जब से भारत सरकार के द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते चाइनीस एप टिक टॉक को बैन किया गया है तब से एक और सोशल मीडिया एप्लीकेशन बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो सोशल मीडिया एप्लीकेशन का नाम Mx Taka Tak हैं।

इस एप्लीकेशन पर लोग वीडियो बनाकर उन्हें शेयर करते हैं। इसके अलावा Mx टकाटक से कमाई कैसे की जा सकती है इसको लेकर भी बहुत से ऑनलाइन Earning करने वाले लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं।
आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको Mx Taka Tak से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में आप Mx टकाटक की पूरी जानकारी जैसे एमएस टकाटक क्या है, एमएक्स टकाटक कैसे डाउनलोड करें, इस पर अपना प्रोफाइल कैसे सेट करें, इस एप्लीकेशन के कौन-कौन से Features हैं और अंत में वह कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप एमएक्स टकाटक से एक अच्छी खासी ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।
अगर आप भी Mx Taka Tak से पैसे कैसे कमाए को लेकर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। यह आर्टिकल Mx टकाटक से ऑनलाइन अर्निंग कराने में मददगार साबित हो सकता है।
पेज का इंडेक्स
Mx Taka Tak क्या है?
एमएक्स टकाटक एक भारतीय एप्लीकेशन है जिस पर आप अपनी Shorts वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। जिस तरह यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम Reels पर छोटी-छोटी वीडियो होती हैं उसी तरह एमएक्स टकाटक भी शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन है। एस एप्लीकेशन पर आप 2 मिनट तक की वीडियो अपलोड कर सकते हो।
इस एप्लीकेशन को मुख्य रूप से लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है। आप इस एप्लीकेशन पर अलग अलग तरीके की वीडियो जैसे कॉमेडी, सैड, एटीट्यूड और एंटरटेनमेंट जैसी वीडियो अपलोड कर सकते हो।
इस एप्लीकेशन पर आपको अलग-अलग तरह के फिल्टर्स और इफेक्ट्स मिल जाएंगे जिनका प्रयोग करके आप अपने लिए एक बहुत ही शानदार और बेहतरीन वीडियो बना सकते हो।
Mx Taka Tak से पैसे कमाने के तरीके
एमएक्स टकाटक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ के बारे में हमें नीचे बताया है।
1. Sponsorship करके
Mx Taka Tak से पैसे कैसे कमाए के पहले तरीके में हैं स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाना। जैसे आपके एमएक्स टकाटक अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स है। इस बात का यह मतलब है कि आप एप्लीकेशन पर फेमस है। अगर आपके फॉलोवर की संख्या ज्यादा है तो निश्चित रूप से आप की वीडियो और फोटो पर ज्यादा लाइक और view आते होंगे।
अब आप स्पॉन्सरशिप के लिए अपने प्रोफाइल के बायो में अपनी ईमेल आईडी दे सकते हैं। जब अलग-अलग कंपनियां आपके bio में आएंगे तो वह स्पॉन्सरशिप के लिए आपको ईमेल पर मैसेज करेंगी।
आप उन कंपनियों के स्पॉन्सर्ड प्रोडक्ट को वीडियो या फोटो के माध्यम से अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इस तरह स्पॉन्सरशिप में वह कंपनियां आपको पैसे देती हैं। इस तरह आप स्पॉन्सरशिप करके mx टकाटक से पैसे कमा सकते हैं।
2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी एम एक्स टकाटक से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके इस एप्लीकेशन पर काफी अधिक मात्रा में फॉलोअर्स है तो आप आसानी से यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग को सरल शब्दों में कहा जाए तो वह मार्केटिंग जिसमें आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट बिकवाने पर पैसा मिलता है।
आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने फॉलोवर्स के साथ वीडियो के माध्यम से साझा कर सकते हैं। जब इनमें से कुछ फॉलोवर्स आपके द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं जिसका आपने प्रमोशन किया था तो उस प्रोडक्ट की कंपनी के द्वारा आपको कमीशन मिलता है।
