Train की Live Location कैसे देखे; ट्रेन कहां पहुंची है कैसे चेक करें; ट्रैन कहा है कैसे पता करे

इंटरनेट का यदि सही यूज़ किया जाये तो यह हमारी लाइफ को बहुत ज्यादा आसान बना देता है| हमारे दैनिक जीवन के ऐसे बहुत से काम है जिन्हे हम इंटरनेट की सहायता से केवल कुछ ही मिंटो में पूरा कर लेते है, वही अगर हमें उन कामों को बिना इंटरनेट के करना पड़े तो काफी टाइम लग जाता है।

अगर Train की टिकट बुक करने की ही बात की जाये तो इंटरनेट की हेल्प से हम ये काम 1 मिनट में पूरा कर सकते है| इन्ही सभी के साथ यदि कोई Train लेट है या फिर अभी कोनसी जगह पर है, हमें ये भी पता चल जाये तो हो सकता है की हमारा बहुत टाइम और मेहनत बेकार ना जाये| यहाँ आप यही जानोगे की Train की Live Location कैसे देखे, ट्रैन कोनसे स्टेशन पर रुकी है और आप तक पहुंचने में कितना टाइम लेगी।

इंडिया में ट्रैन लेट होना एक मामूली बात है, और हर दिन 50 % से ज्यादा Train लेट ही होती है। जिसके कारन जनता को बहुत परेशानी होती है, लेकिन यदि हमें स्टेशन पर जाने से पहले ही ये पता ही की कोनसी Train कितनी लेट है तोह हमारी परेशानी काफी हद तक सॉल्व हो जाती है|

Train Ki Live Location Kaise Dekhe

“ऐसा ही कुछ दिनों पहले मेरे साथ हुआ, ट्रैन लेट होने की वजह से मुझे काफी परेशान होना पड़ा, इसके साथ साथ उस समय मेरी तबियत भी ठीक नहीं थी, मेने यात्रा (Journey) के पहले दिन ही Train टिकट बुक की थी उस समय मेने ये नहीं देखा की जिस ट्रैन से मैं कल यात्रा करने वाला हु वो तोह पहले से ही लेट है| Train का समय सुबह 10:40  का था मैं होटल से चेकआउट करके स्टेशन पर आ गया और आने के बाद पता चला की ट्रैन 10 घंटे लेट है| जिसके कारण मुझे काफी दिक्कत हुई”

आपको कोई भी दीक्कत ना हो और आपका टाइम भी बिलकुल ख़राब ना हो इसके लिए मैं आपको ये बताना चाहता हु की कैसे आप किसी भी Train Ki Live Location पता कर सकते हो, इसके साथ साथ जिस ट्रैन से आप सफर करने वाले है वो कहा से होकर आएगी और कहा तक किस किस स्टेशन से होकर जाएगी|

यहाँ मैं आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर में ट्रैन का स्टेटस कैसे पता करे इसके बारे में विस्तार से बताउगा| इंटरनेट पर बहुत से ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको किसी भी Train की Live Location बता सकती है| लेकिन मैं यहाँ आपको उन एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में जानोगे जो की बिलकुल सही होने के साथ साथ आपको अन्य ट्रैन से जुड़े फीचर उपलब्ध करवाती है|

Train की Live Location कैसे पता करे (ट्रैन कहा है कैसे पता करे)

किसी भी Train का Live Status जानने के लिए पहले आपको उस ट्रैन का नाम या नंबर पता होना चाहिए| अगर आपको नाम या Train Number नहीं पता तोह कोई बात नहीं आप बड़ी ही आसानी से पता कर सकते है|

यदि आपने रेजर्वेशन करवा रखा है मतलब की टिकट बुक कर रखी है तो आपके पास जो टिकट है उस पर आपकी ट्रैन का नाम और नंबर दोनों लिखा होता है| e-Ticket में भी आपको इसकी जानकारी दी जाती है|

इसके अलावा आप इन्ही एप्प की सहायता से या फिर गूगल पर सर्च करके ट्रैन का नाम और नंबर जान सकते है|

RailYatri App या Website से Train की Live Location देखना

RailYatri एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आपको Live Train Status बताया जाता है, ये Status Real Time GPS Location कार्यप्रणाली पर काम करता है, यह ट्रैन में बैठे यूजर का डाटा भी इस्तेमाल करता है जिससे आपको और ज्यादा सही और सटीक जानकारी मिलती है| जब आप किसी ट्रैन का Live Status चेक करते है तोह आपसे यहाँ पूछा जाता है की आप इस ट्रैन में बैठे है या नहीं|

RailYatri पर Train की Live Location चेक करने के साथ साथ आप PNR स्टेटस, ट्रैन टाइम टेबल, Hotel Booking, मील , Bus Ticket बुकिंग आदि काम भी कर सकते हो|

इसको अपने मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इस App को डाउनलोड करना है, इसके साथ ही आप अपने  मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र  में RailYatri.in  पर जाकर भी इसे इस्तेमाल कर सकते है|

