🤔WhatsApp Status Download या Save कैसे करें

आज के समय में हर Smartphone मे ही व्हाट्सएप installed रहता है, शायद आपके मोबाइल पर भी व्हाट्सएप Install होगा, पहले बता दे कि WhatsApp 2010 में लांच किया गया था और इस एप्लीकेशन को 5 अरब से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp Status Download

हमें व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप स्टेटस का एक फीचर देखने को मिलता है जो कि लगभग सभी यूजर इस्तेमाल करते हैं, और इस स्टेटस के द्वारा आप 30 सेकंड तक कोई भी फोटो या वीडियो व्हाट्सएप पर डाल सकते हैं। 

यदि हम खुद कोई स्टेटस व्हाट्सएप पर डालते है तो फिर वह वीडियो, फोटो अपने फोन पर मौजूद रहता है,  मगर किसी दोस्त ने अगर कोई बहुत ही सुंदर और अच्छा स्टेटस डाला है, तो फिर हम स्टेटस को चाह कर भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि WhatsApp के ऑफिशल ऐप पर हमें WhatsApp Status Download करने का कोई भी ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है, परंतु हम चाहे तो दूसरे ऐप के जरिए हो व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Status Download कैसे करें (फोटो व विडिओ)

किसी दूसरे व्यक्ति के WhatsApp Status को तो हम आसानी से देख ही सकते हैं, परंतु WhatsApp के ऑफिशियल ऐप पर हमें ऐसा कोई ऑप्शन नहीं देखने को मिलता है, जिसके तहत हम व्हाट्सएप स्टेटस को हमारे मोबाइल पर डाउनलोड कर पाए। यदि आप WhatsApp Status Download Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे बताया गया स्टेप का पालन करें

1. यदि आप WhatsApp Status डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले Play Store से Status Sticker Saver ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा। आप चाहे तो ऐप को नीचे लिंक के ऊपर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है। 

2. Status Saver App जब आप के फोन पर इंस्टॉल हो जाए तब आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना होगा, ओपन कर लेने के बाद आपको ऐप के परमिशन को Grant करना होगा। 

Grant Permission in WhatsApp Status Saver

3. Status Saver App के परमिशन को Grant कर देने के बाद, आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको WhatsApp के सभी Video और Photo Status देखने को मिल जाएगा, यहा आपको केवल वही Status डाउनलोड करने के लिए दिखेंगे जिन्हे आप Seen कर चुके है।

WhatsApp Status to Download

4. आप जिस WhatsApp Video या Photo Status को डाउनलोड करना चाहते है, आपको उस Video या Photo Status के ऊपर क्लिक करना होगा। 

WhatsApp Status Download

5. जब आप WhatsApp Status के ऊपर क्लिक करेंगे तब आपको स्टेटस के नीचे एक प्लस (+) का Icon देखने को मिलेगा आपको उस आइकन के ऊपर क्लिक कर लेना होगा। 

WhatsApp Status Download

6. प्लस (+) के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Save करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उस Save के Option पर क्लिक करना होगा। 

WhatsApp Status Download

जब आप Save के ऊपर क्लिक करेंगे तब आपके मोबाइल पर Video या Photo Status Download हो जायेगा, जिसे आप आपने WhatsApp Status में भी दे सकते है। WhatsApp Status Download Kaise Kare यह तो आप अच्छे से जान गए होंगे, परंतु आपको जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप स्टेटस को आप दूसरे ऐप के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बारे में हमने नीचे बताया है। 


WhatsApp Status Download करने के लिए सबसे अच्छी App

इस पोस्ट में पहले ही बताया गया है कि किसी दूसरे व्यक्ति का WhatsApp स्टेटस डाउनलोड करने वाला कोई ऑप्शन WhatsApp पर officially मौजूद नहीं है, यदि आप WhatsApp के यूजर है, तब आपको इसके बारे में जानकारी ज़रूर होगा। 

तो किसी दूसरे व्यक्ति का स्टेटस डाउनलोड करने के लिए हमें अन्य WhatsApp Status Saver App का इस्तेमाल करना पड़ता है। हमने WhatsApp Status Download करने के कुछ अच्छे  एप्स के बारे में नीचे बताएं है, आप चाहे तो उन ऐप का इस्तेमाल करके WhatsApp Status को डाउनलोड कर सकते हैं – 

1. Status Saver For WhatsApp Download – 

यह Status Saver For WhatsApp ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। जो 4 MB और 4.6 रेटिंग का App है। इसे play स्टोर से बहुत आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप व्हाट्सएप स्टेटस को बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यहा क्लिक करके Download करें

2. WhatsApp Status Save

यह ऐप 5.2 MB और 4.4 रेटिंग का एक  ऐप है। यह बाकी application की तरह WhatsApp status save करने में आपकी मदद करता है।  यह ऐप बहुत ही फास्ट है, और इसका इंटरफेस बहुत ही साधारण है। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, आप नीचे लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड भी कर सकते है यहा क्लिक करके Download करें।

3. Download WhatsApp Status From WhatsApp –

Download WhatsApp Status From WhatsApp भी एक बहुत ही अच्छा व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने वाला ऐप है, इस ऐप के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से कोई भी व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप का साइज मात्र 4 MB है। प्ले स्टोर पर यह ऐप उपलब्ध है, आप चाहे तो नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यहा क्लिक करके Download करें।


सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने whatsapp status Download कैसे करें के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप जरूर जान गए होंगे कि WhatsApp Status save kaise kare? WhatsApp status Download करने की सब से अच्छी app क्या है? 

आज के इस पोस्ट को पढ़कर अगर आपके मन में WhatsApp status Download संबंधित कोई सवाल आए तो आप बेजिजक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। और यदि आपको लगे की आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी है तब आप हमारे ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here