आज से बंद हो जाएगी Google की यह लोकप्रिय सर्विस

कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट ने बंद किया था उनका २७ साल पुराना सर्विस अब Google भी बंद करने जा रहा है, उनका लोकप्रिय सर्विस।

Google जो की एक बहुत ही बढ़ा सर्च इंजन प्लेटफार्म है,  उन होने आज से उनके एक लोकप्रिय सर्विस को कर दिया है बंद  

Google ने जिस सर्विस को किया बंद वह है Google Talk जिसे Gtalk के नाम से भी जाना जाता है। 

Google Talk के Service को गूगल ने 2005 साल में लॉन्च किया था, यह सर्विस यूजर्स को इंस्टैंट मेसेजिंग टेक्स्ट, ऑडियो और Video Call के रूप में करने में मदद करता है। 

Google Talk के Service को Google ने 16 June से आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है, अब इस Service को कोई भी Access नहीं कर सकते है। 

16 June के बाद से Users Google Talk के Service को थर्ड पार्टी App Pidgin और Gajim के माध्यम से भी एक्सेस नहीं कर सकेंगे। 

Google ने अपने यूजर्स को Google Talk इस्तेमाल करने के जगह पर Google Chat इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है।

ऐसे ही और Technology News और Upcoming Mobile से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे More Information के ऊपर क्लिक करना ना भूले।