माइक्रो एटीएम क्या है; कैसे इस्तेमाल करें; सुविधाएं फायदे नुकसान

वर्तमान समय में लगभग सभी के बैंक में अकाउंट है, और ATM के बारे में भी लगभग हर कोई जानते होंगे। ATM मशीन के माध्यम से हम पैसों को Withdraw करने के साथ साथ Deposit भी कर सकते है, परन्तु कुछ ऐसे ग्राहक है जो अभी भी एटीएम सुविधा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है। 

micro atm ke bare me

सिर्फ यही नहीं पल्की कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां एटीएम मशीन की स्थापना में समस्या होती है जैसे, ग्रामीण इलाकों में एटीएम की स्थापना करने में समस्या दिखाई देती है। इन सारे समस्याओं का निवारण करने के लिए NPCI अर्थात, National Payment Corporation of India ने सभी बैंकों के साथ मिलकर एक नया एटीएम का प्रचलन शुरू किया, और वह है Micro ATM.

तो क्या आप Micro ATM क्या है; इसे कैसे इस्तेमाल करें; इसके फायदे व नुकसान के बारे में जानते है यदि नहीं तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है। 

Micro ATM क्या है

आप जब कोई बड़ा दुकान खासकर के Mall पर जाते है, तब वहां Bill Pay करते वक़्त हैंड टू हैंड बिल प्रदान करने के अलावा भी एटीएम कार्ड के माध्यम से बिल प्रदान करने की विकल्प आपको मिल जाती है। और वह विकल्प है एक छोटा सा स्वाइप मशीन, जिसके जरिए आप ATM कार्ड को स्वाइप करके एटीएम पिन दर्ज करने के द्वारा Bill Pay कर सकते है। 

तो चलिए Micro ATM Kya Hai के बारे में जान लेते है। Micro ATM साधारण एटीएम की तरह ही एक एटीएम है, जो दिखने में छोटा आकार का होता है अर्थात एक Swipe या फिर POS (Point Of Sale) मशीन की तरह। माइक्रो एटीएम एक हैंडहेल्ड मशीन है।

यह बैंकिंग सेवा प्रदान करने में सहायता करता है। यह मशीन आकार में छोटा होने के कारण बैंक प्रतिनिधि आसानी से इस मशीन को कैरी करके ग्रामीण क्षेत्र में ले जा सकते है। माइक्रो एटीएम GPRS तकनीक पर आधारित सिस्टम है, जो कि पूरा सुरक्षित और विश्वसनीय है।

Micro ATM का इस्तेमाल कैसे करें

माइक्रो एटीएम के विषय थोड़ा जानकारी प्राप्त करने के बाद, अब सवाल आता है कि Micro ATM का इस्तेमाल कैसे करें, तब इसके उत्तर मे बता दें कि माइक्रो एटीएम का उपयोग बहुत ही आसान है। 

जैसे, साधारण ATM मशीन में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए लेनदेन किया जाता है, ठीक वैसे ही Micro ATM में Aadhaar Card के सहायता से लेनदेन किया जाता है। माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताए गए कुछ आसान नियमों का पालन करना होगा। 

  1. माइक्रो एटीएम मित्र के पास जाएं

सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र में स्थित Micro ATM Dealer के पास जाना होगा।

  1. आधार नंबर को इंटर करें

माइक्रो एटीएम डीलर के पास जाने के बाद, Micro ATM मशीन में आपको अपने Aadhaar Card के 12 नंबर दर्ज करना है।

  1. स्कैन और वेरिफिकेशन

आधार नंबर दर्ज करने के बाद, आपको biometric fingerprint करना है जिससे आपका अंगूठा स्कैन करके वेरिफाई हो जाएगा।

  1. Bank Account select करें

Biometric verification के बाद, transaction शुरू करने के लिए माइक्रो एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

उन विकल्पों में से आपको एक निर्धारित बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर लेना होगा, जिस अकाउंट मे आप लेनदेन करना चाहते है।

  1. विड्रवाल/मनी ट्रांसफर विकल्प को चुने

Bank Account को सेलेक्ट करने के बाद, withdrawal और money transfer दोनों विकल्प आयेगा जिन में से आपको किसी एक विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है। 

