काम नहीं करती। 

हमारे इस Internet Speed Tool से आप BSNL, Jio, Vodafone, और Idea सिम की Internet Data Speed चेक कर सकते है साथ ही यदि आप BSNL Broadband या कोई अन्य Broadband सेवा का इस्तेमाल करते है तो उसमे भी Internet Speed Check कर सकते हो।

यह टूल आपको Download और Upload Speed के बारे मे बताता है, साथ ही आप अपने नेटवर्क पर Ping कितनी है ये भी चेक कर सकते है। नीचे आपको इस Internet Speed Test Tool मे इस्तेमाल होने वाले शब्दों के बारे मे  विस्तार से बताया गया है

Download Speed – इसका मतलब होता है की एक सेकंड मे कितने मेगा बिट्स (Mb) डाटा आप किसी सर्वर से अपने फोन या कंप्यूटर मे Download कर सकते हो, इसमे फोटो, टेक्स्ट, विडिओ और म्यूजिक सब शामिल है। 

Upload Speed – इसका मतलब होता है की एक सेकंड मे कितने मेगा बिट्स (Mb) डाटा आप किसी सर्वर या वेबसाइट पर स्टोर या अपलोड कर सकते हो, इसमे भी सभी प्रकार की फाइल शामिल की गई है, जब आप किसी सोशल मीडिया साइट जैसे की Facebook या Instagram पर कुछ Upload करते हो या डालते हो तो उस समय Upload Speed काम आती है, अक्सर ये Download Speed से कम ही होती है। 

Ping – इसका मतलब होता है की किसी सर्वर या वेबसाइट पर आपके द्वारा भेजी गई कमांड का जवाब कितने समय मे आता है, इसको आप एक उदाहरण से समझिए, मान लो दो लड़के थोड़ी दूरी पर खड़े है, जिसमे पहला लड़का दूसरे लड़के से कहता है की कैसे हो, फिर ये लड़का पहले लड़के को जवाब देता है मैं अच्छा हु, अब यहा उस पहले लड़के के बोलने और उस दूसरे लड़के के रिप्लाइ करने मे जो समय लगा वही Ping है। 

BSNL Speed Test

LogicalDost.in पर उपलब्ध इस टूल से आप BSNL की किसी भी राज्य की SIM के लिए Internet Speed Test कर सकते हो, यह टूल बीएसएनएल की सिम के लिए काफी अच्छे से काम करता है। इसको इस्तेमाल करना भी आसान है। 

आपको BSNL Speed Test करने के लिए किसी भी App को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, आप किसी ब्राउजर या Google मे LogicalDost Speed Test सर्च करके भी ये काम कर सकते हो।

  • सबसे पहले किसी ब्राउजर या Google App मे जाकर LogicalDost Speed Test सर्च करे, फिर पहले ही रिजल्ट पर क्लिक करे, यहा देख ले की वह पेज LogicalDost का ही है। 
  • अब Internet Speed Test Tool ओपन हो जाएगा यहा आप अपने BSNL Mobile Number के लिए Data Speed Check करने के लिए “Start” के बटन पर क्लिक करे
  • ये टूल अपने आप पता कर लेता है की आपका सिम किस कंपनी है
  • Start के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Internet की Speed इसका टेस्ट शुरू हो जाता है, ये लगभग 30 सेकंड लेता है। 
  • स्पीड टेस्ट पूरा हो जाने के बाद आपको Download और Upload स्पीड दिखा दी जाती है। 

इस तरह आप अपने BSNL SIM या BSNL Broadband के लिए इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते है। 

Jio Speed Test

इस टूल से आप Jio के किसी भी राज्य की SIM के लिए Internet Speed Test कर सकते हो, यह टूल जिओ की सिम के लिए काफी अच्छे से काम करता है। इसको इस्तेमाल करना भी आसान है। 

आपको Jio सिम मे Speed Test करने के लिए किसी भी App को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, आप किसी ब्राउजर या Google मे LogicalDost Speed Test सर्च करके भी ये काम कर सकते हो।

  • सबसे पहले किसी ब्राउजर या Google App मे जाकर LogicalDost Speed Test सर्च करे, फिर पहले ही रिजल्ट पर क्लिक करे, यहा देख ले की वह पेज LogicalDost का ही है। 
  • अब Internet Speed Test Tool ओपन हो जाएगा यहा आप अपने Jio Mobile Number के लिए Data Speed Check करने के लिए “Start” के बटन पर क्लिक करे
  • ये टूल अपने आप पता कर लेता है की आपका सिम किस कंपनी है
  • Start के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Internet की Speed इसका टेस्ट शुरू हो जाता है, ये लगभग 30 सेकंड लेता है। 
  • स्पीड टेस्ट पूरा हो जाने के बाद आपको Download और Upload स्पीड दिखा दी जाती है। 

इस तरह आप अपने Jio SIM या Jio Fiber के लिए इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते है। 

Airtel Speed Test

इस टूल से आप Airtel के किसी भी राज्य की SIM के लिए Internet Speed Test कर सकते हो, यह टूल एयरटेल की सिम के लिए काफी अच्छे से काम करता है। इसको इस्तेमाल करना भी आसान है। 

आपको Airtel सिम मे Speed Test करने के लिए किसी भी App को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, आप किसी ब्राउजर या Google मे LogicalDost Speed Test सर्च करके भी ये काम कर सकते हो।

  • सबसे पहले किसी ब्राउजर या Google App मे जाकर LogicalDost Speed Test सर्च करे, फिर पहले ही रिजल्ट पर क्लिक करे, यहा देख ले की वह पेज LogicalDost का ही है। 
  • अब Internet Speed Test Tool ओपन हो जाएगा यहा आप अपने Airtel Mobile Number के लिए Data Speed Check करने के लिए “Start” के बटन पर क्लिक करे
  • ये टूल अपने आप पता कर लेता है की आपका सिम किस कंपनी है
  • Start के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Internet की Speed इसका टेस्ट शुरू हो जाता है, ये लगभग 30 सेकंड लेता है। 
  • स्पीड टेस्ट पूरा हो जाने के बाद आपको Download और Upload स्पीड दिखा दी जाती है। 

इस तरह आप अपने Airtel SIM या Airtel Broadband के लिए इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते है।