Axis Bank का MPIN कैसे बनाए (सम्पूर्ण जानकारी)

आज के ज़माने में लगभग सभी Net Banking का उपयोग करते होंगे। Net Banking का उपयोग करने से आपको बैंक जाने की ज़रूरत नहीं होती है आप घर बैठे ही बैंक में जरूरी transaction कर सकते है। Online Banking यानी Mobile Banking की सुविधा सभी बैंक में उपलब्ध है। आप एक निर्धारित बैंक की एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते है जैसे यदि आप Axis Bank के ग्राहक है तब नेट बैंकिंग परिसेवा प्राप्त करने के लिए आपको Axis Bank App का इस्तेमाल करना होगा। 

Axis Bank MPIN Kaise Banaye

Axis Bank में उपलब्ध मोबाइल बैंकिंग सर्विस सभी ग्राहकों को बहुत आसानी से transaction प्रक्रिया संपन्न करने की सुविधा प्रदान करती है, एक्सिस बैंक की सभी सुविधाएं Savings Account, Current Account, और NRI Account Holder के लिए उपलब्ध है। परन्तु, एक्सिस बैंक एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने से पहले आपको इस App में MPIN जेनरेट करना होगा।

MPIN एक पिन नंबर है जिसका उपयोग करके मोबाइल बैंकिंग किया जाता है। तो क्या आप जानते है Axis Bank का MPIN कैसे जेनरेट किया जाता है यदि नहीं तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है क्योंकी इस पोस्ट पर हम Axis Bank Ka MPIN Kaise Banaye के बारे में विस्तार में बताएंगे। 

MPIN क्या है

MPIN का सम्पूर्ण नाम Mobile banking Personal Identification Number है। आमतौर पर, MPIN एक पिन नंबर है जो एकदम ATM पिन की तरह होता है मगर, ATM और MPIN दोनों ही अलग है। MPIN एक सिक्योरिटी कोड है, जिसका उपयोग करके हम बहुत आसानी से मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए बैंकिंग लेन देन कर सकते है।

MPIN 4 अंकों का होता है परन्तु कुछ बैंक में यह पिन 6 अंको का भी होता है। MPIN बहुत ही महत्वपूर्ण पिन नंबर है क्योंकी मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से transaction करते समय आपको हर बार IFSC code, card की डिटेल इंटर करने की ज़रूरत नही होती है आपको सिर्फ MPIN को अच्छे से याद रखना है। 

एक बात का आप ज़रूर ध्यान रखें कि इंटरनेट बैंकिंग करने के लिए MPIN को याद रखना अनिवार्य है और, कभी भी अपना MPIN किसी के साथ शेयर ना करें। अब तक आप MPIN Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके है। अब Axis Bank का MPIN कैसे जेनरेट किया जाता है के बारे में बता देते है।  


Axis Bank का MPIN कैसे बनाए

Axis Bank Ka MPIN Kaise Banaye के बारे में बताने से पहले आपको बता दें कि मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ कनेक्ट करना होगा अर्थात, बैंक में मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद ही आप MPIN जेनरेट कर सकते है। तो चलिए एक्सिस बैंक का MPIN जेनरेट करने की सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है। 

1) मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन 

मोबाइल नंबर को बैंक खाते के साथ लिंक करने के लिए नीचे बताए गए दो नियमों में से किसी एक नियम को अच्छे से पालन करना होगा। 

Axis Bank Branch में Visit करके 

सबसे पहले आपको आपके Axis Bank के शाखा में जाना होगा, उसके बाद वहां आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए “Customer Request Form” को प्राप्त करना होगा उसके बाद, आपको उस फॉर्म को अच्छे से फिल करके बैंक में जमा कर देना है इससे आपका मोबाइल नंबर 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा।

Axis Bank ATM का इस्तेमाल करके

यदि आप चाहें तो Axis Bank की नज़दीकी ATM में जाके अपना डेबिट कार्ड इंसर्ट करने के द्वारा भी मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है। 

  1. सबसे पहले ATM मशीन में आपको आपका डेबिट कार्ड इंटर करके ध्यान से ATM PIN को इंटर करना होगा। 
  1. ATM PIN इंटर करने के बाद, आपको स्क्रीन में दिए गए Menu में से Registration को सेलेक्ट कर लेना है।
  1. Registration में क्लिक करने के बाद, आपको एक new menu देखने को मिलेगा जहा आपको Mobile Number Update में क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर लिख देना होगा।

