अगर ये तरीका अपना लिया तो रातो रात रील वायरल होगी।

एक टॉपिक पर रील बनाये

यदि आप चाहते हो की आपके वीडियो को अधिक से अधिक लोग देखें तो आपको शुरुआत में केवल एक ही विषय पर Reels बनाना होगा।

Trending Music का Use करे

जो सॉन्ग इंस्टाग्राम पर Trending में हो उन्ही पर रील्स बनाये। इससे  आपकी रील जल्दी वायरल हो सकती  है । 

Viral Hashtag का Use करे

वायरल हैशटैग्स का इस्तेमाल करे। केवल उन्ही हैशटैग्स का Use करे जो आपकी पोस्ट से रिलेटेड हो.

Daily Reels Post करें

अगर आपको रील्स को वायरल करना है तो आपको Daily कम से कम 2 या 3 रील्स डालनी होगी

Shareable Reels बनाए

आपको ऐसी रील्स बनानी है जिन्हे लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सके