एमएक्स टकाटक से पैसे कमाने का यह बहुत ही शानदार और बेहतरीन तरीका है। Affiliate मार्केटिंग के लिए बहुत ही पॉपुलर कंपनी जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
3. प्रमोशन करके पैसे कमाए
MX takatak application पर बहुत ज्यादा फेमस है और आपके द्वारा बनाई जा रही वीडियो को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। अगर आपकी इस एप्लीकेशन पर फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है तो आप यहां पर प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए आप एक बहुत बड़े एम एक्स टकाटक star है। अभी हाल फिलहाल में कोई मूवी रिलीज होने वाली है। अब आप अपने प्रोफाइल पर उस मूवी के कलाकारों को बुलाकर उनका प्रमोशन कर सकते हैं। इस तरह के प्रमोशन करने पर आपको पैसा मिलता है. mx टकाटक से पैसे कमाने का यह बहुत ही गजब का आईडिया है।
4. रेफर करके पैसे कमाए
अगर आप ने अभी अभी अपना एमएक्स टकाटक का अकाउंट शुरू किया है और आपके एमएक्स टकाटक पर बहुत ज्यादा फॉलोअर नहीं है। फिर भी आप एमएक्स टकाटक से कमाई करना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए बहुत उपयोगी है।
इस तरीके में आप अपने यार दोस्तों को एमएक्स टकाटक अपनी लिंक से रेफर कर सकते हैं। जब आपके यार दोस्त आपकी लिंक से एमएक्स टकाटक को अपने फोन में इंस्टॉल करेंगे तो एमएक्स टकाटक की तरफ से आपको पैसे दिए जाएंगे।
रेफर करके पैसे कमाने का यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो अभी एमएक्स टकाटक पर बिल्कुल नए हैं। और उन लोगों के एप्लीकेशन पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है। रेफर करके पैसे कमाने का यह भी एक शानदार तरीका है।
5. अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमाए
आप एमएक्स टकाटक से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं। उदाहरण के लिए आप एक सेलिब्रिटी है। यहां पर आपके द्वारा डाले गए वीडियो कंटेंट को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
माना कि आप टकाटक पर वीडियो के माध्यम से लोगों की बायोग्राफी के बारे में बताते हैं। अब आप बायोग्राफी से संबंधित ही कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाएं। आप अपनी इस वेबसाइट पर एमएक्स टकाटक पर आपकी फॉलोअर्स के रूप में ट्रैफिक ला सकते हैं।
ट्रैफिक लाने के लिए या तो आप अपने Bio में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं या फिर अपनी ऑडियंस को वीडियो के माध्यम से अपनी वेबसाइट के बारे में बता सकते हैं।
जब आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आएगा तो आप इसे गूगल ऐडसेंस के साथ में मोनीटाइज करके वहां से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
6. यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमाए
जिस तरह आप एमएस टकाटक का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर कमाई कर सकते हैं उसी तरह आप अपने यूट्यूब चैनल पर भी एमएस टकाटक से ट्रैफिक लाकर वहां पर गूगल ऐडसेंस के साथ कमाई करते हैं। इसके लिए आपको बस ऊपर वाले तरीके को फॉलो करना है।
7. परस्पर सहयोग करके पैसे कमाए
क्या आप जानते हैं कि आप कोलैबोरेशन कर के भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां आप कोलैबोरेट करके एमएस टकाटक से पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए आप एमएक्स टकाटक पर बहुत लोकप्रिय हैं। आपका कोई दोस्त अभी एमएक्स टकाटक पर नया है और वह फेमस होना चाहता है।
अब आप अपने दोस्त को अपनी प्रोफाइल के द्वारा कोलैबोरेशन के माध्यम से प्रमोट करके उसे फेमस करवा सकते हैं। कोलैबोरेशन करने के आप अपने उस दोस्त या जिसका भी आपने कोलैबोरेशन से प्रचार किया है से एक अच्छी खासी अमाउंट ले सकते हैं।
8. Contests मे भाग ले कर पैसे कमाए
एमएक्स टकाटक एप्लीकेशन मे आपको वीडियो कंटेस्ट की भी सुविधा मिलती है। आप इन वीडियो कंटेस्ट में भाग ले सकते हैं। इन वीडियो कांटेक्ट में भाग लेते हैं और जाते हैं तो आपको यहां पर इनाम मिलते हैं। यहां पर इनाम एक टी-शर्ट से लेकर आईफोन तक होते हैं। Video Contest के माध्यम सेआप बिना बहुत अच्छे खासे फॉलोवर्स के भी पैसे कमा सकते हैं।
