यूट्यूब वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है गूगल के बाद जहां पर रोजाना दुनियाभर के स्मार्टफोन और इंटरनेट यूजर्स के द्वारा कई सारे विषयों पर वीडियो देखे जाते है। यूट्यूब पर लाखों चैनल है जिनके माध्यम से एक यूजर वीडियो देख पाता है। वैसे तो यूट्यूब चैनल बनाना कोई मुश्किल काम नही है लेकिन क्या आपको पता है की यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करते है? यदि आपको इन बारे में जानकारी नही तो आज के इस लेख के द्वारा आपको अच्छे से पता चल जायेगा की Youtube Channel Delete Kaise Kare?

अक्सर ऐसा होता है की काफी सारे लोगों को अपना यूट्यूब चैनल किसी कारण से डिलीट करना पड़ जाता है लेकिन उनको Youtube Channel Delete Karne Ka Tarika मालूम नही होता है जिससे उनको चैनल डिलीट करते समय काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Step By Step सारी चीजे बताने जा रहे है वो भी स्क्रीनशॉट की मदद से ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सके। आइए फिर जानते है की यूट्यूब चैनल क्या है और यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें?
यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) क्या है?
जिस प्रकार से टीवी पर विभिन्न प्रकार के चैनल उपलब्ध होते है उसी प्रकार एक व्यक्ति यूट्यूब पर खुद के नाम का चैनल बना सकता है जिसके माध्यम से वह विभिन्न विषयों की जानकारी यूट्यूब चैनल पर शेयर कर सकता है। यूट्यूब चैनल के द्वार एक व्यक्ति की पहचान बन सकती है। यूट्यूब चैनल की मदद ने न सिर्फ जानकारी शेयर की जा सकती है बल्कि पैसे भी कमाए जा सकते हैं। वर्तमान में बहुत से लोग आज यूट्यूब चैनल बनाके अच्छा पैसा कमा रहे है। Youtube Kya Hai यह तो जान लिया। आइए अब जानते है की यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें?
YouTube चैनल डिलीट कैसे करें?
यदि आप भी यही जानना चाहते हो की Youtube Channel Delete कैसे करते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए सभी Steps को Follow करें।
Step 1 :– सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से यूट्यूब के आधिकारिक वेबसाइट Youtube.com को ओपन कर लें और जिस जीमेल अकाउंट से आपने आपका चैनल बनाया है उससे Sign In कर लें।
Step 2 :– इसके बाद आपको अपने Profile Icon के ऊपर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन स्क्रीन पर आ जायेंगे। यहां पर आपको Settings के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 3 :– इसके बाद सेटिंग का पूरा पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा जहां पर आपको View Advanced Settings का एक ऑप्शन नजर आयेगा जिसके ऊपर क्लिक करना है।
Step 4 :– इसके बाद एक और पेज जहां पर आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर Delete Channel का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
Step 5 :– डिलीट चैनल पर क्लिक करते ही आपको अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड डालने को कहा जायेगा। Password डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
Step 6 :– जैसे ही Password Confirm हो जायेगा तो आपके सामने 2 ऑप्शन आयेंगे।
- I want to hide my channel
- I want to permanently delete my channel
आपको दूसरे वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा यूट्यूब चैनल को डिलीट करने के लिए।
Step 7 :– दूसरे ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो Drop Down Menu खुलेगा जहां पर आपको 2 खाली बॉक्स को Tick✅ करना होगा और Delete my content पर क्लिक कर देना है।
Step 8 :– इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक और Box स्क्रीन पर आयेगा जिसमे आपको आपका Gmail Id डालना होगा फिर Delete My Content पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार से आप ऊपर बताए हुए सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करने के बाद अपना Youtube Channel Delete कर सकते हो।
सारांश
Youtube Channel Delete Kaise Kare आपको अब अच्छी तरह से समझ में आ ही गया होगा यदि आपने इस लेख को आखिर तक पढ़ा होगा तो। आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने आपको विस्तार से समझाया है की यूट्यूब चैनल क्या है और किन किन Steps को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपने Youtube Channel को Permanently Delete कर सकते हो। अतः हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।
आपके काम की अन्य पोस्ट :–