ये 10 तरीको से आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड को दो गुना बढ़ा सकते है.

1. Disable Startup Apps

Startup Apps एक प्रकार का Program होता है, जो बैकग्राउंड में रन (प्रोसेस) करता रहता है। आप टास्कबार विंडो में जाकर  स्टार्टअप Apps को देख सकते है और जो काम के नहीं है उन्हें आप Disable कर सकते है।

2. बेकार Apps अनइंस्टाल करे

जो Apps या सॉफ्टवेयर बेकार है एवं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते है उन अप्प्स को आप अनइंस्टाल कर दे यह अप्प्स आपके कंप्यूटर की स्पीड को कम करते है।

3. Auto Updates बंद करे

बहुत बार हमारे कंप्यूटर में विंडो ऑटोमेटिकली अपडेट होती रहती है  जिसमे बहुत ज्यादा डाटा की खपत होती है और बैकग्राउंड में प्रोसेस होती रहती है जो आपके कंप्यूटर सिस्टम की स्पीड को स्लो कर देती है इसलिए जब तक जरूरत न हो Auto Update को Disable रखे।

4. Drivers Updates करे

कंप्यूटर सिस्टम में Drivers को अपडेट न करने से कंप्यूटर सही से वर्क नहीं करता है इसलिए आप ड्राइवर्स को चेक करके अपडेट कर सकते है जिससे आपका कंप्यूटर पहले से अधिक तेजी से काम करेगा,

5. Disk Cleanup

डिस्क क्लीन माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की एक यूटिलिटी टूल है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव को स्कैन कर सकते है और पता कर सकते है की कितने फाइल्स और फ़ोल्डर्स है जो हमारे काम के नहीं है। उन्हें क्लीन कर दे.

6. Remove Browser Extensions

कुछ एक्सटेंशन हमारे काम के नहीं होते है और कुछ एक्सटेंशन्स ऐसे होते है जो हमारे कंप्यूटर सिस्टम में वायरस डाल देते है जिससे हमारा कंप्यूटर स्लो हो जाता है इसलिए ऐसे Extensions को रिमूव कर दे.

7. Restart computer system

कई बार हम अपने Computer System को समय-समय पर Restart नहीं करते है, जिससे की हमारा Computer System फ्रेश नहीं होता और स्लो हो जाता है। इसलिए इसे समय समय पर रीस्टार्ट करते रहे।

कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड बढाने के बाकि तरीकों के बारे में जानने के लिए Read More पर क्लिक करे।

Arrow