नौकरी ढूंढने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है; Top Job Sites in India (Hindi)

जनसंख्या में दूसरा स्थान और बेरोजगारी में पहला स्थान भारत का है। भारत में हर दूसरा व्यक्ति पढ़ा लिखा बेरोजगार है। ऐसे में नौकरी कौन नही करना चाहता है लेकिन काफी सारे लोग ऐसे है जिनको नौकरी की काफी ज्यादा जरूरत है लेकिन नौकरी कैसे ढूंढते है उनको यही नहीं पता है। उनको पता ही नही है की नौकरी ढूंढने के लिए कौन–कौन सी वेबसाइट उपलब्ध है? इसलिए आज का यह लेख आपको इस समस्या को सुलझाने में मदद करेगा क्योंकि आज इस लेख से आपको जानने को मिलेगा की Top Job Sites in India in Hindi कौन–कौन सी है?

Top Job Sites in Hindi

भारत में आज के समय कई सारी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन नौकरी ढूंढ सकते हो। यहां तक की कुछ वेबसाइट ऐसी है जिनपर आप नौकरी ढूंढ भी सकते हो और उसी वेबसाइट की मदद से इंटरव्यू देकर नौकरी भी प्राप्त कर सकते हो। आज के दौर जहां पर नौकरी ढूढना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है वहां पर ऑनलाइन जॉब ढूंढने वाली वेबसाइट की भूमिका काफी ज्यादा बढ़ गई है। मार्केट में काफी सारे अच्छे Job Searching Websites मौजूद है जिनके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है।

यदि आप भी नौकरी की तलाश में हो और आप जानना चाहते हो की Top Job Sites in Hindi कौन–कौन सी है तो आपको आखिर तक हमारे साथ बने रहना होगा। आज के इस आर्टिकल के द्वारा आपको कई महत्वपूर्ण नौकरी प्राप्त करने वाले वेबसाइट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। साथ ही आपको सभी वेबसाइट के एप्लीकेशन वर्जन के डाउनलोड लिंक भी दिया जाएगा। आइए फिर बिना किसी देरी के जानते है की टॉप नौकरी ढूंढने वाली वेबसाइट कौन–कौन सी उपलब्ध है मार्केट में?

नौकरी ढूंढने से पहले किन–किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

असल मुद्दे पर आने से पहले और नौकरी ढूंढने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का पता होना चाहिए ताकि आप आसानी से नौकरी ढूंढ सको।

  • जिस भी प्रकार की नौकरी आप करना चाहते हो उस नौकरी के विषय में आप अच्छे से रिसर्च कर लें।
  • जिस कंपनी में आप नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हो उस कंपनी के बारे में अच्छे से जान लीजिए।
  • यदि आप मनचाही नौकरी पाना चाहते हो तो पहले यह देख लीजिए कि उस नौकरी के क्षेत्र में क्या भविष्य होगा और उसमे प्रतिस्पर्धा कितनी है?
  • इंग्लिश आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण जरिया है अपनी बात कहने का, विचारो को प्रकट करने और एक अच्छा व्यक्तित्व प्रदर्शित करने का इसलिए इंग्लिश भाषा जरूर सीखें।
  • जिस विषय का अनुभव है उसी क्षेत्र से जुड़ी नौकरियों की तलाश करें।
  • जिस वेबसाइट की मदद से आप नौकरी ढूंढ रहे हो उस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर एक अच्छा सा आकर्षक प्रोफाइल बनाए सभी जानकारियों के साथ।
  • वेबसाइट के बारे में अच्छे से जान लें की अपना रिज्यूम सबमिट करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा।
  • आखिर में जरूरी है की आपके पास अपना एक अच्छा सा रिज्यूम जरूर होना चाहिए जिसमे आपकी और आपकी शिक्षा से जुड़ी जानकारियां बखूबी रूप से होनी चाहिए। रिज्यूम से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

अतः यह थी कुछ जरूरी बाते है जो आपको ध्यान में जरूर रखना चाहिए नौकरी ढूंढते समय। चलिए अब जानते है नौकरी ढूंढने वाली वेबसाइट कौन–कौन सी है?

टॉप नौकरी ढूंढने वाली वेबसाइट कौन–कौन सी हैं?

अब हम आपके साथ नौकरी ढूंढने के लिए को भी Top Websites है उनके बारे में एक–एक करके आपको जानकारी देने जा रहे है। आइए फिर जानते है की Best Job Sites In Hindi कौन–कौन से उपलब्ध है?

