OG WhatsApp Download v21.20; ओजी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (Anti-Ban 2022)

वर्तमान समय में व्हाट्सएप कितना ज्यादा जरूरी हो गया है यह बताना बताया शायद व्यर्थ होगा क्योंकि व्हाट्सएप आज के समय में हर एक इंसान की जरूरत बन चुकी हैं। लेकिन फीचर्स के मामले में ऑफिशियल व्हाट्सएप थोड़ा पीछे रह गया है। ऐसे में काफी सारे लोग APK वर्जन व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है क्योंकि उसमे काफी सारे मजेदार फीचर्स मिलते हैं। पर सवाल यह है की क्या आप जानते है की OG WhatsApp क्या है और OG WhatsApp Download कैसे करते है?

OGWhatsApp Download Kaise Kare

एफएम व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप की तरह ही OG WhatsApp भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इनमें ऐसे मजेदार फीचर्स मौजूद है जो की सामान्य व्हाट्सएप में मिलना मुश्किल हैं। आपको शायद जानकर हैरानी होगी लेकिन वर्तमान समय में APK वर्जन व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 500 मिलियन से अधिक है। काफी सारे लोग OG Whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन उनको पता नही होता है की OG WhatsApp Download कैसे करें?

इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले है ओजी व्हाट्सएप क्या है और ओजी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है? साथ ही ओजी व्हाट्सएप में कौन–कौन से फीचर्स मौजूद है? इसके अलावा OG Whatsapp से जुड़े कुछ अन्य सवालों के जवाब भी इस लेख में आगे दिए जायेंगे। यदि आप वाकई में OG WhatsApp के बारे में जानना चाहते हो आप आखिर तक हमारे साथ बने रहिए।

OG WhatsApp क्या है?

सामान्य व्हाट्सएप के फीचर से बोर हो चुके लोगों को मजेदार फीचर्स प्रदान करने के थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया OG WhatsApp एक APK वर्जन है जो दिखने में तो ऑफिशियल व्हाट्सएप के समान है लेकिन इसमें पाए जाने वाले फीचर्स आधिकारिक व्हाट्सएप से कही ज्यादा अलग है। ओजी व्हाट्सएप भी एफएम व्हाट्सएप, व्हाट्सएप प्लस और जीबी व्हाट्सएप के समान ही है। इनके यूजर्स की संख्या 500 मिलियन के पार जा पहुंची है।

यहां थर्ड पार्टी डेवलपर का अर्थ है की ओजी व्हाट्सएप को बनाने वाले कोई व्यक्ति या संस्था का आधिकारिक व्हाट्सएप से संबद्ध है नही है। सरल शब्दों में कहा जाए तो OG WhatsApp ऑफिशियल व्हाट्सएप का एक एडवांस वर्जन है। सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है। हालांकि इसको कंट्रोल थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा ही किया जाता है लेकिन अभी तक इसके विरुद्ध कुछ भी गलत चीज सामने निकलकर नही आई है।

क्या OG WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

जब भी किसी आधिकारिक चीज से हटकर किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करने का प्रयास किया जाता है तो मन में जरुर सवाल उठता है की क्या उसका इस्तेमाल करना करना चाहिए? इसी तरह जब आधिकारिक व्हाट्सएप को छोड़कर OG WhatsApp को इस्तेमाल करने की बात आती है तो काफी सारे लोगों के मन में यही सवाल आता है की क्या इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नही है?

अधिकतर यूजर्स का यही मानना है की OG WhatsApp का इस्तेमाल करना बिलकुल सुरक्षित है लेकिन काफी सारे लोगों का यह भी मानना है की यह एक थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा डिज़ाइन किया गया व्हाट्सएप है इसलिए डाटा चोरी का खतरा बना रहता है। लेकिन अभी तक देखा जाए तो ऐसा कोई भी मामला सामने निकलकर नही आया जिससे किसी व्यक्ति को किसी परेशानी का सामना करना पड़ा हो।

पूरी दुनिया में आज OG WhatsApp का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। परंतु फिर भी LogicalDost की तरफ से आपको यह परामर्श दिया जाता है की यदि आप इस तरह के APK WhatsApp का इस्तेमाल करते हो तो कभी भी किसी भी तरह की व्यक्तिगत चीजें किसी को शेयर न करें या किसी से प्राप्त न करें। मनोरंजन की दृष्टि से यह एक अच्छा ऐप है।

OG WhatsApp में कौन–कौन से Features उपलब्ध है?

