Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए (10 Tips)

Instagram पर follower तो सभी बढ़ाना चाहते हैं कोई अपने दोस्तो को Impress करने के लिए तो कोई पैसा कमाने के लिए। Instagram दुनिया का सबसे बड़े Social media network मै आता है। जहां लोग अपने दोस्तो के साथ Photo, Video Share करते है। आज हम बात करेंगे कि Instagram पर followers कैसे बढ़ाए अगर आप भी चाहते है कि आपकी post पर ज्यादा से ज्यादा Like और Comment आये और Follower बढ़े तो ये पोस्ट आपके लिए है।

Instagram Followers Kaise Badaye

आपने अपने account को Personal से Professional मै तो बदल ही लिया होगा, अगर नहीं बदला तो Setting  में जाकर Change कर लीजिए

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए

1. Quality Content –  आपका content देखकर ही लोग आपको फॉलो करते है अगर आपके कंटेंट की क्वालिटी अच्छी होगी तो लोग आपको जरूर फॉलो करेगे । आप किसी की पोस्ट copy करके अपने Instagram page पर ना डाले Instagram को पता चल जाता है और reach नहीं मिलती आप चाहे तो content copy करके उसे अपनी भाषा में लिख कर और डिजाइन कर पोस्ट कर सकते है 

Tip – Pixellab बहुत ही अच्छा app है जिससे आप अपने Instagram के लिए पोस्ट डिजाइन कर सकते है 

2. Daily Post (Be Consistent) –  Instagram पर follower और reach बढ़ाने के लिए आपको कंसिस्टेंट होना पड़ेगा। Daily 2 से 3 पोस्ट करनी होगी वो भी सही टाइमिंग के साथ अगर आपके 100 फॉलोअर हो गए है तो आप अपने account के insight बाले option मै जाकर देख सकते है कि आपके फॉलोअर कितने बजे ऑनलाइन रहते है जिससे आप उसी time पर पोस्ट करेंगे तो आपको अच्छी reach मिलेगी और फॉलोअर्स भी बड़ेगे। और अपनी niche से related बड़े pages को टैग करे जिससे उन pages के फॉलोअर्स को भी आपकी पोस्ट दिखेगी ओर बो भी आपको फॉलो करेंगे।

Tip – अगर आप reels post करते है तो दोपहर 3 से रात 9 बजे तक बेस्ट टाइम होता है ।

3. Reels – Instagram reels का feature कुछ ही महीनों पहले आया है जिससे Instagram अपनी reels को ज्यादा से ज्यादा reach देता है अर्थात् ज्यादा लोगे के पास आपकी reels पहुंचती है और जिन लोगो को आपका content पसंद आयेगा  आपको follow करेंगे । reels मै hashtag जरूर डाले। अगर आप अपनी reels खुद edit करना चाहते है तो आप Kinemaster का युज कर सकते है यह बहुत ही अच्छा editing app है ।

Tip – दिन मै कम से कम 2 reels जरूर डालें।

4. Story – Instagram story followers को अट्रैक्ट करने का बहुत ही कारगर तरीका है ज्यादातर फॉलोअर story देखते है आप अपनी स्टोरी मै Poll , Q&A आदि डालते है जिससे follower उस story पर रिएक्ट करते है और वह स्टोरी ज्यादा से ज्यादा लोगे के पास पहुंचती हैं । आप स्टोरी मै hashtag का use भी कर सकते है । Hashtag के बारे मै हम अगले point मै detail से जानते है।

Tip – अगर आप अपनी स्टोरी मै फोटो डालते है तो उसके साथ song भी डाले जिससे फॉलोअर ज्यादा देर तक स्टोरी देखेंगे। 

5. Instagram live – Instagram पर Live जाने के feature पर ज्यादातर यूजर्स ध्यान नहीं देते हैं। Followers को अपनी ओर attract करने का ये बहुत ही बेहरीन Option है जब आपके followers live आपको देखेगे सवाल जवाब करेगे तो वो आपको और बेहतर ढंग से जान पाएंगे और फिर आपको unfollow नहीं करेगे।

Tip – Live option अपने पुराने Followers को stable बनाए रखने बहुत ही अच्छा तरीका है । आप अपनी nich से Related knowledge live जाकर share करे।

6. Igtv -ये याद रखें कि  आपको Instagram के सभी feature use करने है अगर आप Instagram के सभी Features का use नहीं करेगे तो Instagram Reach कम कर देता है । 7 दिन मै से 2 igtv जरूर अपलोड करे । आप जितने Instagram के feature use करेगे वह आपको उतनी ही reach देगा। 

 Tip – आप igtv में भी hashtag का use करे ज्यादा reach के लिऐ 

7. Hashtag – Hashtag भी follower बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । अगर आप अपनी nich से Related सही hashtag का use करते है तो आपकी पोस्ट को बहुत ज्यादा Reach मिलेगी साथ ही आप trending hashtag भी लगा सकते है ।

Tip – हमेशा hashtag caption मै ही लिखे comment मै hashtag ना डालें बो ज्यादा कारगर नहीं होते ।

8. Bio – अगर आपके Instagram page या प्रोफ़ाइल पर कोई भी आता है तो वह सबसे पहले आपकी bio देखता है जितनी अच्छी bio होगी उतने ही chance है कि visitors आपको फॉलो करे। Bio मै emoji (☺️) का भी डालें जिससे bio ज्यादा सुंदर और attractive लगती है। 

Tip – आप दूसरे pages की bio देख कर अच्छी सी इंटरैक्टिव बायो डाल सकते है । और Google par search करके भी bio लिख सकते है ।

9. Fake Followers – शायद आपने भी कई Account ऐसे देखे होगा जिन पर followers 10k और उससे ज्यादा होते है लेकिन उनके like बहुत कम, तो हम आपको बता दे की वह fake followers होते है जो कि third party app से बढ जाते है लेकिन जैसे ही Instagram को पता चलता है कि आप फेक followers बढ़ा रहे है तो आपके account को सस्पेंड भी किया जा सकता है । अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहतॆ है तो आपको कभी भी fake followers या like के लिए third party app Ka use नहीं करना चाहिए।

10. Follow Unfollow – बहुत सारे यूजर्स लोगो को फॉलो करते है जिससे उनकी following बहुत बढ़ जाती है हों सकता है कुछ टाइम के लिए फॉलोअर्स बढ़ जाए लेकिन जैसे ही बो सभी को Unfollow करने लगते है तो उनकी भी follower कम होने लगते जिससे Instagram page ki reach को कम कर देता है 

Tip – अगर आप ज्यादा follow, Unfollow करते है तो Instagram को पता चल जाता है कि आप spam कर रहे है जिससे वो आपके account को notice send करता है उसके बाद से आप किसी को भी ना तो follow कर सकते है और न ही unfollow ।

वह आपके account ki reach भी कम कर देता है जिसे आपके फॉलोअर्स भी कम होने लगते है और reach मनियस मै चली जाती है।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here