Realme ने लॉन्च किया अपना धमाकेदार फोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगी कई फीचर्स 

Realme ने भारत में अपने Entry-level स्मार्टफोन Realme C30 को किया Launch, यह Realme के C-Series का फोन है, जिसमें Realme के Realme C31 और Realme C35 जैसे स्मार्टफोन शामिल है। 

Realme C30 का यह स्मार्टफोन ₹10,000 के नीचे के प्राइस सेगमेंट में आता है, और इस फोन का डिजाइन भी बहुत ही शानदार है।

Realme C30 का यह स्मार्टफोन 5000mAh के बैटरी के साथ आता है, और भारत में इस फोन का Price ₹7,499 से शुरू होता है जिसे आप 27 Jun से खरीद सकते है। 

Realme C30 के इस Phone पर हमें 2GB, 3GB और 4GB RAM का Varient देखने को मिलता है जो की 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।

Realme के इस Smartphone पर फोटोग्राफी के लिए पर  f / 2.0 अपर्चर के साथ रियर में एक सिंगल 8MP का High Quality Camera दिया गया है, जिसमें आप 1080P का वीडियो 30fps पर Record कर सकते है। 

रियर में 8MP कैमरा के साथ आपको इस फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।

एंड्रायड 11 के साथ आता है Realme C30 और इसमें हमें 5,000mAh का बैटरी देखने को मिलता है, जो की 10W के माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

Realme C30 फोन में हमें 6.5-इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है, और उसी के साथ अगर इस फोन के प्रोसेसर के बारे में बताएं तो हमे इस फोन पर Unisoc T612 का चिप देखने को मिलता है। 

ऐसे ही और Technology News और Upcoming Mobile से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे More Information के ऊपर क्लिक करना ना भूले।