जैसे कि आप यदि राशि ट्रांसफर करना चाहते है तब आपको मनी ट्रांसफर में क्लिक करना है। और, यदि आप राशि विड्रवाल करना चाहते है तब आपको withdrawal ऑप्शन में क्लिक करना होगा।

  1. सफलतापूर्वक लेनदेन संपन्न होने की वार्ता 

माइक्रो एटीएम के माध्यम से सफलतापूर्वक लेनदेन संपन्न होने के बाद मशीन कि स्क्रीन में एक मेसेज प्रदर्शित होगा, और साथ में एक print receipt भी जेनरेट हो जाएगा। 

सिर्फ यही नहीं ATM मशीन की तरह इस मशीन के जरिए transaction करने पे भी आपके बैंक से आपको  SMS alert प्राप्त होगा।

उपर में बताए गए सारे नियमों का पालन करने से आप आसानी से माइक्रो एटीएम का उपयोग कर सकते है।

ध्यान दें

“आपके बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड का लिंक रहना आवश्यक है।

यदि आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर रहे है तब दोनो बैंक अकाउंट के साथ ही आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है।”


Micro ATM मे क्या क्या सुविधा दी जाती है

Micro ATM ग्राहकों को बहुत सारे सुविधाएं प्रदान करता है। और, ऐसे कुछ महत्वपूर्ण सुविधा के बारे में हमने नीचे बताया है।

  1. Biometric वेरिफिकेशन- ग्राहक की Biometric परिचय वेरिफाई यानिकि सत्यापित करने में सहायता करता है।
  1. अमाउंट डिपोजिट/विड्रवाल – Micro ATM ग्राहक को बैंक अकाउंट में पैसा जमा करना और अकाउंट से पैसा निकालने का सुविधा प्रदान करता है।
  1. मुद्रित रसीद प्राप्ति की सुविधा – कस्टमर को माइक्रो एटीएम मशीन के माध्यम से संपन्न किए गए लेनदेन की रसीद अर्थात, प्रिंटेड रिसीप्ट प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
  1. फंड ट्रांसफर – माइक्रो एटीएम के जरिए एक बैंक शाखा से अन्य बैंक शाखा में फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
  2. मिनी स्टेटमेंट और बैंक खाते की राशि संबंधित जानकारी- यह मशीन Account balance पता करने में सहायता करता है। और, अगर आप चाहे तो mini statement निकालके पिछले transaction के बारे मे भी पता कर सकते है। 
  3. अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं- ATM आधार सक्षम पेमेंट, eKYC आदि जैसा महत्वपूर्ण सुविधा भी प्रदान करती है।
  4. रिचार्ज और बिल पेमेंट- माइक्रो एटीएम IMPS, NEFT का सुविधा प्रदान करता है। और, इस सुविधा के तहत माइक्रो एटीएम के माध्यम से आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है, साथ ही बिजली, गैस, पानी, आदि का bill pay करने में भी सहायता करता है।

माइक्रो एटीएम के फायदे

  1. Micro ATM का उपयोग करना बहूत आसान है। इस मशीन को हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
  1. इस मशीन का ऑपरेशनल कॉस्ट बहुत कम है।
  1. माइक्रो एटीएम के जरिए transaction करने के लिए बैंक डिटेल प्रदान करने का जरूरत नहीं होता है। सिर्फ आधार कार्ड के सहायता से ही ट्रांसाक्शन संपन्न हो जाता है, जो कि माइक्रो एटीएम का सबसे महत्वपूर्ण फायदा है।
  1. इसके जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से अमाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है।
  1. Micro ATM मशीन बहुत सुरक्षित होता है, क्योंकी यहां transaction करने के लिए biometric fingerprint scan किया जाता है।
  1. दूरदराज के क्षेत्रों में इस मशीन की सहायता से लेनदेन कि जाती है। Semi urban, rural यानिकि ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग लेनदेन संपन्न करने के लिए माइक्रो एटीएम बहुत ही फायदेमंद है।
  1. माइक्रो एटीएम का उपयोग करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क प्रदान नहीं करना पड़ता है। मगर, कुछ बैंक है जो इस प्रकार के सेवा प्रदान करने के लिए शुल्क लेता है। इस विषय जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको बैंक डीलर से बात करनी होगी।
  1. माइक्रो एटीएम मशीन में सभी बैंक कार्ड का लेनदेन आसानी से उपलब्ध है।
  1. Micro ATM प्रचलित होने से ग्राहक को बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है, बैंक ग्राहक आसानी से अपने इलाके में स्थित बैंक डीलर के मदद से ही बैंक की ज़रूरी transaction कर सकते है।
  1.  साधारण एटीएम से पैसे निकलते वक़्त ATM में ही पैसा फंस जाने का संभावना रहेता है। मगर, माइक्रो एटीएम में ऐसा कोई समस्या नहीं होता है। क्यों की यहां बैंक प्रतिनिधि के साथ निर्धारित पैसों का लेनदेन हैंड टू हैंड ही किया जाता है।

