क्या BGMI भी PUBG Mobile की तरह भारत में हो गया है बैन।  जाने पूरी खबर

हाल ही में Battleground Mobile India यानि की BGMI को गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल  ऐप्प स्टोर से हटा दिया गया है.

यानि की फ़िलहाल इस गेम को एंड्राइड और iOS Users डाउनलोड नहीं कर सकते है.

ऐसे में BGMI गेम फैंस चिंता में है, गूगल ले स्टोर और ऐप्पल ऐप्प स्टोर से BGMI का एक साथ हटना कई बड़े सवालों को जन्म दे रहा है.

BGMI भी उसी कंपनी के तहत आता है जिसके तहत PUBG Mobile आता है उस कंपनी का नाम Krafton Inc है.

BGMI के प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप्प स्टोर से गायब होने के बाद ट्विटर  पर गेमर्स कम्युनिटी में तरह तरह की बातें चल रही है।

कुछ लोगों का मानना है की यह गलती से हुआ है जबकि कुछ लोग यह भी कह रहे है की सरकार अब इसे भी बैन कर सकती है।

अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है की BGMI को गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप्प स्टोर से क्यों हटाया गया है. Krafton Inc कंपनी ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है जैसे ही कुछ पता चलता है हम आपको अपडेट करेंगे।

टेक्नोलॉजी, अपकमिंग मोबाइल और फाइनेंस रिलेटेड वेब स्टोरी देखने के लिए अन्य स्टोरी पर क्लिक करे या स्वाइप अप करे।