LogicalDost Team

Pradeep Singh (Founder & CEO)
प्रदीप LogicalDost प्लेटफॉर्म के फाउन्डर है, इन्हे Entrepreneurship, Technology और Investing मे काफी दिलचस्पी है, साथ ही इन्हे नई चीजे सीखना और नई जगहों पर घूमना काफी पसंद है। ये चुरू राजस्थान के रहने वाले है। फिलहाल प्रदीप इस प्लेटफॉर्म के साथ साथ कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रहे है व साथ ही डिजिटल मार्केटिंग भी सिख रहे है।
Pradeep के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े

Mustafa Husain (Senior Writer & Editor)
Mustafa, LogicalDost के Senior Writer (वरिष्ठ लेखक) है। ये एक Engineer, Passionate ब्लॉगर और एक YouTuber भी है। इन्हे Technology और Internet के बारे में अपने ज्ञान और अनुभव को लिखकर, लोगों के साथ शेयर करने में बहुत खुशी महसूस होती है। इंटरनेट टेक्नोलॉजी के अलावा फोटोग्राफी करना इनकी हॉबी है।

Vishal Prajapati
Vishal, LogicalDost पर Content Creator है, Vishal को इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के विषय में जानना और उससे लोगों को अवगत कराना बहुत पसन्द है। ये किसी भी टॉपिक के बारे मे In-Depth जानकारी लिखते है। Vishal को App Reviews, Money Making Ideas और Tech रिलेटेड बहुत पसन्द है।

Yogesh Kumar (Quick Learner)
Yogesh LogicalDost पर एक Content Writer के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है ये एक College Student है जो इस ब्लॉग के माध्यम से लोगों के साथ Technology और Social Media जैसे विषयों पर अपनी जानकारियों को Share करते है ताकि लोगों को नई–नई चीजें सीखने को मिले। Yogesh सामान्य रूप से Himachal Pradesh के Hamirpur जिला के Bhoranj नामक स्थान पर रहते है जहां पर वह अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे और इंटरनेट से नई–नई चीजे सिख रहे है।

Souradeep Majumder (Content Creator / Writer)
में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator हूं। मुझे Technology और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ नए-नए विषय पर ज्ञान प्राप्त करना अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

Aman Mehra (Content Creator / Writer)
LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।