9. अपनी सर्विस या प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए
अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं या आप कोई सर्विस देते हैं तो आप अपने इस प्रोडक्ट या सर्विस को एमएक्स टकाटक पर बेचकर यहां से पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए, मैं एक कंटेंट राइटर हूं तो मैं एमएक्स टकाटक के माध्यम से अपनी कंटेंट राइटिंग की सर्विस को लोगों के सामने वीडियो के माध्यम से पेश करूंगा।
यहां पर जो भी लोग कंटेंट राइटिंग की सर्विस लेना चाहते हैं वह मुझसे संपर्क करेंगे। इस तरह मुझे एमएक्स टकाटक की मदद से अपनी सर्विस बेचकर पैसे मिल जाएंगे।
10. दूसरे अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाना
MX takatak से पैसे कमाने का यह बहुत ही बेहतरीनऔर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला तरीका है। सामान्यत इस तरीके में आपको अपने अकाउंट से किसी दूसरे व्यक्ति के इंसान को प्रमोट करना होता है। प्रमोशन करके आप उस व्यक्ति से मन मुताबिक पैसे चार्ज कर सकते हैं।
किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट को प्रमोट करने के लिए आपके खुद के अकाउंट पर अच्छी मात्रा में फॉलोअर्स होने जरूरी है। जब आपके एमएक्स टकाटक के अकाउंट में अधिक मात्रा में फॉलोअर्स होंगे तो इस बार की संभावना बहुत ज्यादा होती है कि आपकी ऑडियंस उस व्यक्ति के अकाउंट को भी फॉलो करेगी जिसका आप प्रचार कर रहे हैं।
दूसरे व्यक्ति के अकाउंट का प्रमोशन करने के लिए आप एप्लीकेशन की वीडियो और फोटो फीचर्स का सहारा ले सकते हैं। यहां हम सजेस्ट करेंगे कि आप वीडियो कंटेंट का ही इस्तेमाल करें। वीडियो के माध्यम से लोग ज्यादा इंगेज होते हैं।
Mx Taka Tak App को कैसे डाउनलोड करें
एमएस टकाटक एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए हम आपको 2 तरीके बताएंगे। सबसे पहले तरीका है कि आप गूगल क्रोम ब्राउजर पर एमएस टकाटक लिखकर सर्च करें। वहां पर जो भी वेबसाइट मिले उस वेबसाइट पर जाकर आप वहां से एम एक्स टकाटक को डाउनलोड कर सकते हैं।
आप एम एक्स टकाटक को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में उपस्थित गूगल प्ले स्टोर में जाना हैऔर वहां ऊपर सर्च बार में एमएक्स टकाटक लिखकर सर्च करना है।
इसके बाद अब आप वहां पर एप्लीकेशन के साइड में दिख रहे हैं इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसको लोगों के द्वारा 4.1 की रेटिंग दी गई है, इस एप्लीकेशन का साइज 41 एमबी है। यहां पर क्लिक करके भी आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
Mx Taka Tak मे अपना अकाउंट कैसे बनाएं
- यह एप्लीकेशन जब आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए तो आपको इसे ओपन करना है।
- उसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे आपके इंटरेस्ट के बारे में पूछेगा उसके बारे में बताएं।
- इसके बाद आपको यहां पर प्रोफाइल पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह आपसे साइन अप करने के लिए बोलेगा।
- इस एप्लीकेशन में Sign Up करने के लिए आप फेसबुक गूगल अकाउंट या मोबाइल नंबर किसी का भी यूज कर सकते हैं.
- अगर आप अपने गूगल अकाउंट से इसमें लॉगिन करेंगे कोई आपके सामने ईमेल आईडी आ जाएगी।
- जैसे ही आप ईमेल आईडी पर क्लिक करेंगे यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आप उसको allow कीजिए।
- अब आप अगले पेज पर पहुंचेंगे जहां आप अपनी नाम जेंडर मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ को सबमिट कर के अपने अकाउंट को लाइव कर सकते हैं।
- इस तरह एमएक्स टकाटक पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
अपनी प्रोफाइल कैसे सेट करें
एम एक्स टकाटक को आपने डाउनलोड करके इस पर अपना अकाउंट बनाना सीख लिया है। अब आप जानेंगे कि इस पर अपनी प्रोफाइल को कैसे सेट किया जाता है।
- अपने Mx टकाटक के अकाउंट में लॉगिन करें और एडिट प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर आप अपने नाम मोबाइल नंबर अपने एड्रेस पिन कोड अपने जेंडर और डेट ऑफ बर्थ के बारे में अपनी जानकारियां एडिट कर सकते हैं.