ऑफिशियल व्हाट्सएप के मुकाबले APK वर्जन वाले व्हाट्सएप इसलिए ज्यादा पसंद किए जाते है क्योंकि इनमें काफी सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते है जो की सामान्य व्हाट्सएप में मौजूद नही होते है। हमने यहां उन्हीं सभी फीचर्स के बारे में जानकारी दी है।

  • OGWhatsApp की मदद से बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप के थीम को चेंज किया जा सकता है। इस ऐप में डिफॉल्ट रूप से कई सारे थीम मौजूद होते है जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हो। सभी थीम अलग–अलग डिजाइन और रंगों के साथ आते है।
  • Message Scheduler की सुविधा भी ओजी व्हाट्सएप पर उपलब्ध है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज को किसी निर्धारित समय के लिए शेड्यूल कर सकते हो यानी की यदि आप किसी को कोई मैसेज शाम को 6 बजे भेजना चाहते हो तो आप पहले से ही मैसेज टाइप करके उसे शेड्यूल कर सकते हो और जब 6 बजेंगे तो संदेश खुद ब खुद सेंड हो जायेगा।
  • Anti Delete का फीचर सबसे अच्छा फीचर है इस ऐप का क्योंकि इस फीचर को Enable करने के बाद यदि कोई भी अन्य यूजर आपको कोई संदेश भेजकर उसे डिलीट कर देता है या फिर कोई स्टेटस लगाकर उसे डिलीट कर देता तो आपको वह स्टेटस और संदेश दिखाई देंगे। सामने वाले यूजर के लिए वह डिलीट हो चुके होंगे लेकिन आपकी तरफ से वह डिलीट नही होगा।
  • ऑफिशियल व्हाट्सएप पर ऐसा कोई फीचर नही है जिसकी मदद से किसी के स्टेटस को डाउनलोड करके आप सेव कर सकते हो। लेकिन OG WhatsApp के द्वारा आप किसी अन्य यूजर्स के स्टेटस को डाउनलोड करके सेव कर सकते हो।
  • Call Blocker का फीचर भी यह ऐप अपने यूजर्स को प्रदान करता है जो उनके लिए काफी मददगार साबित होता है जिनको कोई व्यक्ति बार बार WhatsApp Call करके परेशान करता हो। अतः इस फीचर की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को Block कर सकते हो ताकि वह आपको मैसेज तो भेज पाएगा लेकिन Call नही कर पाएगा।
  • चैट लॉक करने की सुविधा भी इस व्हाट्सएप पर उपलब्ध है जिसकी मदद से यदि आप नही चाहते हो की कोई भी आपके व्हाट्सएप के किसी व्यक्तिगत चैट को देखे तो आप उस चैट को चैट लॉक फीचर की मदद से लॉक कर सकते हो।
  • इस व्हाट्सएप की मदद से आप एक साथ 90 से ज्यादा फोटो किसी को भेज सकते हो जो की ऑफिशियल व्हाट्सएप के द्वारा मुमकिन नही हैं।
  • इसके अलावा लास्ट सीन भी आप हाइड कर सकते हो जिससे की कोई भी आपको ऑनलाइन नही देख पाएगा। साथ ही सिंगल टिक और ब्लू टिक का फीचर भी उपलब्ध है जो की एफएम व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप में भी उपलब्ध होता है।
  • इसके साथ आप किसी भी व्यक्ति का नंबर सेव किए बिना उसको मैसेज भेज सकते हो। जी हां सामान्य व्हाट्सएप की भांति आपको किसी यूजर को मैसेज भेजने के लिए उसका नंबर सेव करने की जरूरत नही है।

यह रहे OGWhatsApp के कुछ बेहतरीन फीचर्स जिनके बारे में हमने आपको विस्तार से जानकारी दे दी है। लेकिन इन सबके अलावा भी काफी सारे फीचर ऐसे है जिनके बारे में आपको खुद ब खुद पता चल जायेगा जब आप इस ऐप को खुद से इस्तेमाल करोगे।

OG WhatsApp Download v21.20

अधिकतर लोग ऐसे है जिनको जानकारी नही है की OG WhatsApp Download कैसे करते है क्योंकि OG WhatsApp को प्ले स्टोर से डाउनलोड नही किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आधिकारिक व्हाट्सएप का मोड वर्जन है। अतः इसीलिए हमने यहां आपको बताया है की कैसे आप बड़ी ही आसानी से ओजी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हो। OG WhatsApp को डाउनलोड करने के लिए हमने नीचे डाउनलोड लिंक दे रखा हैं।

