ट्रैन का टाइम टेबल कैसे देखे: Train के बारे में जानकारी कैसे ले (2021)

ट्रैन का  सफर सबसे अच्छा और कम खर्चीला माना जाता है, इसी कारण इंडिया की रेलवे लाइन दुनिया में सबसे बड़ी रेलवे लाइनों की लिस्ट में 4 नंबर पर आती है| भारतीय रेलवे इतना बड़ा होने के कारण यहाँ बहुत प्रकार की ट्रैन है| यदि आपको ट्रैन से सफर करना हो तो आपको पहले ट्रैन के बारे में जानकारी होनी चाहिए की कोनसी ट्रैन कब और कहा आएगी।

Train Time Table Kaise Dekhe

पुराने समय में आपको किसी भी ट्रैन की जानकारी लेने के लिए Railway Station जाना ही होता था, और वहा लाइन में लगकर आपको इनफार्मेशन लेनी होती थी| लेकिन आज टाइम बदल गया है, आज Internet पर वो सभी जानकारी ले सकते है जिसकी आपको जरुरत है। यहाँ आप Train Time Table देखने के बारे में जानोगे।

Train Time Table जानने के Internet पर बहुत सारे तरीके है, और दिन पर दिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में यूजर सही से यह निर्णय नहीं ले पाता की कोनसी App या Website विश्वास करने योग्य और ज्यादा फीचर के साथ है।

यहाँ आप ये भी जानोगे की किसी ट्रैन के Sleeper या AC क्लास का किराया कैसे चेक करे, इसके साथ ही ट्रैन की Live Location कैसे जाने|

यहाँ आपको Train के Time की Enquiry करने के Best 3 तरीके बताये गए है|

NTES App या वेबसाइट से Train Time Table देखना

NTES इंडियन रेलवे की ऑफिसियल App और वेबसाइट है, इसलिए यह सबसे ज्यादा विश्वसनीय भी है| इस प्लेटफार्म की मदद से आप किसी भी Train का Time Table Check कर सकते हो|

जैसे ही आप NTES का मोबाइल App ओपन करोगे आपको सामने काफी सारे ऑप्शन ओपन ही जायेगे, आप Train के Time के बारे में जानकारी लेना चाहते हो इसलिए आपको यहाँ Trains Between Stations के बटन पर क्लिक करना है|

Train Time Table Kaise Dekhe

अब आपको यहाँ From Station में उस स्टेशन का नाम डालना है जहा से आप ट्रैन में पकड़ोगे (Enter) इसके बाद To में जहा आप उतरोगे उस स्टेशन का नाम डालना है|

निचे वाले बॉक्स में यदि आप चाहो तोह Train का Type सेलेक्ट कर सकते हो जैसे की Passenger, EMU, Superfast, Rajdhani आदि| (All Type Recommend)

इसके बाद आपको Get Trains के बटन पर क्लिक करना है| Click करने बाद  जितनी भी Train आपके स्टेशन के बिच में होगी आपको दिखा दी जाएगी|

यहाँ आपको पहले ट्रैन का नंबर और नाम बताया गया है, उसके बाद ट्रैन का Type, स्टेशन का नाम और उसके सामने ट्रैन का टाइम बताया है| यहाँ सफर में कितना टाइम लगेगा (Travel Time) भी दिखाया गया है|

Train Time Table Kaise Dekhe

ट्रेन के नाम पर क्लिक करके आप ये भी देख सकते है की वो ट्रेन कहा से आएगी और कहा तक जाएगी|

NTES में आपको कुछ और बेहतरीन फीचर भी मिलते है जैसे की – 

♦ Train के Live Location स्टेटस के बारे में जानकारी

♦ किसी Station पर किसी निर्धारित समय में कितनी और कोनसी ट्रैन आने वाली है इसके बारे में जानकारी

♦ Cancel की हुई Train के बारे में जानकारी

♦ Train के टाइम के बदलाव के बारे में जानकारी

सीखें  – Train की  Live Location कैसे जाने 

IRCTC से Train Time Table के बारे में जानकारी लेना

IRCTC इंडियन गवर्नमेंट द्वारा संचालित एक संस्था है, जिसकी मदद से आप Online Train Ticket Book कर सकते हो| यदि आप IRCTC की Mobile App के माध्यम से Train Time Table देखना चाहते है तो आपको इसमें पहले अकाउंट बनाना होता है, लेकिन आप अपने ब्राउज़र में Irctc.co.in पर जाकर इसे बिना अकाउंट बनाये भी यूज़ कर सकते हो|