Live Train की Location देखने के लिए आपको यहाँ  Live Train Status या Train Status के नाम से ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करने के बाद आपको अपनी ट्रैन का नाम या फिर नंबर डालना है| इसके बाद निचे वाले सेक्शन में आपको ट्रैन की स्टार्टिंग डेट डालनी है, ज्यादाकर ट्रैन उसी दिन स्टार्ट होती है जिस जिन आपका सफर होता है, लेकिन कुछ लम्बी दुरी की ट्रैन भी होती है|

अब आपको यहाँ 2 ऑप्शन मिलेंगे जिनमे पहला I’M On This Train यदि आप इसी ट्रैन से सफर कर रहे हो तोह आपको ये सेलेक्ट करना चाहिए,  और दूसरा I’M Not On This Train, यदि आप ट्रैन के अंदर नहीं हो तोह ये ऑप्शन सेलेक्ट करे|

Train Ki Live Location Kaise Dekhe

क्लिक करने के बाद आपको ट्रैन की लाइव लोकेशन पता चल जाएगी जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हो, यहाँ  आपको बताया गया है इस ट्रैन ने अभी अभी कोनसा स्टेशन क्रॉस किया है और अगला स्टेशन कोनसा और किस टाइम तक आने वाला है| यहाँ जहा आपको ETA लिखा मिले वह ट्रैन के किसी स्टेशन पर पहुंचने का अनुमानित टाइम है|

यहाँ आपको ये भी बताया गया है की आपकी ट्रैन कितनी लेट है और किस प्लेटफार्म पर आने की संभावना है, ट्रैन किसी स्टेशन पर कितने समय के लिए रुकेगी|  इसके साथ ही आप होटल और खाना भी आर्डर कर सकते है|

Train Ki Live Location Kaise Dekhe

RailYatri प्लेटफार्म की एक ही बुरी बात है , ये आपको इसकी जानकारी नहीं देता की ट्रैन किसी स्टेशन पर आने से पहले कोनसे स्टेशन से होकर आई है| RailYatri मोबाइल App में आपको इसके अलावा भी और फीचर मिलते है, जो आपको App को यूज़ करने पर पता चलेंगे|

RailBeeps App या Website से Train कहा है पता करना

RailYatri प्लेटफार्म की तरह RailBeeps से भी आप Live Train की Location जान सकते है, इस प्लेटफार्म को NDTV द्वारा बनाया गया है| यहाँ आप लाइव ट्रैन की लोकेशन, PNR Status और किन्ही भी दो स्टेशन के बिच ट्रैन सर्च कर सकते है| RailBeeps पर भी आपको सटीक जानकारी मिलती है|

RailBeeps App को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा आप इनकी Website  पर जाकर भी Live Train Status देख सकते है, यहाँ आपको किसी भी ट्रैन की स्तिथि जानने के लिए Live Train Status ऑप्शन पर क्लिक करके उस ट्रैन का नाम या नंबर टाइप करना है जिसके बारे में आप जानकारी लेना चाहते है|

Train Ki Live Location Kaise Dekhe
Train Ki Live Location Kaise Dekhe

RailBeeps में आपको ये भी बताया जाता है की Train किस स्टेशन से स्टार्ट हुई थी और आपके स्टेशन से पहले वह किन किन स्टेशन से होकर आने वाली है| RailYatri में आपको ये फीचर नहीं मिलता|

RailBeeps अप्प और Website दोनों को यूज़ करना बहुत ही आसान है, कोई भी नया यूजर इसके इंटरफ़ेस को आसानी से समज सकता है|

ixigo App से ट्रैन का Live Status पता करे

Ixigo अप्प के सहायता से भी आप किसी भी Train का Live Status पता कर सकते है, इसके साथ साथ यहाँ आपको और भी बहुत सारे फीचर मिलते है जैसे की फ्लाइट की टिकट बुक करना, Hotel बुक करना आदि|

Live Train का Status जानने के लिए आपको App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी ही पड़ती है बिना App Download किये आप इसके सभी फीचर यूज़ नहीं कर सकते|

Train Ki Live Location Kaise Dekhe

इन सबके आलावा रेलवे की ऑफिसियल App और Website NTES का इस्तेमाल भी कर सकते है, लेकिन ये User Friendly नहीं है यूजर को इस प्लेटफार्म को समझने में दिक्कत होती है, यदि आप एक अनुभवी यूजर है तोह आप NTES का App या Website को यूज़ कर सकते है| यहाँ आपको लाइव ट्रैन का स्टेटस जानने के लिए Spot Your Train के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

निष्कर्ष

मेरे अनुसार टाइम सबसे ज्यादा कीमती होता है इसलिए हमें  इसका सही से इस्तेमाल करना चाहिए, LogicalDost.in पर ज्यादाकर आपको टाइम बचाने के बारे में ही सिखाया जाता है। इंडिया में ट्रैन लेट होना एक आम बात है, सायद आप और मैं सिस्टम को तो सही नहीं कर सकते, लेकिन अपने नॉलेज के दम पर स्मार्ट तरीके से अपने टाइम की बचत जरूर कर सकते है।

यहाँ आपने सीखा की Train की Live Location कैसे देखे उम्मीद है आपने अच्छे से सिख लिया, यदि आपका कोई भी सवाल हो तोह कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछ ले, मैं जल्द ही  रिप्लाई करुगा।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here