1. Naukri.com

मार्च 1997 में शुरू हुआ Naukri.com भारत का सबसे पुराना और सबसे अधिक प्रयोग में लाया जाने वाले ऑनलाइन जॉब पोर्टल है। इस वेबसाइट के फाउंडर संजीव भीखचंदानी है तथा वर्तमान समय में इसके CEO हितेश ओबेरॉय है। इस ऑनलाइन जॉब सर्चिंग वेबसाइट का मुख्यालय नोएडा में स्थित हैं। इस वेबसाइट की शुरुआत लोगों को ऑनलाइन नौकरी ढूंढने में मदद करने के उद्देश्य से की गई थी।

Naukri.com के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी शिक्षा के अनुसार नौकरी ढूंढ सकता है। साथ ही अपने आस पास के स्थान में उपलब्ध नौकरी भी ढूंढ सकता है। इस वेबसाइट के द्वारा एक व्यक्ति BP, IT, Marketing, Banking, Accounting, Manufacturing, Sales, Teaching और HR जैसे क्षेत्र में नौकरी ढूंढ सकता है। इस वेबसाइट पर रोजाना 15000 रिज्यूम सबमिट किए जाते है।

वेबसाइटNaukri.com
स्थापना March 1997
स्थापकसंजीव भीखचंदानी
सीईओहितेश ओबेरॉय
मुख्यालयनोएडा (India)
डाउनलोड ऐप Naukri.com

2. Indeed.com

हर महीने लगभग 250 मिलियन विजिटर के साथ Indeed दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑनलाइन जॉब पोर्टल है। इस वेबसाइट पर लगभग 12000 से अधिक कर्मचारी है जो लोगों को जॉब ढूंढने में मदद करते है। यह एक अमेरिकन वेबसाइट है जिसे नवंबर 2004 में लॉन्च किया गया था। इस वेबसाइट के फाउंडर Paul Forster और Rony Kahan है तथा इसके सीईओ Chris Hymas है। 

इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी यूजर शहर, स्थान, कंपनी के अनुसार सरकारी और प्राइवेट नौकरी ढूंढ सकता हैं। साथ ही टाइपिंग, ट्यूशन, टीचिंग, नर्सिंग, बैंक, पुलिस आदि जैसी क्षेत्र की नौकरियां इस वेबसाइट की मदद से ढूंढे सकते है। लगभग 70 से ज्यादा देशों में इस वेबसाइट की सेवाएं 65 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। नौकरी ढूंढने के लिए आप इस वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हो।

वेबसाइटIndeed.com
स्थापनानवंबर 2004
स्थापकPaul Forster और Rony Kahan
सीईओChris Hymas
मुख्यालयऑस्टिन (US)
डाउनलोड ऐपIndeed

3. Linkedin

लिंकडिन ऑनलाइन नौकरी ढूंढने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म। जॉब सर्चिंग प्लेटफार्म के साथ यह एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में भी जाना जाता हैं। Linkedin की स्थापना मई 2005 में एक करियर डेवलपमेंट और प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफार्म के रूप में हुई थी। इस वेबसाइट का एप्लीकेशन वर्जन भी उपलब्ध है जिसकी मदद से रोजाना अनेकों कंपनियां नौकरी के लिए प्रस्ताव डालती है। साथ ही इस ऐप के यूजर्स भी खुद पोस्ट डालकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फरवरी 2022 तक इस प्लेटफार्म के 810+ मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हो चुके थे 200 देशों से। वर्तमान समय में अच्छी सैलरी के साथ प्राइवेट नौकरी ढूंढने के लिए यह के बेहतरीन प्लेटफार्म है। इस वेबसाइट के फाउंडर Reid Hoffman और Eric Ly है तथा इसके सीईओ Ryan Roslansky है। जॉब ढूंढने में मदद करने के लिए 18000 से अधिक कर्मचारी इस प्लेटफार्म कर काम कर रहे है।

वेबसाइट Linkedin.com
स्थापना मई 2005
स्थापकReid Hoffman और Eric Ly 
सीईओRyan Roslansky
मुख्यालयकार्फोनिना (US)
डाउनलोड ऐपLinkedin

4. Apna.co

Apna एक प्रोफेशनल जॉब पोर्टल है जिसमे 70+ अलग–अलग शहरों में 50 लाख से अधिक नौकरियों उपलब्ध है। Apna.co का एक एप्लीकेशन वर्जन भी है जिसके जरिए नौकरी ढूंढने में और भी ज्यादा आसानी होती है। एक व्यक्ति चाहे तो अपने लिए इस प्लेटफार्म की मदद से नौकरी ढूंढ भी सकता है और दूसरों के लिए नौकरी पोस्ट भी कर सकता है। इस प्लेटफार्म पर 200000 से अधिक कंपनियों के द्वारा नौकरियां पोस्ट की जाती है।

Work From Home, Part Time Job, Job For Men, Job For Women, Job For Freshers आदि कैटेगरी की नौकरियां इस वेबसाइट की मदद से ढूंढी जा सकती है। Apna App में फाउंडर और सीईओ Nirmit Parikh है। इस जॉब प्लेटफार्म की शुरुआत 2019 में हुई थी। इसके अलावा ऐप का इंटरफेस बिलकुल सिंपल है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है।

