इन 6 तरीको से आप भी कर सकते है अपने मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज

1. Background Apps को बंद करें

मोबाइल को चार्ज करते वक्त आपको Recent Apps को बैकग्रॉउंड से हटा देना है

2. WIFI, GPS, Internet और Bluetooth बंद रखे

अपने फोन को चार्ज पर लगाते समय WIFI, GPS, Internet, Bluetooth आदि Wireless Services को बंद रखे जिससे आपका Mobile Fast Charge होगा।

3. Original चार्जर इस्तेमाल करे

आपको अपने मोबाइल  को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करना है जो आपके मोबाइल के साथ आता है

4. मोबाइल फुल चार्ज न करे

एक्सपर्ट के मुताबिक मोबाइल की बैटरी को 80 से 85 प्रतिशत चार्ज करना बैटरी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है इसलिए बैटरी को फुल चार्ज न करे। 

5. Flight Mode On करके

अगर आप अपने मोबाइल को बहुत जल्दी चार्ज करना चाहते है तो आप उसे फ्लाइट मोड पर डाल दे। ऐसा करने से मोबाइल के सभी नेटवर्क बंद हो जाते है जिससे मोबाइल फ़ास्ट चार्ज होने लगता है 

6. Mobile को Switch Off करके

मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज पर लगाने से मोबाइल बहुत जल्दी चार्ज होता है क्योकि इससे मोबाइल में होने वाली सभी प्रोसेस बंद हो जाती है और आपका मोबाइल फ़ास्ट चार्ज होने लगता है

मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज कैसे करे के बारे में विस्तार से जानने के लिए Read More पर क्लिक करे

Arrow