उपर में बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न कर पाएंगे।

2) MPIN जेनरेट करने की प्रक्रिया

मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के बाद, मोबाइल बैंकिंग प्रक्रिया को एक्टिवेट करने के लिए आपको MPIN जेनरेट करना होगा जिस के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ नियमों का पालन करना होगा। 

  1. पहले आपको Google Play Store से Axis Bank का App डाउनलोड करना होगा। आप चाहे तो नीचे Download के Button पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। 
  1. Axis Bank App डाउनलोड होने के बाद, आपको Login के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  1. Login के बिकल्प में क्लिक करने के बाद, आपकी मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में बैंक के तरफ से एक SMS भेजा जाएगा। 
  1. अब आपको अपना नाम इंटर करके MPIN सेट करना होगा।
  1. MPIN सेट करने के बाद, आप बैंक की एप में आसानी से लॉग इन हो जायेंगे।
  1. अब authentication के लिए आपको अपना नेट बैंकिंग लॉग इन आईडी और पासवर्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल प्रदान करके authenticate करना होगा।

उपर में बताए गए सभी प्रक्रिया का अच्छे तरीके से पालन करने के ज़रिए आप आसानी से Axis Bank का MPIN बना पाएंगे और एक्सिस बैंक मोबाइल ऐप का उपयोग करने में सक्षम होंगे। 


Axis Bank App में Login कैसे करें

अब तक इस पोस्ट के माध्यम से आप एक्सिस बैंक ऐप में MPIN जेनरेट करने की प्रक्रिया के बारे में जान गए है। अब आपकी जानकारी के लिए बता दें की Axis Bank App में Login कैसे किया जाता है तो चलिए इस प्रक्रिया के बारे में जान लेते है।

  1. सबसे पहले आपको Axis Bank App को ओपन करना होगा।
  1. उसके बाद, Login ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  1. Login ऑप्शन में क्लिक करने के बाद, एक स्क्रीन आयेगा जहा आपको MPIN इंटर करना होगा। और, MPIN इंटर करने के द्वारा आप आसानी से एक्सिस बैंक एप में Login हो जायेंगे।

ध्यान दें – यदि आप Axis Bank App का new user है, तब आपको इस पोस्ट पर बताया गया Axis Bank App में MPIN जेनरेट करने की प्रक्रिया का अनुसरण करके App में MPIN जेनरेट करना होगा। उसके बाद, आप Login प्रक्रिया का पालन करके Axis Bank App में आसानी से Login कर सकते है और यदि आप Axis Bank App का पुराना यूजर है तब आप App में Login करते वक्त ध्यान से MPIN को इंटर करके आसानी से Axis Bank App में Login कर सकते है।


Axis Bank का MPIN कैसे बनाए से जुड़े FAQ

1) MPIN क्या है?


MPIN का पूरा नाम Mobile banking Personal Identification Number है। मोबाइल बैंकिंग करने के लिए उपयोग किए जाने वाला पिन नंबर को ही MPIN कहेते है।

2) Axis Bank का MPIN कैसे बनाए?


सबसे पहले Axis Bank का एप डाउनलोड करना होगा>फिर, एप के लॉग इन ऑप्शन में क्लिक करना होगा> इसके बाद, मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन संबंधित SMS प्राप्त होने के बाद, आपको एक MPIN सेट करना होगा। Axis Bank का MPIN जेनरेट प्रक्रिया के बारे में हमने पोस्ट पर अच्छे से वर्णना किया है।

3) MPIN और ATM PIN में क्या अंतर है?


MPIN का पूरा नाम Mobile banking Personal Identification Number है। और, MPIN मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए फंड ट्रांसफर, ट्रांजैक्शन करने के लिए इस्तेमाल होता है। और, ATM PIN का पूरा नाम Automated Teller Machine Personal Identification Number है। ATM Machine के ज़रिए ट्रांजैक्शन करते वक्त ATM PIN का उपयोग किया जाता है।

सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने Axis Bank का MPIN कैसे बनाए के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के ईस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप ज़रूर जान गए होंगे कि Axis Bank का MPIN कैसे जेनरेट किया जाता है।

यदि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में Axis Bank का MPIN जेनरेट से संबंधित कोई सवाल है, तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। अगर आपको लगे की यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप Logicaldost के और भी कई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

आपके काम के अन्य पोस्ट –

में LogicalDost.in पर Content Writer हूं। मुझे Banking, Finance और Computer के विषय में पोस्ट लिखना पसंद है और इसी के साथ मुझे Books पढ़ना बहुत अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here