Mobile Fast चार्ज कैसे करें (6 बेहतरीन तरीके)

0

क्या आपका Mobile Slow Charger होता है, बहुत समय तक Charge पर लगाने पर भी अगर आपका Mobile Full Charge नही हो रहा है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे की Mobile को Fast Charge कैसे करे। 

mobile fast charge kaisa kare

आज के समय में सभी लोग Smartphone का Use करते है। हर साल नए नए Mobile और Technology आती है जिनसे Mobile में नए Update भी आते रहते है। आज के समय में तो ऐसे Mobile भी आने लगे ही जो की कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाते है। 

हमारे बहुत सारे काम Mobile से ही होते है इसलिए हम हमेशा अपने Mobile को अपने साथ रखते है। अतः हमे ऐसे Mobile की जरूरत होती है जो जल्दी चार्ज हो जाए।

Mobile पुराना हो जाने से या चार्जिंग में कोई Problem आ जाने से हमारा मोबाईल Fast Charge नही होता है इस पोस्ट में हम आपको टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आप अपने मोबाइल को Fast Charge कर सकते हैं। 

Mobile को Fast Charge करने के तरीके 

1. Background Apps को बंद करें

जब आप अपने Mobile को Charge पर लगाते है तो कई बार बैकग्राउंड में से Apps को हटाना भूल जाते है जिससे यह App Mobile के बैकग्राउंड में चलते रहते है और Battery भी Use करते है। Mobile Charge पर लगाते समय ध्यान रखे की आपने Recent Apps को बैकग्राउंड में से हटा दिया हो यह मोबाइल को फास्ट चार्ज होने में मदद करेगा। 

2. WIFI, GPS, Internet और Bluetooth बंद रखे

अपने फोन को चार्ज पर लगाते समय WIFI, GPS, Internet, Bluetooth आदि Wireless Services को बंद रखे जिससे आपका Mobile Fast Charge होगा। अगर आप अपने Mobile को Switch Off और Flight Mode On नही करना चाहते है तो यह तरीका अपना सकते है इससे भी Mobile को Fast Charge होने में मदद मिलती है। 

3. Use Original Charger

हम अपने स्मार्टफोन की चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का Use कर लेते है। कभी कभी हम काम Power या अधिक Power का चार्जर Use करते है जिससे Mobile की Charging Speed में प्रॉबलम आ सकती है। Mobile को Charge करने के लिए हमे हमेशा Original Charger का Use करना चाहिए जो की Mobile के साथ कंपनी देती है। 

4. Mobile Full Charge करे

ज्यादातर लोग अपने मोबाइल को थोड़ा सा चार्ज होने पर ही चार्ज से निकल लेते है और Use करने लगते है, जिससे मोबाइल की बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है। आपको मोबाइल को 85% चार्ज होने के बाद ही निकालना चाहिए। 

5. Mobile को Switch Off करके

आपने बहुत से लोगो को Switch Off करके Mobile Charge पर लगाते तो देखा ही होगा, आप सोच रहे होगे इसके पीछे क्या कारण हो सकता है? मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज पर लगाने से Mobile Fast Charge होता है। अगर आपको Mobile को Fast Charge करना है तो आप Mobile को Switch Off करके Charge पर लगा सकते है।

जब आप अपने Mobile को Switch Off करते है तो सभी Apps, Network System बंद हो जाते है और बैकग्राउंड में कोई भी कार्य नहीं चलता है जिससे आपके Mobile को Fast Charge होने में मदद मिलती है। 

6. Flight Mode On करके

Flight Mode On करके भी आप अपने Mobile को Fast Charge कर सकते हैं। Flight Mode On करने से आपके Mobile की सभी Network बंद हो जाते है और किसी भी प्रकार के Data का ट्रांसफर नही होता है जिससे आपके मोबाईल की बैटरी की खपत कम होती है और मोबाइल भी Fast Charge होता है। 


Mobile Fast करने की Tips 

  • अपने Mobile की GPS, Internet, Bluetooth बंद रखें
  • Brightness को कम रखे।
  • Screan Off Time को 1 मिनिट या उससे कम रखे।
  • हमेशा Mobile Use न करे।
  • Charging के समय Mobile Use न करे।

Fast Charging के बारे में आपके सवाल 

बैटरी चार्ज क्यों नहीं हो रही है?

अपने Mobile के Charger और सॉकेट बोर्ड को चेक करे सही से काम कर रहा है या नही? अपने मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में देखे कि कही उसमे धूल मिट्टी तो नही है।

मोबाइल की बैटरी ज्यादा कैसे चलाएं?

  • अपने मोबाइल की ब्राइटनेस काम करे।
  • स्क्रीन ऑफ टाइमिंग को कम करे लगभग 30 सेकंड।
  • मोबाइल के वाइव्रेशन को बंद करे। 
  • ज्यादा बैटरी Use करने वाली App को हटा दे या उन्हे काम इस्तमाल करे।

फास्ट चार्जिंग कैसे होती है?

Fast Charging के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते है।

  • Flight Mode On करके चार्ज करे।
  • Mobile को Switch Off करके चार्ज करे।
  • Original Charger से चार्ज करे।

बिना चार्जर के मोबाइल चार्ज कैसे करते हैं?

आप USB को Laptop या Computer में लगाकर Mobile Charger कर सकते हैं या Power Bank का Use भी कर सकते है। 


सारांश

Mobile को Fast Charge कैसे करें? इसके बारे में हमने बहुत सारी Tips और Tricks को जाना इनकी मदद से आप अपने Mobile को जल्दी Charge कर सकते हैं, और अपने Mobile की बैटरी लाइफ को भी बढ़ा सकते है। आपको यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here