माइक्रो एटीएम के नुकसान

  1. माइक्रो एटीएम के माध्यम से लेनदेन करने के लिए एक bank agent की आवश्यकता होती है। और, बैंक प्रतिनिधि के बिना माइक्रो एटीएम के माध्यम से लेनदेन नहीं किया जा सकता है, जो माइक्रो एटीएम का सबसे बड़ा नुकसान है।
  1. माइक्रो एटीएम में  “Any Time Money” संभव नहीं है, क्योंकी इस मशीन में बैंक प्रतिनिधि यानी Bank agent की सहायता से सभी कार्य संपन्न होता है।

यदि किसी कारणवश डीलर उपलब्ध नहीं रहेता है। तब, माइक्रो एटीएम मशीन के द्वारा लेनदेन कार्य अर्थात, बैंक खाते में पैसा जमा करना, खाते से पैसा निकालना आदि काम नहीं किया जा सकता है।

  1. माइक्रो एटीएम मशीन के तहत लेनदेन कार्य करने के लिए बैंकिंग आधिकारिक को बहूत सारे नगद पैसों को अच्छे से संभालना पड़ता है, जिसमें बहुत ही जोखिम है। सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा क्रेडिट जोखिम, परिचालन जोखिम भी शामिल है। जो, माइक्रो एटीएम के उपयोगिता को जटिल कर देता है।  

Micro ATM से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

1. भारत में Micro ATM का प्रचलन सबसे पहले किस बैंक ने शुरू किया?

भारत में माइक्रो एटीएम का प्रचलन सबसे पहले Kotak Mahindra Bank ने शुरू किया। इस बैंक ने ही सबसे पहले पूरे देशे में माइक्रो एटीएम सुविधा का घोषणा किया था। और, माइक्रो एटीएम सुविधा को लॉन्च करने के लिए बैंकों को Business Correspondents  नेटवर्क का उपयोग करना पड़ता है।

2. माइक्रो एटीएम के माध्यम से किस तरह की लेनदेन की जाती है? 

माइक्रो एटीएम की मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार का लेनदेन किया जाता है।

3. Micro ATM से अमाउंट विड्रॉ करने की सीमाएं कितनी होती है?

माइक्रो एटीएम के माध्यम से एक ग्राहक एक ही समय में ₹10,000 तक का राशि withdraw कर सकता है।

4. माइक्रो एटीएम का उपयोग कहां कहां किया जाता है?

आमतौर पर, ग्रामीण इलाकों में एटीएम मशीन का उपयोग करना बहुत ही कठिन है। इसीलिए, माइक्रो एटीएम का उपयोग ज़्यादातर ग्रामीण इलाकों में ही किया जाता है। इसके अलावा शाहेरों के दुकानों में भी इस मशीन का उपयोग किया जाता है।

5. माइक्रो एटीएम मशीन कि विशेषताएं। 

1. Micro ATM ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन के लिए उपलब्ध है।
2. माइक्रो एटीएम मशीन biometric enrollment को सपोर्ट करता है।
3. माइक्रो एटीएम GPRS in build, smart card, thermal printer पर आधारित एक सिस्टम है।
4. प्रत्येक बैंक इस मशीन को सपोर्ट करता है। बैंकरों के अनुसार, माइक्रो एटीएम स्थापन करने में खर्च बहुत कम पड़ता है।
5. माइक्रो एटीएम मशीन में 10 से 12 घंटे तक बैटरी बैक उप रहेता है। और, इसीलिए लेनदेन करने मे कोई समस्या नहीं होती है।