- इस एप्लीकेशन में आप अपने क्षेत्र और अपने बारे में कुछ संक्षिप्त में जानकारी भी दे सकते हैं।
- अंत में इस एप्लीकेशन में आपको अपना एक अच्छा सा फोटो लगाना होता है। फोटो लगाने के बाद यहां पर आपकी प्रोफाइल का सेट अप हो जाएगा।
MX Taka Tak पर आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं
आपने mx टकाटक को डाउनलोड कर लिया उस पर अकाउंट क्रिएट कर लिया है और अपना प्रोफाइल set भी कर लिया है। अब आपको इसके फीचर्स के बारे में जानना बेहद जरूरी है। Mx Taka Tak में आपको निम्न प्रकार के फीचर देखने को मिलते हैं-
1.Home
यहां पर आपको सभी प्रकार की वीडियो देखने को मिलेंगे। जो वीडियो Trending में है या फिर हाल फिलहाल में अपलोड की गई है वह भी आपको यहीं पर मिलती है। इसके अलावा जिन व्यक्तियों को अब फॉलो करते हैं उनकी वीडियो भी आपको होम पेज पर ही दिखाई देती हैं।
2. Search box
एप्लीकेशन के इस बीच में आप अपने हिसाब से कोई भी वीडियो सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में अपना कीवर्ड डालना है। उदाहरण के लिएमुझे इस एप्लीकेशन पर जन्नत जुबैर रहमानी की वीडियो देखनी है। तो मैं सर्च बॉक्स में जन्नत जुबेर रहमानी लिखूंगा तो मुझे उससे संबंधित वीडियो दिखाई देने लगेगी।
3. Notification
इस feature की सहायता से आप यह सुनिश्चित करते हैं है कि एम एक्स टका टक के नोटिफिकेशन आपके मोबाइल के होम पेज पर दिखाई दे या नहीं। अगर आप एप्लीकेशन में नोटिफिकेशन के बटन को चालू रखते हैं तो आपइससे संबंधित नोटिफिकेशन को पा सकते हैं।
4. Upload
Mx Taka Tak की अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो जो भी आपने बनाई है उसे एमएक्स टकाटक पर अपलोड कर सकते हैं।
5. Profile
इस फीचर पर जब आप क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल देखने को मिलेगी। आपकी प्रोफाइल मेंआपको वही डिटेल्स देखने को मिलेंगे जो आपने पहले से अपनी प्रोफाइल में सेट की है। आप चाहे तो यहां से अपनी प्रोफाइल में डिटेल्स को एडिट कर सकते हैं।
6. फोटो एडिटर और वीडियो एडिटर
यहां पर आपको अपनी फोटो और वीडियो की एडिटिंग करने की सुविधा मिलती है। यहां पर आप अपनी फोटो और वीडियो को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
7. भाषा
एमएस टकाटक के इस सेक्शन में आपको बहुत सारी अलग-अलग भाषाओं का ऑप्शन मिल जाता है। यहां पर आप अपने हिसाब से कोई भाषा चुन सकते हैं जिसमें आप कंफर्टेबल हो। यहां पर आप अपने हिसाब से हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती और तेलुगु जैसी अन्य भाषाओं में से किसी भी भाषा को चुन सकते हैं।
Mx Taka Tak से पैसे कैसे कमाए
उम्मीद करता हूं कि अब तक आप जान गए होंगे कि Mx Taka Tak क्या है। Mx Taka Tak को कैसे डाउनलोड करें, इस पर अपना प्रोफाइल कैसे सेट करते हैं, इस पर अपना अकाउंट कैसे creat करते है, और इस एप्लीकेशन के क्या-क्या फीचर्स हैं इन बारे में आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे। अब हम अपने मेन टॉपिक पर आते हैं कि Mx Taka Tak से पैसे कैसे कमाए।
वैसे तो Mx Taka Tak से पैसे कमाने की बहुत सारे तरीके हैं। उनमें से कुछ तरीकों के बारे में हमने नीचे विस्तार से दिया है। हमारे द्वारा Mx Taka Tak से पैसे कमाने के जो तरीके सुझाए गए हैं वह पूरी तरीके से वैध है और काम करते हैं। तो चलिए जानते हैं वह तरीके जिन्हें फॉलो करके आप Mx Taka Tak से पैसे कमा सकते हैं।
Mx Taka Tak से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
