Money View Se Loan Kaise Le (मनी व्यू से लोन कैसे लें)

Money View Personal Loan Apply : आज के समय में कई सारे लोन देने वाले ऐप उपलब्ध हैं जिनकी मदद से जरूरत पड़ने पर आसानी से लोन लिया जा सकता है लेकिन काफी सारे लोग Fake Loan App के झांसे में फंस जाते हैं जिसकी वजह से उनको नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको एक विश्वसनीय Money View Instant Loan App के बारे में बताने वाले हैं। 

इस लेख के माध्यम से आज हम आप सभी को विस्तारपूर्वक मनी व्यू जोकि लोन देने वाला ऐप है, के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। यहां इस लेख में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर आप सभी को दिए जाएंगे :–

  • Money View App क्या हैं?
  • Money View App से लोन कैसे लें?
  • Money View से कितना लोन लिया जा सकता है?
  • Money View App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?
  • Money View से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?

इन सबके साथ ही कई सारे अन्य महत्वपूर्ण सवालों के जवाब इस लेख के द्वारा दिए जाएंगे ताकि आपको मनी व्यू से लोन कैसे लें इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

Money View App क्या है | Money View App Kya Hai in Hindi 

Money View मुख्य रूप से एक Instant Personal Loan देने वाला ऐप है जो की NBFC द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा जो RBI के नियमों के अधीन कार्य करता है। भारत के 5 हजार से अधिक Locations पर मनी व्यू ऐप लोन देने की सुविधा प्रदान करता है। संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल द्वारा तारीख 20 जून 2017 को Money View App को लॉन्च किया गया था।

App Name Money View 
App Size 27MB 
Star Rating 4.7 Stars 
Downloads 10 Million+
Download यहां क्लिक करें 

अभी तक Money View ऐप को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। Play Store के द्वारा इस ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही इस ऐप को प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से अधिक रेटिंग के साथ 4.7 की स्टार की रेटिंग प्राप्त है। Money View App को 8 अलग अलग भाषाओं में उपयोगकर्ता इस्तेमाल कर सकते है।

Money View App Download कैसे करें?

जैसा की हमने आपको बताया की Money View एक ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफार्म है जो की प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है तो आप बड़ी ही आसानी के साथ प्ले स्टोर पर जाकर Money View App को डाउनलोड कर सकते हो। साथ ही आप मनी व्यू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो। 

Money View Se Loan Kaise Le | मनी व्यू ऐप से लोन कैसे लें?

Money View App से लोन कैसे मिलेगा इसके बारे में नीचे Step By Step जानकारी दी गई है।

Step 1 :– Play Store से सबसे पहले आप Money View App को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए।

Step 2 :– इसके बाद आपसे Money View द्वारा द्वारा को भी Access मांगा जाए उसे Allow करते हुए अपनी भाषा का चयन करें और Get Started पर क्लिक करें।

Step 3 :– आप आपको अपनी Gmail Id के साथ इस ऐप पर अपना अकाउंट बना लेना है जिसके बाद आप इस ऐप के होमपेज पर आ जाओगे।

Step 4 :– यहां दिए गए दो विकल्प में से आपको Get An Instant Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 5 :– अब आपको आपका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP वाले विकल्प पर करना है और OTP डालकर अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर लीजिए। ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक जरूर होना चाहिए।

Step 6 :– इसके बाद आपको अपनी लोन लेने की योग्यता को चेक करने के लिए पूछी गई जानकारियों को भरना होगा तथा लोन की राशि को भी भरना होगा।

Step 7 :– यदि आपको Money View द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए मान्यता मिल जाती है तो इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को Upload करना होगा।

Step 8 :– जैसे ही Money View द्वारा आपके दस्तावेजों को वेरिफाई कर लिया जाएगा तो इसके बाद Loan की राशि आपके बैंक खाते में सीधा ही ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी के साथ Money View ऐप द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हो। इसके साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसी प्रक्रिया को फॉलो करके लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हो। उम्मीद है की Money View Se Kaise Le आपको अच्छे से समझ में आ चुका होगा।

Money View से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

यदि आप Money View ऐप से लोन लेना चाहते हो तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  • आपके पास नौकरी होनी चाहिए या फिर आपके पास रोजगार होना चाहिए
  • आपके पास मासिक आय का स्त्रोत होना चाहिए तथा आपकी मासिक आय 13500 या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आपकी आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होना जरूरी है
  • आपका सिबिल स्कोर 600 या इससे अधिक होना चाहिए

ऊपर बताई गई सभी योग्यता आपके पास हो तो आपको आसानी से लोन मिल जायेगा

Money View से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से होने जरूरी है?

नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज आपके पास जरूर होने चाहिए अगर आप Money View से लोन प्राप्त करना चाहते हो तो 

  • पहचान पत्र के रूप में आपके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड का होना जरूरी है।
  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में आपके पास बिजली बिल या पानी का बिल या अन्य दस्तावेज जिसमे आपका पता लिखा हो जरूर उपलब्ध होना चाहिए।
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप का भी होना आवश्यक है।

Money View से कितना लोन मिल सकता है?

सामान्य रूप से एक व्यक्ति Money View App के द्वारा कम से कम 10000 रूपए और अधिक से अधिक 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है। इसके साथ आपने पहले भी मनी व्यू से लोन लिया होगा और उसका भुगतान समय पर किया होगा तो आपको अधिक राशि लोन के रूप में मिल सकती है।

Money View से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

सामान्यतः मनी व्यू ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को 16 प्रतिशत से 39 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ लोन देता है। लोन लेने से पहले एक बार ब्याज दर जरूर देख ले क्योंकि ब्याज की दर आवेदक के क्रेडिट स्कोर, आय, लोन की राशि और अन्य कई सारी चीजों पर निर्भर करता है।

Money View से कितने समय के लिए लोन मिलता हैं?

देखा जाए तो Money View के द्वारा कम से कम 3 महीने के लिए और अधिक से अधिक 5 साल के लिए लोन प्रदान किया जाता है यानी की 3 महीने से 5 साल के भीतर लोन की राशि का भुगतान करना आवश्यक है।

Money View लोन पर कौन कौन से Fees और Charges लगते है?

  • Processing Fees 2 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक लिया जाता है GST सहित
  • Late Payment Charges यदि आप लोन का भुगतान समय पर भी करते हो तो

Money View Contact Details in Hindi 

यदि आपको Money View App से लोन प्राप्त करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है या आपको किसी भी तरह का सवाल पूछना हो Loan संबंधित तो आप निम्नलिखित संपर्क माध्यम से संपर्क कर सकते हो

  • Customer Care Number – 080 4569 2002
  • Application – Money View App

Money View Loan की विशेषताएं कौन कौन सी हैं?

  • यदि आपको Money View द्वारा लोन के लिए मान्यता मिल जाती है तो आप बड़ी ही आसानी के साथ Money View से लोन प्राप्त कर सकते हो
  • यदि आपको 10000 से 5 लाख रुपए तक का लोन चाहिए तो Money View द्वारा आपको इतना लोन मिल सकता है
  • Money View ऐप के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो
  • भारत में 5 हजार से अधिक जगहों पर Money View द्वारा लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है
  • काफी कम दस्तावेजों की मदद से Money View द्वारा लोन प्राप्त किया जा सकता है
  • इस ऐप की मदद से लोन लेने पर आपको किसी भी तरह की कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं होती है बल्कि सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होती है
  • यह पूर्ण रूप से एक सुरक्षित ऐप है

Money View Loan Details – FAQs

Q.1 Money View App से कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं?

Ans :– सामान्य रूप से 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन Money View से प्राप्त किया जा सकता है।

Q.2 क्या Money View App पर लोन लेने में मुझे प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी?

Ans :– जी बिलकुल, लगभग 2 से 8 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस Money View द्वारा GST सहित लिया जाता है।

Q.3 मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans :– मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर 08045692002 है।

Q.4 क्या Money View App सुरक्षित हैं?

Ans :– Money View को NBFC और RBI द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है। इसके साथ मनी व्यू द्वारा आपकी सभी जानकारियों को सुरक्षित रखा जाता है।

Money View Instant Loan App – सारांश

यदि आप भी यह जानने आए इस लेख में आए थे की Money View Se Loan Kaise Le तो आप अब अच्छे से जान चुके होंगे की Money View App क्या है और मनी व्यू से लोन कैसे लें? इसके साथ मनी व्यू से जुड़ी अन्य जानकारियां भी आपके साथ इस लेख के द्वारा शेयर की गई है। अतः उम्मीद करते है की आपको यह आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि यह लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

अन्य संबधित पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here