Instagram स्टोरी को लेकर काफी लोगो का सवाल होता है की क्या इंस्टाग्राम स्टोरी को Download कर सकते है और अगर Download कर सकते है तो कैसे करते है। अगर आप भी Instagram Story Download करना चाहते है तो आज की पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाली है क्योकि आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की इंस्टाग्राम स्टोरी Download या Save कैसे करे।

Instagram, जो आज लगभग हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है क्योकि यह काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है आप भी इसका इस्तेमाल जरूर करते होंगे
जब आप Instagram का Use करते है तो आप Instagram पर बहुत सारे लोगो की Stories भी देखते होंगे जिनमे से कुछ Stories आपको बहुत पसंद आ जाती है और आप उस स्टोरी को Download करने की सोचते है।
लेकिन आप उस स्टोरी को Download नही कर पाते है और वो स्टोरी 24 Hour के बाद Instagram से हट जाती है और आप उस स्टोरी को खो देते है अगर आपके साथ यही प्रॉब्लम होती है, तो आज की ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार होगी अगर आज की पोस्ट को आप एंड तक पढते है तो फिर आप भी आसानी से किसी की भी Instagram स्टोरी को Download कर सकते है।
वैसे तो इंस्टाग्राम के बारे में मुझे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नही है क्योकि बहुत से लोग पहले से ही जानते है की Instagram क्या है। लेकिन कुछ लोगो को अभी भी पता नही है की इंस्टाग्राम क्या है तो उनके लिए सबसे पहले हम शॉर्ट तरीके से जान लेते है की Instagram क्या है।
पेज का इंडेक्स
Instagram स्टोरी Download या Save कैसे कैरे (App से)
Instagram स्टोरी को Download करने में काफी लोगों को प्रॉब्लम होती है क्योकि Instagram पर स्टोरी Download या Save करने का कोई Option नही होता है, Instagram स्टोरी Download करने के लिए हमें Other Apps एंड Website का इस्तेमाल करना होता है।
सबसे पहले हम जान लेते है की Apps की मदद से हम कैसे Instagram स्टोरी Download कर सकते है फिर उसके बाद हम Website की मदद से स्टोरी Download करना सीखेंगे।
Step 1) तो सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Story Saver For Instagram App को Download करना होगा। Story Saver को Download करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
Step 2) जब आप पहली बार App को ओपन करोगे तो ये App अपने कुछ फीचर्स आपको बतायेगा आपको नेक्स्ट पर क्लिक करते जाना है और फिर आपको Login With Instagram पर क्लिक करना है और अपना Username और पासवर्ड डालकर अपने Instagram Account को Login करना है।
Step 3) Instagram Account Login करने के बाद आपके Instagram अकाउंट पर जितने भी लोगों ने अपनी Stories डाली होंगी वो सभी अकाउंट आपको यंहा पर दिखाई देंगे।
Step 4) अब आपको जिसकी भी Instagram स्टोरी Download करनी है उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करना है, प्रोफाइल ओपन होने के बाद जितनी भी स्टोरी उसने Upload की है वो सभी आपको वँहा पर दिखाई देंगी।

Step 5) अब आपको जो भी स्टोरी Download करनी है उस पर क्लिक कीजिये उसके बाद वो स्टोरी ओपन हो जायेगी अब आपको नीचे की ओर Download का Icon दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है फिर ये App आपसे एक Permission मांगेगा आपको उसे Allow कर देना उसके बाद स्टोरी Download होना स्टार्ट हो जायेगी।

इस तरह आप कोई भी इंस्टाग्राम स्टोरी बड़ी ही आसानी से अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते है।
Instagram Story Download या Save कैसे करे (Website से With म्यूजिक)
अगर आपको बिना किसी App को Download किये Instagram स्टोरी Download करना चाहते है तो आप इस तरीके से किसी की भी Instagram स्टोरी Download कर सकते है इसके लिए न ही आपको कोई App Download करना है और न ही उस App पर Instagram ID Login करनी है इस तरीके से आप अपने Computer और Laptop में भी इंस्टाग्राम स्टोरी Download कर सकते है। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप जान सकते है Instagram Video कैसे डाउनलोड करें।
Step 1) इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram पर जाना है और जिसकी भी स्टोरी Download करना है उसकी प्रोफाइल को ओपन करना है और उसका प्रोफाइल URL कॉपी कर लेना है।

