एक मोबाइल फोन मे 2 WhatsApp कैसे चलाये (2021 मे 3 तरीके)

WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा यूज कीये जाने वाला Messaging एप है, जिसके पूरी दुनिया मे 2 बिलियन यानि की 200 करोड़ से ज्यादा यूज़र है, WhatsApp फ्री होने के साथ साथ यूजर को काफी अच्छा अनुभव भी देता है जिसके चलते हर कोई इसे इस्तेमाल करना चाहता है। यहा आप एक Phone मे 2 WhatsApp कैसे चलाए इस बारे मे जानोगे।

एक फोन मे 2 WhatsApp कैसे चलाये

आज WhatsApp हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है, आज हर इंसान को पता है की व्हाट्सएप क्या है, Jio Phone मे WhatsApp आ जाने के बाद इसकी पहुँच भारत के आम नागरिक तक हो गई और वो लोग भी इससे परिचित हो गए जिन्होंने अपनी लाइफ मे कभी स्मार्टफोन यूज भी नहीं किया था। 

कई बार हमे एक ही फोन मे दो WhatsApp इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ जाती है इसके कई कारण हो सकते है जैसे की कुछ लोग अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग अलग रखना चाहते है और अपने काम के लिए एक अलग WhatsApp यूज करना चाहते है।

एक Mobile फोन मे 2 WhatsApp कैसे चलाये

दो व्हाट्सएप को एक फोन मे इस्तेमाल करने की वजह को देखकर आजकल मोबाईल कंपनीया अपने फोन मे एक कमाल का फीचर देने लगी है जिसको Clone App या फिर Dual App के नाम से जाना जाता है, ये नाम अलग अलग कंपनी का अलग हो सकता है। इस फीचर के आ जाने के बाद अब आप पोपुलर Apps जैसे की WhatsApp, Facebook, Instagram आदि की दो एप अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते हो। 

दो WhatsApp यूज करने के लिए मैं यहा आपको किसी मोड एप जैसे की GBWhatsApp या इस तरह के किसी भी अन्य App को डाउनलोड करने के सलाह नहीं दूंगा इस तरह की एप आपकी प्राइवसी के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, यहा मैं आपको केवल ऑफिसियल तरीका ही बताउगा जो की उन गलत तरीकों से काफी अच्छे है। 

एक फोन मे दो WhatsApp चलाने के लिए सबसे अच्छा और सिक्युर तरीका है आपके फोन का Clone App या Dual App फीचर, यह फीचर आजकल सभी फोन मे मिलने लगा है इसे आप अपने फोन की Setting मे जाकर ढूंढ सकते है, अगर आपके फोन मे सेटिंग मे सर्च करने का ऑप्शन है तो आप Clone App, या Dual App लिखकर सर्च करे। 

हालांकि यह फीचर आजकल सभी नए फोन मे मिलता है लेकिन यदि आपके पास कोई पुराना फोन है या फिर Clone App का फीचर आपके फोन मे नहीं है तो भी आप 2 WhatsApp यूज कर सकते है, नीचे इसके बारे मे बताया गया है।

यहा Phone के Clone App फीचर को यूज करके दो WhatsApp कैसे चलाए इसके बारे मे बताया जा रहा है। 

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फोन की Setting को ओपन करे, इसके बाद यदि आपके फोन मे सेटिंग मे सर्च करने का ऑप्शन है तो वहा Clone App, App Cloner या फिर Dual App सर्च करे, यदि सर्च का ऑप्शन नहीं है तो खुद से स्क्रॉल करके इस फीचर को ढूँढे, इस फीचर का नाम कंपनी के हिसाब से अलग अलग होता है। 

App Cloner in Realme Phone

स्टेप 2 – App Cloner के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन मे Install वो सभी App क्लोन करने के लिए आपके सामने आ जाएगी, यहा से आप WhatsApp का Clone कर सकते है।

App Cloner WhatsApp

स्टेप 3 – दो WhatsApp चलाने के लिए आपको WhatsApp के आइकन पर क्लिक करना है और Clone App के बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके फोन मे 2 WhatsApp आ जायेंगे, यहा आप यदि चाहे तो दूसरे WhatsApp के लिए अलग नाम भी रख सकते है जिससे आपको उनकी पहचान करने मे आसानी होगी। 