वेबसाइटApna.co
स्थापना 2019
स्थापकनिर्मित पारिख
सीईओनिर्मित पारिख
मुख्यालयमुंबई (India)
डाउनलोड ऐपApna

5. Shine.com

लिस्ट में अगला नाम आता है Shine.com का जो की दूसरा सबसे बड़ा नौकरियां ढूंढने वाला ऑनलाइन प्लेटफार्म माना जाता है और जिसकी शुरुआत 2008 में हुई थी। इस प्लेटफार्म के द्वारा लगभगी 4 करोड़ से अधिक उम्मीदवार अपनी पसंद की नौरकिया प्राप्त कर चुके हैं। इस प्लेटफार्म पर 500000 से अधिक नौकरियां उपलब्ध है। यह प्लेटफार्म ऑनलाइन प्रीमियम कोर्स की सेवाएं भी प्रदान करती है।

वेबसाइटShine.com
स्थापना2008
स्थापकZairus Master
सीईओZairus Master
मुख्यालयगुरुग्राम (India)
डाउनलोड ऐपShine

6. Relevel.com

आज के समय में Relevel काफी ज्यादा चर्चाओं में है क्योंकि यह प्लेटफार्म लोगों को 15 दिनों में एक बेहतरीन सैलरी पैकेज के साथ नौकरी देने का विश्वास दिलाती हैं। इस प्लेटफार्म पर OLA, Cars24, Upgrad, Cred, Paytm, Xiaomi, Spinny जैसी 800 से अधिक कंपनियों द्वारा जॉब पोस्ट की जाती है। रिलेवल प्लेटफार्म से नौकरी प्राप्त करना काफी ज्यादा आसान है।

इस प्लेटफार्म की तरफ से आपको एक Relevel टेस्ट क्लीयर करना पड़ता हैं। जैसे ही आप टेस्ट को क्लीयर कर देते हो तो उसके बाद आपको इंटरव्यू देना पड़ता है। टेस्ट और इंटरव्यू के स्कोर के अनुसार आपको जॉब दी जाती है। इसके साथ यह प्लेटफार्म अपने यूजर्स को कुछ प्रीमियम ऑनलाइन कोर्स करना की सुविधा भी देती है। Relevel की शुरुआत मई 2021 में Shashank Murali द्वारा की गई थी।

वेबसाइट Relevel.com
स्थापनामई 2021
स्थापकशशांक मुरली
सीईओशशांक मुरली
मुख्यालयबंगलौर (India)
डाउनलोड ऐपRelevel

7. Glassdoor.com

ऑनलाइन नौकरी ढूंढने के लिए 2007 में स्थापित की गई Glassdoor एक अमेरिकन जॉब सर्च इंजन है जिसके फाउंडर Robert Hohman, Tim Besse और Rich Barton है। बाद में 2018 के दौरान इसे कंपनी फर्म Recruit Holdings द्वारा खरीद लिया गया था। इस वेबसाइट को आप स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर दोनो मे इस्तेमाल कर सकते हो। विभिन्न प्रकार की प्राइवेट नौकरियां ढूंढने के लिए यह काफी अच्छा प्लेटफार्म है।

वेबसाइटGlassdoor.com
स्थापना2007
स्थापकRobert Hohman, Tim Besse और Rich Barton
मुख्य व्यक्ति
Robert Hohman, Christian Sutherland-Wong, Ryan Aylward
मुख्यालयकालिफोर्निया (US)
डाउनलोड ऐपGlassdoor

8. Monsterindia.com

Monster Worldwide Inc द्वारा संचालित Monster.com एक ग्लोबल जॉब सर्च इंजन वेबसाइट है। जनवरी 1999 में इस वेबसाइट की शुरुआत हुई थी और इसके फाउंडर Jeff Taylor है। यह वेबसाइट एप्लीकेशन वर्जन में भी आसानी से मोबाइल फोन में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। यदि आपको भी नौकरी की तलाश है तो इस वेबसाइट पर जरूर आपको विजिट करना चाहिए। नौकरी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाए और आप रिज्यूम सबमिट करें।

वेबसाइटMonsterindia.com
स्थापनाजनवरी 1999
स्थापकJeff Taylor
सीईओचंद्र शेखर
मुख्यालयवेस्टन (US)
डाउनलोड ऐपMonster

सारांश

ऑनलाइन नौकरी ढूंढने वाली वेबसाइट कौन–कौन सी है अब आपको अच्छे से पता चल चुकी होंगी क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने Top Job Sites In Hindi के बारे में आपको जानकारी दी है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे नौकरी ढूंढ सकते हो। अतः हम यदि उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और यदि आप भी नौकरी की तलाश में हो तो इन वेबसाइट पर विजिट जरूर करें।

आपके काम की अन्य पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here