कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या होता है कैसे बनाए

आज के इस वर्तमान समय में लगभग हर किसी के पास बैंक अकाउंट होता ही है, बैंक में अकाउंट होने के दौरान सभी को Passbook दिया जाता है, और आवेदन करने पर Cheque Book भी प्राप्त होता है। चेक का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? यह सभी जानते हैं, मगर Cancel Cheque क्या होता है, यह बहुत ही कम लोग जानते हैं। 

Cancel Cheque

इस ब्लॉग पोस्ट से आप Cancel Cheque क्या है? Cancel Cheque कैसे बनाए और Cancel Cheque का प्रयोग क्यों होता है? के बारे में अच्छे से जान सकते हैं। यह तो आप जानते ही होंगे की जिस चेक का कोई इस्तेमाल नहीं है, उसे ही साधारण भाषा में Cancel Cheque कहा जाता है, परंतु यदि आप Cancel Cheque के विषय में विस्तार में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Cancel Cheque क्या है?

जब किसी Cheque के ऊपर पेन से दोनों तिरछी लाइन खींच कर, Capital Letter में CANCELLED लिख दिया जाता है, तब उस चेक को Cancel Cheque कहा जाता है। और यदि हम साधारण भाषा में Cancel Cheque को परिभाषित करें तो, यह एक ऐसा Cheque है जो कि Cancel किया गया है, यानी कोई भी व्यक्ति अब इस चेक का प्रयोग करके बैंक से पैसा नहीं निकाल सकता।

Cancel Cheque कैसे बनाया जाता है?

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें, कि आप किसी भी साधारण चेक को Cancel Cheque में आसानी से परिवर्तित कर सकते हैं, Cancel Cheque बनाने का प्रोसेस बेहद ही सरल है, उसके लिए आपके पास आपके बैंक का Cheque Book का होना बेहद ही जरूरी है, क्यूंकि तब आप उन चेक बुक में से किसी भी एक चेक को कैंसिल चेक बना सकते हैं ।

कैंसिल चेक कोई भी व्यक्ति बना सकता है, Cancel Cheque बनाने के लिए चेक के ऊपर आपको दो तिरछी लाइन खींचना होगा और फिर Capital Letters में CANCELLED लिखना होगा, उसके बाद Cancel Cheque बन जाएगा। Cheque को Cancel बनाने के वक्त एक ऐसे पेन का प्रयोग कीजिए जिसका, INK रबर से  हटाने पर भी ना मिट जाए। 


कैंसिल चेक का इस्तेमाल कहां कहां होता है? 

Cancel Cheque कैसे बनाए? यह तो आप जान ही गए होंगे परंतु आपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा, कि आखिर कैंसिल चेक का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है। बहुत सारे क्षेत्र में कैंसिल चेक का इस्तेमाल होता है, एक प्रमाण पत्र के हिसाब में। कैंसिल चेक का उपयोगिता के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई सभी मुख्य बिंदु को अच्छी तरीके से पढ़ सकते हैं। 

  • बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए भी Cancel Cheque का प्रयोग होता है, बैंक में जब हम कोई खाता खुलवाने जाते हैं तो बैंक हमसे बहुत तरह के डॉक्यूमेंट मांगते हैं परंतु यदि हमारे पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तब हम सबूत के तौर पर बैंक को Cancel Cheque भी से सकते है। 
  • अगर आप बैंक से loan लेते हैं इस परिस्थिति में भी कैंसिल चेक प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल होता है । सिर्फ बैंक पर लोन लेने के वक्त ही नहीं, बल्कि किसी भी जगह से कोई चीज उधार या फिर EMI पर लेने के वक्त भी Cancel Cheque का प्रयोग होता है।
  • Insurance के समय में भी कैंसिल चेक की इस्तेमाल होती है। केबल Insurance के वक्त ही कैंसिल चेक का प्रयोग नहीं होता, बल्कि जब आप अपने पैसे को किसी म्यूचुअल फंड या फिर शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तब भी Cancel Check का जरूरत पड़ता है। 

सारांश

ऊपर हमने आप सभी को Cancel Cheque क्या है? के साथ Cancel Cheque कैसे बनाए? के बारे में भी विस्तार में बताया है, उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Cancel Cheque के बारे में अच्छे से जान ही गए होंगे। 

यदि आपके मन में Cancel Cheque से संबंधित कोई भी सवाल है, तब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि आज का यह कैंसिल चेक के ऊपर पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है तब आप हमारे ब्लॉग के और अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here