अगर मोबाइल स्पीकर में पानी ,गंदगी और मैल जमा हो गया हो जिससे कम आवाज की समस्या हो रही है तो ऐसे करे अपने फ़ोन को ठीक।

1. Cotton Bud

मोबाइल स्पीकर की गंदगी को आप रुई से साफ़ कर सकते है इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा करने के जरूरत नहीं होती है यह बहुत कम दाम में मिल जाती है और लगभग सभी के घरो में उपलब्ध होती है।

2. Toothbrush

मोबाइल स्पीकर की गंदगी साफ करने का दूसरा तरीका है टूथबर्श। जो सभी के घरो में होता है

3. Compressed Air

कंप्रेस्ड एयर के द्वारामोबाइल स्पीकर साफ़ करने की लिए आप छोटे पम्प का इस्तेमाल कर सकते है। उसके नोजल को आपको स्पीकर के पास रखना है और हवा का दाब देना है जिससे गंदगी बाहर निकल आये।

4. चिपकने वाला टेप

आपको एक टेप लेना है और उसके चिपकने वाले साइड को स्पीकर पर अच्छे से लगा देना है और फिर उसे हटा देना है इससे गंदगी टेप के साथ बाहर निकल आएगी।

4. Cleaning Kit

यदि आपके पास अच्छा बजट है तो आप अमेज़न या अन्य वेबसाइट से All In One Cleaning Kit खरीद सकते है जिससे आप मोबाइल ही नहीं बल्कि अन्य सामान जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप आदि को भी क्लीन कर सकते है.

Xiaomi के कुछ फ़ोन्स में स्पीकर क्लीन करने के लिए एक फीचर होता है इसे ऑन करने के लिए Setting > Additional Setting >  Clean Speaker पर क्लिक करे.

5. Xiaomi User के लिए

YouTube पर आपको बहुत से Speaker Cleaner Sounds की वीडियो मिल जाएगी। आपको बस किसी एक वीडियो को प्ले करके अपने फ़ोन को रख देना है. यह साउंड मोबाइल स्पीकर को क्लीन करता है।

6. Speaker Cleaner Sound

टेक्नोलॉजी रिलेटेड, Upcoming Mobiles और फाइनेंस रिलेटेड वेब स्टोरी देखने के लिए Learn More पर क्लिक करे.

Arrow