Instagram से Video और Photo Download कैसे करे (2 तरीके)

Instagram आज के समय में एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इंस्टाग्राम कुछ हद तक फेसबुक की तरह ही है, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके हम इंस्टाग्राम पर फोटोस और वीडियोस को शेयर कर सकते हैं। यदि आप Instagram ऐप का इस्तेमाल करते है, और आप Instagram Se Photo Video Kaise Download Kare के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आए हैं।  

Instagram photo video download

Instagram के ऑफिशियल ऐप और वेबसाइट पर हमें Photo और Video को Download करने का कोई भी ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है, हम Instagram App पर मीडिया फाइल को Save तो कर सकते हैं, परंतु वह हमारे फोन के Gallery में Save नहीं होता है, उसे केवल हम इंस्टाग्राम के ऐप पर ही देख सकते हैं। आप Instagram से वीडियो और फोटो को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

Instagram के ऑफिशियल ऐप के जरिए तो हम फोटो और वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते है, परंतु यदि चाहे तो हम Youtube Video और Photo Download करने के ऐप या फिर वेबसाइट के जरिए हम Instagram के Photo और Videos को Download कर सकते है। तो चलिए Instagram से Video कैसे डाउनलोड करे, Instagram से Photo कैसे Download करें के बारे में जानते हैं। 

Instagram से Video Download कैसे करें

Instagram पर हमें ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसे कि हम अपने Phone के Gallery में डाउनलोड करके रखना चाहते है, यदि आप इंस्टाग्राम के वीडियो को डाउनलोड करके रखना चाहते हैं, और  यदि आपको नहीं पता कि Instagram से Video Download कैसे करें, तब आप नीचे बताया गया तरीके का पालन कर सकते हैं

1. सबसे पहले आप जिस Instagram के Video को Download करना चाहते है, उस Instagram Video के Link को Copy Link ऑप्शन के सहायता से कॉपी कर ले। Link Copy करने के लिए आपको फोटो या विडिओ मे ऊपर कोने मे 3 डॉट मिलेंगे, इन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लिंक Copy करने का ऑप्शन आ जाएगा। 

Instagram Copy Link

2. Instagram Video के Link को Copy कर लेने के बाद, आपको GetinDevice के Instagram Reel Downloader के वेबसाइट पर चले जाना होगा, और Enter URL के ऊपर क्लिक करके Instagram Video के Link को Paste कर देना होगा।

3. Instagram Video के Link को Paste कर देने के बाद आपको, Arrow (–⟩) के Icon के ऊपर क्लिक करना होगा, उसके बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे। 

4. आइकॉन पर क्लिक कर देने के बाद, आप नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको डाउनलोड का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां आपको क्लिक कर देना होगा।

Download के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद Instagram Video डाउनलोड हो जायेगा। आप चाहे तो Youtube Video कैसे डाउनलोड करे को भी इस तरीके के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।  

ऊपर हमने आप सभी को जो तरीके के बारे में बताया है, उसके सहायता से आप Instagram के Video को आपने फोन पर बहुत ही आसानी से Download कर सकते है। यह तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे कि Instagram Video Download Kaise Kare, तो चलिए अब जानते है, कि Instagram से Photo Download कैसे करे।  


Instagram से Photo Download कैसे करें

जैसे Instagram से Video को Download करना बहुत ही आसान है, ठीक वैसे ही इंस्टाग्राम से Photo को Download करना भी बहुत आसान है। यदि आप नहीं जानते कि, Instagram से Photo Download कैसे करे, तब आप नीचे बताया गया प्रोसेस को पालन कर सकते हैं  – 

1. यदि आप Instagram Photo को Download करना चाहते है, तब सबसे पहले Instagram Photo के Link को Copy Link के जरिए Copy कर लेना होगा। 

2. Instagram Photo के लिंक को Copy कर लेने के बाद आपको, Ingramer वेबसाइट को Open कर लेना होगा। Ingramer के वेबसाइट को ओपन कर लेने के बाद, आपको URL में जाकर इंस्टाग्राम फोटो के URL को Paste कर देना होगा। 

instagram photo download

Instagram Photo के URL को Paste कर देने के बाद, आपको Search करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस Search के  ऑप्शन  पर आपको क्लिक करना होगा।

Search के ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेंगे तब इमेज आपके सामने Open हो जाएगा और फिर आपको Download के ऊपर क्लिक करना होगा, उसके बाद Instagram Photo आपके फोन में Download हो जाएगा।  


App के मदद से Instagram Photo व Videos Download कैसे करे

वेबसाइट के जरिए Instagram Se Photo Video Download Kaise Kare के बारे में तो आप जान ही गाय होंगे, परंतु यदि आप वेबसाइट से Instagram Video और Photo को Download नहीं कर पा रहे हैं, तब आप नीचे बताया गया प्रोसेस का पालन करके भी App के जरिए, Instagram से Photo Video को Download कर पाएंगे

1. सर्वप्रथम आपको Instagram Video या फिर Photo के Link को Copy कर लेना होगा।

2. इंस्टाग्राम फोटो या वीडियो के लिंक को Copy करने के बाद Play Store से FastSave ऐप को Download कर लेना होगा। 

3. जब Fast Save ऐप Download हो जाए, तब आपको फोन में Fast Save ऐप को Open कर लेना होगा।FastSave ऐप Open हो जाने के बाद आपको URL के ऑप्शन में जाकर Instagram के Link को Paste कर देना होगा। 

Instagram video download in app

4. इंस्टाग्राम फोटो या वीडियो के लिंक को Paste कर देने के बाद, आपको डाउनलोड का एक Icon देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 

instagram video download process

Download के icon पर क्लिक करने के बाद आपको Fast Download पर क्लिक करना होगा, फिर Instagram Photo या Video आपके Phone में Download हो जाएगा। 


सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने Instagram Se Photo Video Download Kaise Kare  के बारे में विस्तार में बताया है, उम्मीद करते हैं कि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Instagram Video Download कैसे करे और Instagram Photo से Download कैसे करे । 

यदि आपके मन में इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो डाउनलोड कैसे करे? से संबंधित कोई भी सवाल है, तब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके पूछ सकते हैं, और अगर आप सभी को लगे कि आज का यह ब्लॉग पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप हमारे ब्लॉग के और पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator और Editor हूं। मुझे Technology, How To, Paise Kaise Kamaye और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ साथ नए-नए विषय पर विषय पर ज्ञान प्राप्त करना काफी अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here