WhatsApp Clone in Raelme Phone

आपके फोन मे 2 WhatsApp Install हो जाने पर नए WhatsApp मे आपको अकाउंट बनाना है जिसके बाद आप उसे यूज कर सकते हो।


Clone App Download करके दो WhatsApp कैसे चलाए

कुछ फोन मे आज भी Clone App का फीचर कंपनी की तरफ से नहीं दिया जाता, ऐसे मे 2 WhatsApp यूज करने के लिए आपके पास अलग से Google Play Store से App का Clone करने वाली App डाउनलोड करने का ऑप्शन बचता है। 

आप प्ले स्टोर से Dual App बनाने वाली एप Download कर सकते है, इन एप से आप किसी भी सोशल मीडिया एप की कॉपी एप अपने फोन के इंस्टॉल कर सकते है और 2 व्हाट्सएप चला सकते है

नीचे आपको 2 बेस्ट एप के बारे मे बताया गया है जिनमे आप 2 अकाउंट यूज कर सकते है, वैसे तो प्ले स्टोर पर काफी सारी एप उपलब्ध है लेकिन उनमे सभी अच्छी नहीं है। इनमे से कोई भी एप आप डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड करके के बाद एप को ओपन करे और 2 व्हाट्सएप चलाने के लिए उसे इनैबल करे। 

भारतीय सरकार ने पोपुलर क्लोन एप Parallel Space को यूजर की प्राइवसी के चलते बन कर दिया था, इसलिए आप कभी भी इस तरह की App का इस्तेमाल न करे जो China की हो। आप नीचे दी गई दोनों App मे से किसी भी App को अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते हो। 


iPhone मे दो WhatsApp कैसे चलाए

आईफोन मे दो WhatsApp एक साथ चलाने के लिए आप अपनी सेटिंग मे जाकर Clone App के फीचर को ढूँढे,यदि आपके आईफोन मे ये फीचर है तो आप इसे आराम से यूज कर सक है और 2 WhatsApp चला सकते है। Clone App का फीचर आपको काफी सारे iPhone मे नहीं मिलेगा इसलिए आपको दूसरा तरीका भी बता रहा हु।

अपने iPhone मे 2 WhatsApp यूज करने के लिए आपको App स्टोर से App का Clone करने वाली एप को डाउनलोड करना है, जिसके बाद एप मे वो सभी एप आ जाएगी जिनका क्लोन आप कर सकते हो, जिस App का क्लोन करना हो उस पर क्लिक करे। नीचे आपको iPhone के लिए बेस्ट Clone Apps दी गई है।

ऊपर दिए गए नाम पर क्लिक करके Apple App Store से एप को अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते हो।


WhatsApp Business 

दो WhatsApp चलाने के लिए आप WhatsApp Business एप का इस्तेमाल भी कर सकते है जो की आपको Google Play Store पर मिल जाएगी, हालांकि इस App को आम लोगों के लिए नहीं बल्कि बिजनस के लिए लॉन्च किया गया है, लोग इस एप के माध्यम से अपनी सेवाये लोगों तक पहुचा सकते है। 

इस एप मे अपना अकाउंट बनाना लगभग WhatsApp के जैसा ही है, लेकिन सामने वाले इंसान को पता रहता है की ये एक बिजनस अकाउंट है, ये थोड़ा अलग भी दिखता है। 


Jio Phone मे दो WhatsApp कैसे चलाए

Jio Phone एक बहुत ही अच्छा फीचर फोन है जिसमे आपको WhatApp का भी सपोर्ट मिलता है, किसी भी फोन मे 2 WhatsApp चलाने के लिए आपको उसका Clone करना पड़ता है, इसलिए फिलहाल Jio Phone मे एसी कोई सुविधा नहीं है जिससे आप किसी एप का Clone कर सको। इसलिए अभी आप जिओ फोन मे 2 WhatsApp नहीं चला पाओगे। 


सारांश 

यहा आपने एक फोन मे 2 WhatsApp कैसे चलाए इसके बारे मे अलग अलग तरीके जाने, आप दो WhatsApp चलाने के लिए ऊपर दिए गए तरीके मे से कोई भी तरीका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन कभी भी GBWhatsApp या इस तरह की मोड की हुई App का यूज ना करे ये बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। यदि आपकी इस पोस्ट से थोड़ी भी मदद होती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके हमारी भी मदद करे।  

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here