ऊपर दिए गए लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो हो स्क्रीन पर आपको चेतावनी दिखाई जाएगी लेकिन इससे घबराने की जरूरत नही है क्योंकि यदि आप किसी ऐप को प्ले स्टोर के बजाए किसी अन्य स्रोत से डाउनलोड करते हो तो ऐसी चेतावनी दिखाई जाती है। अतः आप Download Anyway पर क्लिक कर सकते हो। जिसके बाद ओजी व्हाट्सएप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

कई सारे वेबसाइट पर आपको ओजी व्हाट्सएप के नाम पर लोगों द्वारा निर्मित अवांछित वर्जन का डाउनलोड लिंक उपलब्ध करवा दिया जाता है जिसको डाउनलोड करने कर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यहां हमने आपको बिलकुल सही OGWhatsApp के वर्जन का डाउनलोड लिंकआपको दिया है जिसके द्वारा आसानी से आप इस व्हाट्सएप ऐप को डाउनलोड कर सकोगे।

ओजी व्हाट्सएप इंस्टॉल कैसे करें?

प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करने पर वह सीधा ही आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है लेकिन जब प्ले स्टोर के अलावा किसी अन्य वेबसाइट या लिंक की मदद से कोई ऐप डाउनलोड किया जाता है तो उसे इंस्टॉल करने के लिए एक सेटिंग करने की जरूरत पड़ती है तभी जाके आप ऐप को इंस्टॉल कर सकते हो। अतः ओजी व्हाट्सएप को भी इंस्टॉल करने के लिए आपको एक सेटिंग जरूर करना होगा।

आपको सेटिंग में जाकर Unknown Sources के फीचर को चालू करना होगा तभी जाके आप ओजी व्हाट्सएप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर पाओगे। इसके अलावा भी एक और तरीका है जिसकी मदद से आप ओजी व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर सकते हो। इस तरीके की मदद से आपको पहले वाले फीचर को चालू करने की जरूरत नही पड़ती है बल्कि उसे चालू किए बिना ही ऐप को इंस्टॉल किया जा सकता है।

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर में जाकर APK फोल्डर वाले सेक्शन में ओजी व्हाट्सएप पर क्लिक करें साथ इंस्टॉल बटन को दबाए।

2. अगर आपने अपने स्मार्टफोन को प्ले स्टोर के अलावा किसी अन्य सोर्स से कोई ऐप इंस्टॉल करने की परमिशन नही दी है तो आपको यहां Yes या फिर Allow के विकल्प पर क्लिक करना है। लेकिन यदि आपने पहले भी Unknown Source से ऐप इंस्टॉल किया है तो APK फाइल पर क्लिक करके के बाद तथा Install के ऑप्शन पर क्लिक करते ही ऐप इंस्टॉल हो जायेगा।

3. जैसे ही ऐप इंस्टॉल हो जाए तो उसके बाद ऐप को ओपन करके देख लें की क्या ऐप सही से काम कर रहा है या नहीं।

4. इसके बाद सामान्य व्हाट्सएप की तरह ही ओजी व्हाट्सएप पर अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट बना लें और फिर OGWhatsApp का इस्तेमाल आप कर सकते हो बड़ी ही आसानी से।

ध्यान दें :– हालांकि OGWhatsApp फीचर्स के मामले में एक अच्छा ऐप है लेकिन LogicalDost द्वारा यह आर्टिकल केवल और केवल ज्ञान के दृष्टिकोण से बनाया है और हम किसी भी रूप में APK वर्जन व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने का सुझाव नही देते हैं। यदि फिर भी आप OGWhatsApp या फिर किसी अन्य मोड वर्जन व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते तो कृपया अपनी जोखिम और जिम्मेदारी पर करें।

सारांश 

OG WhatsApp Latest Version Download कैसे करते है आपको जरूर अच्छे से पता चल चुका होगा यदि आपने इस लेख को आखिर तक पढ़ा होगा तो क्योंकि आज के इस लेख के द्वारा हमने आपको OG WhatsApp डाउनलोड करने के विषय में जानकारी दी है। हमने आपको ओजी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवाया है। साथ ही आपको बताया है की आखिर OG WhatsApp क्या है?

इसके अलावा ओजी व्हाट्सएप पर उपलब्ध बेहतरीन फीचर्स के बारे में भी आपको बताया है और क्या इस ऐप का इस्तेमाल सही है या नही इसका जवाब भी दिया गया। अतः हमें तो यही उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख ज्ञानवर्धक और उपयोगी लगे तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही यदि आपके कोई भी सवाल हो इस ब्लॉग पोस्ट से जुड़े तो आप जरूर हमसे पूछ सकते हो।

आपके काम की अन्य पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here