एम एक्स टकाटक पूरी तरह से स्वदेशी एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को भारत में निर्मित किया गया है। यह भारतीय एप्लीकेशन है।
एमएक्स टकाटक एप्लीकेशन को “एमएक्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट” कम्पनी के द्वारा बनाया और विकसित किया गया है। एम एक्स प्लेयर भी इसी कंपनी के द्वारा बनाया गया है।
एमएक्स टकाटक से पैसे कमाने के मामले में कोई लिमिट नहीं है। यहां से आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने यहां से लाखों रुपए कमाए है। बस आपको पैसा कमाने के लिए हमारे द्वारा सुझाए गए तरीकों को सही ढंग से फॉलो करना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की एमएक्स टकाटक पर आपको लाइक, View और फॉलोवर होने के कोई पैसा नहीं मिलता है। एमएक्स टकाटक से पैसे कमाने के लिए कुछ अन्य तरीके होते हैं जो हमने अपने इस आर्टिकल में बताए हैं।
इस एप्लीकेशन पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको यहां पर नियमित रूप से कंटेंट डालना होगा। इसके अलावा आप कोलैबोरेशन या फिर प्रमोशन करवाकर भी अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
MX takatak पर लाइक का कोई भी पैसा नहीं मिलता है। आपकी वीडियो पर एक लाइक है या फिर एक मिलियन लाइक है आपको एमएक्स टकाटक की तरफ से इसका एक भी पैसा नहीं मिलेगा।
जी हां एमएक्स टकाटक आप अपने प्रोडक्ट बेचकर निश्चित रूप से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपके एमएस टकाटक अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स होनी चाहिए।
सारांश
इस आर्टिकल में हमने एमएक्स टकाटक से पैसे कमाने के जिन जिन तरीकों के बारे में बताया है आपने उन तरीकों को बहुत अच्छे ढंग से पढ़ा और समझा होगा। हम सुनिश्चित करते हैं कि अगर आप इन तरीकों को सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आप निश्चित रूप से इस वीडियो एप्लीकेशन से अपने लिए एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
MX TakaTak से पैसे कमाने की जिन जिन तरीकों के बारे में हमने बताया है उनका बहुत से लोग Use करते हैं। और आप बिना किसी टेंशन की इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।
आर्टिकल में बताए गए यह तरीके पूरी तरह प्रभावी हैं और इनको लोगों के द्वारा इस्तेमाल करके पैसा कमाया गया है। आप भी बाकी लोगों की तरह इन तरीकों को इस्तेमाल करके यहां से एक अच्छी खासी Income कमा सकते हैं।
जो भी लोग एमएस टकाटक से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं उन तक हमारे इस आर्टिकल को जरूर Share करे ताकि वह लोग भी जल्द से जल्द इन तरीकों के बारे में जान सकें और एमएक्स टकाटक से पैसा कमा सकें।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-
Sir mere I’d ka name t610727848 Rimpa Gupta . 2 saal se video banati hu kafi lamma samay paise kharch kr di video banne aur post karne ke chakkar me aaj tk ek video pr likes aachche se nhi aaya aur to aur id promotion ke jagah kl ke date me I’d banned ka warning aaya hai dream to chakna chur ho gya aise kyu hua please feedback jarur de do saal ka mehnat pani fir gya mi legal aur aache video banati hu khud ka content hota hai fir bhi totally broken please solve my problem I hope you are understand my situation
Hello Rimpa,
मैं बस आपको इतना ही कहूँगा की आप सीखने पर ज्यादा ध्यान दे एक बार अच्छे से सिख गए तो पैसे तो कमा ही लोगे