BGMI के गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप्प स्टोर से गायब होने पर खेले यह 5 Battleground Games .

कल एक सरकारी आदेश के बाद BGMI को भारत में गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप्प स्टोर से हटा दिया गया है

फ़िलहाल यह नहीं कहा जा सकता है की BGMI भारत में वापस आएगा या नहीं।  और फ़िलहाल अभी आप इस गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते है.

लेकिन यदि आप Battleground Game खेलना पसंद करते है तो कई अन्य विकल्प भी मौजूद है जो BGMI की कमी को पूरा कर सकते  है।

Garena Free Fire Max भी BGMI की तरह ही एक battleground गेम है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते है।

1) Garena Free Fire Max

2) New State Mobile

New State Mobile इस गेम को Krafton कंपनी द्वारा बनाया गया है इसमें आपको सभी चीज़े PUBG की तरह ही दिखाई देगी और इसमें आपको नए नए वेपन्स, वेहिकल और गेमप्ले सेटिंग्स भी देखने को मिलती है।

3) Apex Legends

Apex Legends एक हीरो बैटल रॉयल है जो PUBG से अलग है क्योकि इसमें कई करैक्टर है और हर करैक्टर में कुछ अनूठी क्षमताये है. जो गेम को मजेदार बनाते है.

4) Call Of Duty Mobile

COD मोबाइल में कई गेम मोड है जो आपको कभी बोर नहीं होने देते है इस गेम में आपको हाई ग्राफ़िक्स देखने को मिलते है जो गेम को और  अच्छा बनाते है.

5) Firelight 84

Firelight 84 गेम में आपको शानदार ग्राफ़िक्स देखने को मिलते है और बैटल रॉयल थीम में कुछ अनोखे तत्व भी देखने को मिलते है इस गेम में आप हवाई युद्ध भी कर सकते है

टेक्नोलॉजी, अपकमिंग मोबाइल्स और फाइनेंस  रिलेटेड वेब स्टोरी देखने के लिए अन्य वेबस्टोरी पर क्लिक करे या स्वाइप अप करे।