6. Micro ATM से पैसे कैसे निकालें?

सबसे पहले, आपको माइक्रो एटीएम मशीन में कार्ड को स्वाइप करना है।
Card swipe करने के बाद, आपको उस मशीन में पिन इंटर करना होगा।
फिर, आपके सामने स्क्रीन में कुछ विकल्प आयेगा जिन में से आपको निर्धारित बैंक खाता को चयन कर लेना होगा।
निर्धारित बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद, स्क्रीन मे आपके सामने प्रदर्शित विकल्पों  से आपको विड्रॉल के विकल्प को चयन करके, निर्धारित राशि यानिकि जितना अमाउंट आप withdraw करना चाहते है उस राशि को लिखना है।
इस प्रक्रिया में आपके अकाउंट से निर्धारित राशि डेबिट हो जाएगा। परन्तु, यहां एक बात का जानकारी प्रदान करना ज़रूरी है कि, इस प्रक्रिया में निर्धारित राशि माइक्रो एटीएम मशीन से नहीं निकलती है। 
पल्की Withdrawal amount खुद बैंक प्रतिनिधि ही ग्राहक को hand to hand प्रदान करता है। और, ऐसे ही इस प्रक्रिया के जरिए माइक्रो एटीएम से आप आसानी से पैसा withdraw कर सकते है।  

7. Micro ATM की माध्यम से पैसे कैसे जमा करें?

माइक्रो एटीएम के माध्यम से पैसा जमा करना बहुत आसान है, जो कि माइक्रो एटीएम के माध्यम से पैसा निकालने की प्रक्रिया जैसा ही है। इस मशीन के जरिए पैसा जमा करने के लिए पहले बताया गया प्रक्रिया अर्थात, इस मशीन से पैसे निकालने की प्रक्रिया को अच्छे से पालन करना है। और, अंत में स्क्रीन में प्रदर्शित विकल्पों में से आपको deposit की ऑप्शन को सेलेक्ट करके निर्धारित राशि इंटर करना होगा। फिर, वहां बैंक एजेंट के पास ही आपको निर्धारित राशि जमा करना है। इससे आपके अकाउंट में पैसा जमा हो जाएगा। 

8. eKYC क्या है?

e KYC अर्थात इलेक्ट्रॉनिक परिचय, यह एक प्रमाणीकरण प्रक्रिया है, जो बैंक जैसे संगठनों में निवासी प्रमाणीकरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। और, यह आधार कार्ड की xerox copy के रूप में बैध है।

9. AEPS क्या है?

AEPS एक भुगतान प्रणाली है। भारतीय रिसर्ब बैंक ऑफ इंडिया के सलाह से NPCI ने सबसे पहले AEPS को विकसित किया।

10. POS क्या है? 

POS का अर्थ है बिक्री का केंद्र। आमतौर पर, POS एक Computerized machine है जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड को पड़ सकता है। दुकानों में POS मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। यह मशीन खरीदा हुआ सामान का रशीद भी प्रदान करता है।

     11. माइक्रो एटीएम और एटीएम में क्या अंतर है?

Micro ATMATM
बैंकिंग लेनदेन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए माइक्रो एटीएम ग्राहक के पास खुद आता है।ATM मशीन की माध्यम से लेनदेन संपन्न करने के लिए हमे यानिकि ग्राहकोंको ATM के पास जाना पड़ता है। 
माइक्रो एटीएम सिस्टम में बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन किया जाता है।  2. साधारण ATM में बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर का कोई ज़रूरत नहीं होता है।
Micro ATM का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।3.   ATM का इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन है।
माइक्रो एटीएम के जरिए transaction करने के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है।4.    एटीएम के जरिए लेनदेन करने के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड का जरुरत होता है।
ग्रामीण क्षेत्र में इसका उपयोग होता है।5.   शहरों में इसका उपयोग किया जाता है।

12. Full Forms-

  • AEPS=Aadhaar Enabled Payment System.
  • POS= Point Of Sale
  • eKYC= Electronic Know Your Client.
  • GPRS= General Packet Radio Service

अंतिम शब्द-

आज के इस पोस्ट पर हमने माइक्रो एटीएम क्या है; इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है, इसके फायदे व नुकसान के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आपको जरूर Micro ATM के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त हो गई होगी।

यदि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में Micro ATM से संबंधित कोई सवाल है, तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमे पूछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here