मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है तो आज ही करे इन टिप्स को फॉलो

जब आपके मोबाइल  की बैटरी 20% से कम हो  जाये तब आप Power Saving Mode को चालू करके बैटरी को लम्बे समय तक चला सकते है 

मोबाइल की Brightness को काम रखे और Auto Brightness को भी ऑफ कर दे।

अपने मोबाइल में Live Wallpaper ,Visual Effects और Live Widgets का इस्तेमाल न करे।

Google Assistance को बंद कर दे। क्योकि यह बहुत अधिक मात्रा में बैटरी की खपत करता है

जिन Apps को Location Access की जरूरत नहीं है उन Apps की Location Access को बंद कर दे