Step 2) URL कॉपी करने के बाद आपको क्रोम ब्राउसर् को ओपन करना है और GetinDevice.com
सर्च करना है या फिर आप GetinDevice के Instagram Story Downloader पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर पहुँच सकते है।
Step 3) वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको कॉपी किया हुआ प्रोफाइल लिंक यँहा पर Paste करना है। या फिर आप सिर्फ Username भी यँहा डाल सकते है। और फिर आपको Download बटन पर क्लिक करना है

Step 4) उसके बाद आपको बॉक्स पर क्लिक करके Captcha को भरना होगा।
Step 5) Captcha भरने के बाद उस अकाउंट पर जितनी भी Current Stories डली होंगी वो सभी वँहा पर शो होंगी। और उसके नीचे आपको Save का Option भी मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से स्टोरी को Download कर सकते है।

इस वेबसाइट की मदद से आप Highlights भी Download कर सकते है इसके लिए आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना है नीचे आपको Show Highlights का Option मिल जायेगा जँहा से आप Highlights Download कर सकते है।
Instagram स्टोरी Download करने के लिए सबसे अच्छे Apps
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी Apps मिल जायेगी जिससे आप Instagram स्टोरी Download कर सकते है लेकिन उनमे से कुछ Apps काम नही करती है और एक दम बेकार होती है जिन्हे Download करने से आपका टाइम और डाटा दोनो वेस्ट हो जाता है तो आज हम आपको Instagram स्टोरी Download करने के लिए सबसे अच्छे Apps बतायेंगे।
1) Story Saver, Video Downloader For Instagram
इस App को ETM Video Downloader ग्रुप ने बनाया है इस App को 4.8 की रेटिंग मिली है और 10M+ लोग इस App को Use कर रहे है यह App सिर्फ 7.2MB का है। App को Download करने के लिए यँहा क्लिक करे।
फीचर्स
1 ) इस App से आप IG स्टोरी, Posts, IG प्रोफाइल फोटो और Videos Download कर सकते है।
2) Reels और IGTV Videos भी आप इस App के द्वारा Download कर सकते है।
3) इसमे आप Caption और Hashtags को कॉपी करके पोस्ट को Repost कर सकते है
4) इससे आप Private अकाउंट की Photos और Videos भी Download कर सकते है।
2) Story Saver For Instagram
Story Saver For Instagram को हमने दूसरे नंबर पर रखा है यह App Goatx कंपनी के द्वारा बनाया गया है यह App सिर्फ 12MB का है, गूगल प्ले स्टोर पर इस अप को 4.3 की अच्छी रेटिंग मिली है और 1M+ से ज्यादा लोग इस App को Download कर चुके है। यँहा पर क्लिक इस App को Download कीजिये।
फीचर्स
1) इस App में आप स्टोरी के साथ साथ Photos, Highlights और प्रोफाइल पिक्चर भी Download कर सकते है।
2) इस App के द्वारा आप Instagram Posts भी Download कर सकते है।
3) इस App की मदद से आप किसी भी Apps पर Downloaded Photos एंड Videos शेयर कर सकते है।
4) इसकी मदद से आप पोस्ट का Caption भी कॉपी कर सकते है।
5) इस App की सहायता से आप IGTV Videos और Reels भी Download कर सकते है।
Instagram क्या है
Instagram एक काफी पॉपुलर Social Media Platform है जिस पर लोग अपनी Photos और Videos Share करते है और इसी के साथ इंस्टाग्राम पर आप Chat और वीडियो एंड ऑडियो कॉल भी कर सकते है।
इंस्टाग्राम को सन् 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा बनाया गया था जिसे शुरू में Burbn के नाम से जाना जाता था, फिर बाद में इसका नाम Burbn से बदलकर Instagram कर दिया गया जब Instagram पॉपुलर होने लगा तो फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg ने इंस्टाग्राम को 1 Billion डॉलर में खरीद लिया जिसके बाद Instagram के मालिक Mark Zuckerberg बन गए। Instagram के बारे में और अच्छे से जानने के लिए इंस्टाग्राम के बारे में जानकारी पर क्लिक करे।
सारांस-
तो आज की पोस्ट में हमने सिखा की Instagram स्टोरी Download और Save कैसे करते है, Instagram क्या है और Instagram स्टोरी Download करने वाले सबसे अच्छे App कौन से है।
मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आयी होगी और अब आप भी किसी की भी Instagram स्टोरी को आसानी से Download कर सकते है अगर फिर भी आपको Instagram स्टोरी Download करने मे कोई Problem हो रही है तो आप Comments के जरिये हम से पूछ सकते है।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-
Story download
आप ब्लॉग पोस्ट मे बताए तरीके के अनुसार इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड कर सकते हो।