जब आप अपने Browser में IRCTC की वेबसाइट ओपन करोगे तो आपके सामने Train Search करने का ऑप्शन ही खुलेगा, यहाँ आपको कहाँ से कहाँ तक जाना है इसके बारे में डिटेल डालनी है|

From में आप कहा से ट्रैन पकड़ोगे उस स्टेशन का नाम डालना है, इसके बाद To में आपको उस स्टेशन का नाम डालना है जहा तक आप जाओगे|

इसके निचे आपको Date सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है, यहाँ आप जिस तारिक को सफर करने वाले हो वो Date डालनी है| यहाँ पहले से ही वर्तमान तारिक लिखी होती है|

इसके बाद आपको Class सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है, Class मतलब General, Sleeper और AC, यदि आप किसी विषेस Class में ही सफर करना चाहते हो तो ड्राप डाउन के आइकॉन पर क्लिक करके कर सकते है, वरना इसे All Classes ही रहने दे|

अब Train के बारे में Jankari लेने के लिए आपको Find Trains के ऑप्शन पर क्लिक करना

Train Time Table Kaise Dekhe

क्लिक करते ही आपके सामने जितनी भी ट्रैन होगी उनका टाइम टेबल Show हो जायेगा, यहाँ आपको पहले Departs (प्रस्थान) और बाद में Arrives (पहुंचने) का टाइम दिखाया गया है| इसके बाद आपको यात्रा में कितना टाइम (Duration) लगेगा इसके बारे में बताया गया है|

यदि आप रिजर्वशन क्लास का किराया देखना चाहते है तो Box पर क्लिक करके पहले अपनी क्लास सेलेक्ट कर ले और उसके बाद Check Availability & Fare पर क्लिक करे|

सीखें  – IRCTC पर Account कैसे बनाये 

ध्यान रखे यहाँ आपको जनरल डब्बे के किराये के बारे में नहीं बताया जाता|

Search Engine (Google) से Train का Time Table देखना

Search Engine मतलब की Google की मदद से भी आप Train के Time के बारे में जानकारी ले सकते है, हालाकी Google के आलावा भी कई और SearchEngine है पर ज्यदाकर लोग Google को ही use करते है|

जिस तरह आप Google पर कुछ भी Search करते हो उसी तरह आपको ट्रैन भी सर्च करनी है| जैसे की Train Jaipur to Delhi

अब आपके सामने काफी सारे रिजल्ट show हो जाते है, यहाँ आपको उस रिजल्ट कर क्लिक करना है जो आपको सबसे ज्यादा सही लगे मतलब की आपने जो सर्च किया है उससे बिलकुल मिलता हो|

Train Time Table Kaise Dekhe

मेने अपनी रीसर्च में जाना की जब भी आप Google से Search करके कोई भी Train देखते है तो आपको Indiarailinfo.com का रिजल्ट जरूर मिलता है|

Indiarailinfo भी आपको Train का सही Time बताता है, इसलिए Google से सर्च करके जब आप इसके रिजल्ट पर क्लिक करोगे तो आपको जितनी भी ट्रैन आपके स्टेशन से बिच होगी उनका टाइम दिखा दिया जायेगा|

ध्यान रहे आपको यहाँ उन ट्रैन के बारे में जानकारी नहीं मिलती जो या तोह Cancel  कर दी गई है या फिर उसका टाइम चेंज कर दिया गया है|

निष्कर्ष

Internet की मदद से आप अपनी लाइफ को बहुत आसान बना सकते हो बस आपको सीखना ये है की इसको सही तरीके से यूज़ कैसे ले| यहाँ अपने Train का Time Table जानने के 3 तरीके सीखे, इनमे यदि आप रिजर्वेशन कर रहे है तोह IRCTC आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है| इसके बाद NTSE आता है जो सबके लिए अच्छे से काम करता है और काफी सारे फीचर्स के साथ आता है।

उम्मीद करता हु अब आप ये समज गए की Train का टाइम टेबल कैसे जाने, यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछ ले मैं आपको जल्द ही रिप्लाई करुगा।

जाने – PNR स्टेटस कैसे चेक करे

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

4 COMMENTS

  1. In this post you have explained quite well to know the Ntes,irctc, how to check train live location and running status thanks for sharing this useful post.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here