इन Laptop में नहीं चलेगा Zoom ऐप, चेक करें कहीं आप तो यूज नहीं कर रहे हैं यह लैपटॉप 

अगर आप Online Video Meeting करने के लिए करते है Zoom ऐप का इस्तेमाल, तो आपके जानकारी के लिए बता दें की अगस्त महीने से कुछ लैपटॉप पर Zoom ऐप बिल्कुल भी काम नहीं करेगा। 

Zoom एक Video Conferencing प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए हम किसी के साथ भी आसानी से Video Call या फिर Screen Sharing फीचर के जरिए बातचीत कर सकते हैं।

Zoom App का सपोर्ट हमें अगस्त 2022 से कुछ Laptop पर देखने को नहीं मिलेगा। । 

आपको जानकारी के लिए बता दे की यदि आप Google Chromebook का करते है इस्तेमाल तब आप अगस्त 2022 से Chromebook पर Zoom ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। । 

आप अगस्त से Zoom App को तो Chromebook में नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल परन्तु आप चाहे तो Zoom के Web Application को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Google ने Chromebook में केवल App का Support बंद करने का निर्णय लिया है ताकि यूजेस Zoom Web Application का इस्तेमाल करें क्योंकि गूगल के Chromebook में App के तुलना में Web App ज्यादा अच्छे से कार्य करता है।

ऐसे ही और Technology News और Upcoming Mobile से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे More Information के ऊपर क्लिक करना ना भूले।