यह है 5+ दिमाग तेज करने वाला गेम..

Arrow

 इंटरनेट पर हमें तरह तरह के गेम्स देखने को मिल जाते हैं परंतु ऐसे भी कई गेम इंटरनेट पर मौजूद है जिसे खेल कर हम हमारे Brain Power को और भी ज्यादा Boost कर सकते है, तो चलिए दिमाग को तेज करने वाला मोबाइल Game के बारे में जानते है....

1.Chess (Chess Prince)

 Chess गेम एक Logic का गेम है, इस गेम में दिमाग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है जो की आपके दिमाग को तेज करने में मदद करता है। इस Chess गेम के बारे में बताए तो आप इस दिमाग वाले गेम को Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

Arrow

2. Classic Sudoku

Classic Sudoku एक Puzzle Game है, जिसमें हार Cell में 1 से लेकर 9 संख्या तक कोई नंबर लिखना पड़ता है। यह दिमाग वाला गेम इतना अच्छा है की Play Store पर इस गेम का रेटिंग 4.5 मिला है, और इस Sudoku गेम करीब 50+ मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

Scribbled Arrow

3.Brain It On

Brain It On एक Physics Puzzle Game है, इस गेम का हार एक Level बहुत ही ज्यादा Difficult है इस Brain Game में Physics और दिमाग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। हम इस Brain It On Game को सबसे अच्छा Dimag Wala Game भी कह सकते हैं।

Arrow

4.Unblock Me

Unblock Me एक Blocks Game है, जिसमें आपको Red Block को एक Hole तक पहुंचाना होता है, बहुत सारे Blocks को Adjust करके। यह Game Level भरने के साथ-साथ बहुत मुश्किल होता जाता है, और इस गेम में दिमाग का काफी इस्तेमाल होता है।

Arrow

5. Brain Out

Brain Out Game एक Puzzle गेम है, जिसमें हमें कई तरह के Tricky Puzzle देखने को मिलता है जिसे खेलकर आप आपने दिमाग को Boost कर सकते है और आपने IQ Level को Increase कर सकते है।

Arrow

ऐसे ही और जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप नीचे Read More के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।